Posts

वनांचल पिपलझोपा में कलशयात्रा निकाली

Image
  पिपलझोपा अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। यह सनातनी धर्म प्रेमियों की जीत है जो कि बरसों बाद उनका सपना पूरा हुआ है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने से वनांचल ग्राम पिपलझोपा के माली फालिया मे हिन्दू युवा जन जाति संघठन के द्वारा विशाल कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल हुए। छोटी-छोटी बच्चियां सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा चल रही थी।खेड़ापति हनुमान मंदिर माली फल्या से किशन फल्या होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची आरती कर प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति जिला संघठन मंत्री संतोष अवासे जिला उपाध्यक्ष हरदास आवासे भगत जाधव रूपसिंह जाधव जोशी जाधव जरदार आवासे सखाराम आवासे तुकाराम दयाराम कूवरसिंह जाधव आदि सहभागिता रही।

ग्राम सिवई में आज हुई प्रभु श्री राम-लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के विग्रह की स्थापना

Image
अयोध्या के साथ ग्राम सिवई में भी विराजे प्रभु श्रीराम राजपुर। पूरे देश में आज 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने का पर्व मनाया जा रहा है। पूरा देश आज राममय हो गया है।  एक अद्भुत संयोग है कि बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के निकटस्थ ग्राम सिवई में भी नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री राम दरबार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हुई।  सिर्वी समाज के इस ग्राम सिवई में अनेक रामायण प्रेमी सनातन राम भक्तों का संकल्प था कि जिस घड़ी और जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजेेंगे उसी दिन और उसी घड़ी में हमारे ग्राम में भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। आज बहुत दिनों बाद यह शुभ अवसर आया है कि ? अयोध्या के साथ-साथ ग्राम सिवई में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे ग्राम में कलश यात्रा के साथ रामदरबार विग्रह का ग्राम भ्रमण हुआ। प्रत्येक घर पूजन पश्चात स्थापना हुई।इस अवसर पर पूरा ग्राम समाज आज राममय हो गया और सनातन रामभक्त ग्रामीण समुदाय बहुत आनंदमग्न है।

हैंडबॉल में छाया शहर का वेदांत अग्रवाल, राष्ट्रीय स्पर्धा में टीम ने जीता गोल्ड

Image
  खरगोन। शहर के अग्रवाल परिवार के बच्चों ने एक बार फिर खेल विधा में अपना, परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। उद्योगपति आशुतोष अग्रवाल के बेटे वेदांत ने राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा में अपने शानदार खेल के बदौलत टीम को गोल्ड दिलाकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। वेदांत ने राष्ट्रीय स्पर्धा के फायनल मुकाबले में अंतिम गोल दागकर टीम को जीत दिलाई है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले आशुतोष अग्रवाल एवं उनके बडे भाई प्रितेश अग्रवाल की बेटियों ने भी शुटिंग में सटिक निशाना साधकर गोल्ड मेडल जीते है। इस परिवार के बच्चों की खेल प्रतिभा में दिनोंदिन निखार आ रहा है और वे न केवल अपनी स्कूल बल्कि शासकिय स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेकर प्रदेश के बेहतर खिलाड़ी बनकर उभर रहे है।   शासन स्तर पर 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर में आयोजित कि गई। इस स्पर्धा में शहर का वेदांत अग्रवाल भी शामिल हुआ, जिसने हैंडबॉल स्पर्धा में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को गोल्ड दिलाया है। एमराल्ड स्कूल के प्रशिक्षक गोविंद शिंदे ने बताया कि वेदांत कक्षा 10 वीं का छात्र होकर पढ़ाई क...

जन जन के मन में राम रमें, हर प्राण प्राण में सीता है..मनोज रघुवंशी

Image
विहिप द्वारा 15 बस्तियों में श्री हनुमान चालीसा पाठ व कार सेवक सम्मान हुआ संपन्न खरगोन गली गली मंगलगान गूंज रहे है भगवा पतकाओ से पूरा देश सज गया है ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी और रात्रि में कीर्तन यात्रा निकल रही है हर द्वार पर तोरण लगे हे श्रीराम 22  जनवरी को देश के प्रधान नरेंद्र मोदी एवम साधु संतो की उपस्तिथि में अवध में प्रतिष्ठित हो रहे है  राम जन जन के मन में रम गए है अब दुनिया का कोई भी आक्रांता सनातन धर्म की ओर आंख उठाकर देखने का दूसाहस नहीं कर सकता क्योंकि राम राज्य की कल्पना साकार हो गई है उक्त उदगार वरिष्ठ कारसेवक और श्रीराम धर्मशाला के ट्रस्टी मनोज रघुवंशी ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा के पाठ एवम कार सेवकों के सम्मान में व्यक्त किए। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में नगर इकाई द्वारा सांस्कृतिक पुनरुत्थान का संकल्प लेकर 8 जनवरी से 21 जनवरी तक नगर की 15 बस्तियों के शक्ति केंद्रों पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कार सेवकों एवम पुजा...

हवन, सुंदरकांड से हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

Image
  खरगोन। 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजित होंगे। इसी के निर्मित भावसार क्षत्रिय समाज तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को हवन एवं सुंदरकांड से हुई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि भावसार मोहल्ला स्थित भावसार धर्मशाला का जीर्णोद्धार की गई। यहां शनिवार को गायत्री पद्धति से हवन संपन्न हुआ। हवन से पूर्व समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मां गायत्री एवं भगवान श्रीराम का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। हवन में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष अभिषेक भावसार, श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, हिंगलाज माता मंदिर समिति अध्यक्ष रवि भावसार, भावसार मंगल भवन अध्यक्ष गौरव भावसार एवं संचालक मंडल सदस्य प्रीत भावसार अपनी-अपनी के साथ बैठे। वही रात्रि 9 बजे से भव्य सुंदरकांड आयोजित किया गया। इस दौरान जागृति रामायण मंडल के सदस्यों द्वारा सुंदर भजनों पर चौपाइयों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। रविवार को भावसार मंगल भवन में महिला मंडल रात्रि 8 बजे से गरबे का आयोजन करेगी। महिला म...

सीसीआई द्वारा एलआरए कपास की वेरायटी की खरीदी 6720 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी

Image
खरगोन समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि सीसीआई केन्द्र प्रभारी के आवेदन अनुसार 23 जनवरी से भारतीय कपास निगम द्वारा मंडी समिति खरगोन में कपास की खरीदी कपास की गुणवत्ता में कमी आने के कारण कपास की वेरायटी एलआरए की समर्थन मूल्य पर 6720/- रू. पर खरीदी शुरू की जाएगी। मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ने समस्त किसान भाईयो को सूचित किया है कि मंडी समिति खरगोन में भारतीय कपास निगम द्वारा कपास की एलआरए वेरायटी की ख़रीदी समर्थन मूल्य 6720/-रू. प्रति क्विंटल की दर पर शुरू की जायगी।

लायंस क्लब ने कपड़े वितरित किए

Image
  खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड़ के द्वारा नवग्रह मंदिर परिसर में प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, लायन राम जाट डिस्ट्रिक्ट जीएमटी कोऑर्डिनेटर, लॉयन रामकिशोर सैनी ,रीजन चेयरपर्सन लायन विजय अग्रवाल, झोन चेयर पर्सन देवेंद्र सैनी,रतलाम से ज़ोन चेयरपर्सन लायन सौरभ भंडारी, कैबिनेट सदस्य अनिता शुक्ला,लायन संतोष चाणोदिया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सदस्य लायन माणक वडनेरे, के आथित्य में परिसर में रहने वाले बुजुर्ग ,महिलाए,बच्चो को भोजन के पेकेड,कपड़े, साडिया,और गर्म कंबल का वितरण किया गया । क्लब अध्यक्ष विजय मोरे और सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि क्लब का उद्देश्य ही है की निराश्रित,और निर्धन परिवार के लिए कपड़े और भोजन के पेकेड क्लब द्वारा उपलब्ध कराते रहे इस अवसर लायन अर्जुन प्रसाद शुक्ला,अक्षय billore, इदरीस अली,तरुण गुप्ता,लायन सुधीर पांडे, लायन संतोष भावसार, लायन नकुल पटेल उपस्थित थे

अयोध्या के बाद मथुरा और काशी का भी पुनरुद्धार हो.. परसाई

Image
कारसेवकों के साथ विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों की उपस्तिथि में हुआ आयोजन खरगोन भाग्य फलाता है तो निश्चित तौर पर विजयश्री मिल जाती है हम लोगो का भाग्य फला और हमने हजारों वर्षो के आताताइयो के आतंक के प्रतिक को ढहा कर भगवान का पूर्ण रूप से मंदिर बना कर 22 जनवरी को श्रीराम लला को प्रतिष्ठापित करवा रहे हे आज हम भगवान से कामना करते है की भगवान हमारा ऐसा भाग्य बनाए की अयोध्या के बाद मथुरा और काशी का भी पुनरुद्धार हो... उक्त उदगार श्री परशुराम बोर्ड के सदस्य पंडित श्री राजेंद्र परसाई ने विहिप द्वारा आयोजित धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक पुनरूत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई द्वारा श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता माननीय श्री अशोक जी सिंघल को स्मृति में शहर के हृदय स्थल जवाहर नगर के बगीचे को अशोक वाटिका के नाम से विकसित करने के संकल्प के साथ 20जनवरी शनिवार को अभिजीत मूहर्त में 75 फीट ऊंचाई पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई।  इस अवसर प पंडित परसाई जी ने धर्म ध्वजा स्थापना का स...

भावसार समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज से

Image
समाज के कारसेवकों का होगा सम्मान खरगोन। 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजित होंगे। इसी के निर्मित भावसार क्षत्रिय समाज तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए गुरुवार रात्रि में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शनिवार को भावसार मंगल भवन में शाम 4 बजे हवन एवं रात्रि 9 बजे से भव्य सुंदरकांड होगा। रविवार को भावसार मंगल भवन में महिला मंडल रात्रि 8 बजे से गरबे का आयोजन करेगी। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार ने बताया कि समाज की महिलाएं अपने परिवार के साथ गरबे में सहभागिता कर सकती है।  भगवान श्रीराम की होगी महाआरती सोमवार को कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भव्य श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती की जाएगी। श्रीराम द्वारा मंदिर अध्यक्ष रवि धारे ने बताया कि पुजारी सुशील अत्रे द्वारा सोमवार प्रातः भगवान श्रीराम का स्नान व अभिषेक कराकर श...

अभिजीत मुहूर्त में होगी निमाड़ की सबसे बड़ी धर्म ध्वजा की स्थापना

Image
अशोक वाटिका के रूप में विकसित होगा धर्म ध्वजा स्थल खरगोन विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगर के हृदय स्थल जवाहर नगर बगीचे में निमाड़ की सबसे बड़ी धर्मध्वजा की स्थापना 20 जनवरी शनिवार प्रातः 11:30 को श्री परशुराम बोर्ड के सदस्य पंडित राजेन्द्र जी परसाई के कर कमलों से स्थापित की जावेगी। इस हेतु विश्व हिंदू परिषद नगर टोली ने श्री परसाई के निवास पहुंचकर आमंत्रण दिया। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि 70 फीट की ऊंचाई पर विशाल धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में खरगोन नगर के समस्त कार सेवकों एवम शक्ति केंद्रों के पुजारी, आचार्य, सकल हिंदू समाज के इकाई अध्यक्ष, जन प्रतिनिधियों सहित सभी सनातन धर्मावलंबी सादर आमंत्रित है। अशोक वाटिका के रूप में विकसित होगा धर्म ध्वजा स्थल विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि विशाल धर्म ध्वजा स्थल को श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता माननीय श्री अशोक जी सिंघल के नाम से अशोक वाटिका के नाम से विकसित किया जावेगा एवम अशोक वाटिका का संचालन संधारण विहिप द्वारा किया जावेगा। बजरंगीयो ने की कार सेवा धर्म ध्वजा स्थल अशोक वाटिका पर बजरंगियों...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 35 बैलगाड़ी व 918 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 16500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6920 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6820 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। 22 जनवरी को अनाज एवं कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा  आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए 22 जनवरी 2024 को कृषि उपज मंडी खरगोन में अनाज एवं कपास की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी समिति खरगोन के सचिव श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 22 जनवरी को अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण खरगोन में विक्रय के ...