श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति का पुनर्गठन

भड़ोले अध्यक्ष, तिवारी कोषाध्यक्ष और सोलंकी सचिव बनाए गए खरगोन श्री गणेश चतुर्थी के मंगल पावन पर्व पर गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर की समिति का श्री पुनर्गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सीताराम भड़ोले, उपाध्यक्ष नेपालसिह चौहान एवं रूपेश गुप्ता, सचिव अनिल सोलंकी, सह सचिव कुलदीप भाटिया और कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी को बनाया गया। एवं संरक्षक पद पर शंकरलाल गुप्ता एवं पदेन संरक्षक क्षेत्रीय पार्षद भगीरथ बडोले को मनोनीत किया गया एवं परामर्शदात्री समिति में गुलाब सिंह सिसोदिया, भगवान सेन, दीप जोशी आचार्य संजय चंदात्रेय एवं नारायण सोनी को लिया गया। मातृशक्ति प्रतिनिधि रक्षा परसाई, कांची कर्मा, चंदा परसाई को बनाया गया।इसके अलावा ग्यारह कार्यकारणी सदस्य और मंदिर समिति के संचालन संधारण हेतु प्रतिवर्ष ग्यारह सौ रुपए दान करने वाले सभी सदस्यों को समिति का पदेन सदस्य मनोनीत किया गया। नवगठित समिति ने सामाजिक समरसता के साथ सनातन धर्म कार्य पूर्ण समर्पण के साथ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदीप सोनोरे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।