जन जन के मन में राम रमें, हर प्राण प्राण में सीता है..मनोज रघुवंशी

विहिप द्वारा 15 बस्तियों में श्री हनुमान चालीसा पाठ व कार सेवक सम्मान हुआ संपन्न

खरगोन गली गली मंगलगान गूंज रहे है भगवा पतकाओ से पूरा देश सज गया है ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी और रात्रि में कीर्तन यात्रा निकल रही है हर द्वार पर तोरण लगे हे श्रीराम 22  जनवरी को देश के प्रधान नरेंद्र मोदी एवम साधु संतो की उपस्तिथि में अवध में प्रतिष्ठित हो रहे है  राम जन जन के मन में रम गए है अब दुनिया का कोई भी आक्रांता सनातन धर्म की ओर आंख उठाकर देखने का दूसाहस नहीं कर सकता क्योंकि राम राज्य की कल्पना साकार हो गई है उक्त उदगार वरिष्ठ कारसेवक और श्रीराम धर्मशाला के ट्रस्टी मनोज रघुवंशी ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा के पाठ एवम कार सेवकों के सम्मान में व्यक्त किए।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में नगर इकाई द्वारा सांस्कृतिक पुनरुत्थान का संकल्प लेकर 8 जनवरी से 21 जनवरी तक नगर की 15 बस्तियों के शक्ति केंद्रों पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कार सेवकों एवम पुजारी आचार्यों का सम्मान के अनुष्ठान का संकल्प लिया गया था जो 21 जनवरी को श्री महामृत्युंज धाम गांधी नगर में श्रीराम कथा के विराम दिवस पर पूर्ण हुआ। श्रीराम कथा के निमित्त व्यास गादी पर विराजित श्री रामदास महाराज श्री के कर कमलों से कार सेवक मनोज रघुवंशी ,शिवराम राठौर, डाक्टर शरद डिंडोरकर और कुंदा बस्ती एवम टैगोर बस्ती के पुजारियों एवम आचार्यो का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठों कार सेवकों ने 1992 की स्मृति सांझा की एवम जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन नगर मंत्री राजू सोनी ने किया और अंत में बस्ती प्रभारी ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, श्री राम कथा के मुख्य मनोरथी जगदीश सोनी, सात दिवस के सात मनोरथी, वार्ड पार्षद भागीरथ बडोले एवम विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम