मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॅा उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।


श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्‍द्र कुमार मोटरसायकिल एच.एफ.डिलक्‍स हिरो कम्‍पनी की क्रमांक एमपी 42 एम के 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। उसने मोटर‍सायकिल को कालिका माता चौराहे पर खडी कर सामान खरीदने सब्‍जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नही दिखी। उसने आसपास मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन नही मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपी को फॉर्मल गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम