नगर परिषद व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की चालानी कार्यवाही

मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर परिषद मंडलेश्वर एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर नगर में घूम रहे बगैर मार्क्स के नागरिकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए रुपए 1800 की चलानी रसीद बनाई गई साथ ही मेन बाजारों में व्यापारिक संस्थानों को सख्त चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने व मार्क्स अनिवार्य लगाये ,नहीं लगाने पर रुपए 200 का चालान बनाकर दुकान सील करने को कहा गया। कार्रवाई के दौरान सभी व्यापारियों ने मार्क्स लगा रखे थे एवं स्वयं के द्वारा नियमों का पालन करने को कहा गया है। इंचार्ज सीएमओ श्री संजय कलोसिया जी द्वारा बताया गया है कि निकाय द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन नियमों का पालन कराने हेतु चलानी कार्रवाई की जावेगी कार्रवाई में पटवारी मंशाराम खांडे ,राजस्व प्रभारी कैलाश वर्मा ,सुखदेव डावर ,जावेद खान,भूपेंद्र तोमर,दरोगा कमल चौहान,मनोहर गोहर,सेलू गोहर, एसआई हेड साहब एवं आरक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश