अयोध्या के बाद मथुरा और काशी का भी पुनरुद्धार हो.. परसाई

कारसेवकों के साथ विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों की उपस्तिथि में हुआ आयोजन

खरगोन भाग्य फलाता है तो निश्चित तौर पर विजयश्री मिल जाती है हम लोगो का भाग्य फला और हमने हजारों वर्षो के आताताइयो के आतंक के प्रतिक को ढहा कर भगवान का पूर्ण रूप से मंदिर बना कर 22 जनवरी को श्रीराम लला को प्रतिष्ठापित करवा रहे हे आज हम भगवान से कामना करते है की भगवान हमारा ऐसा भाग्य बनाए की अयोध्या के बाद मथुरा और काशी का भी पुनरुद्धार हो... उक्त उदगार श्री परशुराम बोर्ड के सदस्य पंडित श्री राजेंद्र परसाई ने विहिप द्वारा आयोजित धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक पुनरूत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई द्वारा श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता माननीय श्री अशोक जी सिंघल को स्मृति में शहर के हृदय स्थल जवाहर नगर के बगीचे को अशोक वाटिका के नाम से विकसित करने के संकल्प के साथ 20जनवरी शनिवार को अभिजीत मूहर्त में 75 फीट ऊंचाई पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। 


इस अवसर प पंडित परसाई जी ने धर्म ध्वजा स्थापना का संस्कृत में मंत्रोचार करते हुए सरल भाषा में बताया की ध्वज दंड हम इसलिए फहरा रहे है की इससे हमारे धर्म का रक्षण हो धर्म ध्वजा की जितनी भी आभा मंडल हो वहा विधर्मियो का क्षय हो तथा प्रजा सुखी हो और हमारे सभी दूरभिक्षो का शमन हो तथा हमारे राजाओ को सदा विजय प्राप्त होती रहे इस कामना के साथ धर्म ध्वजा फहराई जा रही है।

परसाई ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है धर्म भी उसका रक्षण करता है इस नगर में किसी भी प्रकार का दुर्भिक्ष नही आए इस नगर की सुख संपति समृद्धि वैभव सदा बना रहे इस कामना के साथ सभी विश्व हिंदू परिषद के योद्धा द्वारा आज धर्म ध्वजा की स्थापना की गई है।

 कार्यक्रम में पधारे सनातन धर्मावलंबीयो का विहिप जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा ने तिलक लगा कर स्वागत किया एवम वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन विभाग मंत्री मनोज वर्मा और जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने किया। आभार व्यक्त नगर मंत्री राजू सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, सभापति चंद्रपाल सिंह तोमर, धीरेंद्र मंडलोई, मेला उपसभापति संतोष वर्मा एवम पार्षदद्वय के साथ ही वरिष्ठ कारसेवक प्रकाश रत्नपारखी, रणजीतसिंह डंडीर एवम अन्य वरिष्ठ कार सेवकों के अलावा सुप्रसिद्ध समाज सेवी इंजी नितिन मालवीय, मनोहर बजाज, योगेश संघवी एवम विश्व हिंदू परिषद के शीतल भदौरिया, अमित अवस्थी, लोकेंद्र सेन, किशोर बाबा, अंतिम गोस्वामी, आशीष पंडित,सचिन गुप्ता, सौरभ धामंडे, नवीन जोशी, दीपक जोशी, रोहित वर्मा,आकाश कोली, पवन हुकुम माली सहित नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


विहिप करेगा मां कुंदा की आरती

विहिप नगर प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष पंडित ने बताया कि श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिवस 22 जनवरी को सायंकाल 7 बजे विश्व हिंदू परिषद कुंदा मईया की आरती करेगा संगठन ने इस दिन सभी सनातन धर्मावलंबी यो से गोधूली बेला में दीप दान का अनुरोध भी किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम