हवन, सुंदरकांड से हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

 

खरगोन। 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजित होंगे। इसी के निर्मित भावसार क्षत्रिय समाज तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को हवन एवं सुंदरकांड से हुई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि भावसार मोहल्ला स्थित भावसार धर्मशाला का जीर्णोद्धार की गई। यहां शनिवार को गायत्री पद्धति से हवन संपन्न हुआ। हवन से पूर्व समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मां गायत्री एवं भगवान श्रीराम का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। हवन में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष अभिषेक भावसार, श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, हिंगलाज माता मंदिर समिति अध्यक्ष रवि भावसार, भावसार मंगल भवन अध्यक्ष गौरव भावसार एवं संचालक मंडल सदस्य प्रीत भावसार अपनी-अपनी के साथ बैठे। वही रात्रि 9 बजे से भव्य सुंदरकांड आयोजित किया गया। इस दौरान जागृति रामायण मंडल के सदस्यों द्वारा सुंदर भजनों पर चौपाइयों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। रविवार को भावसार मंगल भवन में महिला मंडल रात्रि 8 बजे से गरबे का आयोजन करेगी। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार ने बताया कि समाज की महिलाएं अपने परिवार के साथ गरबे में सहभागिता कर सकती है।





Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश