ग्राम सिवई में आज हुई प्रभु श्री राम-लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के विग्रह की स्थापना

अयोध्या के साथ ग्राम सिवई में भी विराजे प्रभु श्रीराम

राजपुर। पूरे देश में आज 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने का पर्व मनाया जा रहा है। पूरा देश आज राममय हो गया है। 

एक अद्भुत संयोग है कि बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के निकटस्थ ग्राम सिवई में भी नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री राम दरबार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हुई। 


सिर्वी समाज के इस ग्राम सिवई में अनेक रामायण प्रेमी सनातन राम भक्तों का संकल्प था कि जिस घड़ी और जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजेेंगे उसी दिन और उसी घड़ी में हमारे ग्राम में भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। आज बहुत दिनों बाद यह शुभ अवसर आया है कि ? अयोध्या के साथ-साथ ग्राम सिवई में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।

प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे ग्राम में कलश यात्रा के साथ रामदरबार विग्रह का ग्राम भ्रमण हुआ। प्रत्येक घर पूजन पश्चात स्थापना हुई।इस अवसर पर पूरा ग्राम समाज आज राममय हो गया और सनातन रामभक्त ग्रामीण समुदाय बहुत आनंदमग्न है।






Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार