हैंडबॉल में छाया शहर का वेदांत अग्रवाल, राष्ट्रीय स्पर्धा में टीम ने जीता गोल्ड

 

खरगोन। शहर के अग्रवाल परिवार के बच्चों ने एक बार फिर खेल विधा में अपना, परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। उद्योगपति आशुतोष अग्रवाल के बेटे वेदांत ने राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा में अपने शानदार खेल के बदौलत टीम को गोल्ड दिलाकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। वेदांत ने राष्ट्रीय स्पर्धा के फायनल मुकाबले में अंतिम गोल दागकर टीम को जीत दिलाई है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले आशुतोष अग्रवाल एवं उनके बडे भाई प्रितेश अग्रवाल की बेटियों ने भी शुटिंग में सटिक निशाना साधकर गोल्ड मेडल जीते है। इस परिवार के बच्चों की खेल प्रतिभा में दिनोंदिन निखार आ रहा है और वे न केवल अपनी स्कूल बल्कि शासकिय स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेकर प्रदेश के बेहतर खिलाड़ी बनकर उभर रहे है। 

 शासन स्तर पर 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर में आयोजित कि गई। इस स्पर्धा में शहर का वेदांत अग्रवाल भी शामिल हुआ, जिसने हैंडबॉल स्पर्धा में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को गोल्ड दिलाया है। एमराल्ड स्कूल के प्रशिक्षक गोविंद शिंदे ने बताया कि वेदांत कक्षा 10 वीं का छात्र होकर पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। वेदांत का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान राज्य की टीम में चयन हुआ था। वेदांत ने इस राष्ट्रीय स्पर्धा में मप्र शासन की टीम से हिस्सा लिया था। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों की 35 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें पछाड़ते हुए मप्र की टीम ने फायनल मुकाबले में बिहार की टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिलाब अपने नाम किया। टीम को उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया। वेदांत को बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रमाण- पत्र और ट्राफी दी गई। वेदांत के पिता आशुतोष अग्रवाल ने बताया वेदांत 2 साल से हैंडबॉल खेल रहा है, कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है, कई बार अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहा, उसके खेल की सराहना से परिवार बेहद खुश है। टीम के इस बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन सहित वेदांत के दादा कैलाश अग्रवाल, बडे पापा प्रितेश अग्रवाल, पियुष अग्रवाल ने खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।



Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश