शिवडोला में पंजाब के गतका दल सहित दिल्ली का भांगड़ा व गिद्दा दल देगा प्रस्तुति
शिवडोला काउंट डाउन- पांच दिन शेष
गूंजेगा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, बल्ले.बल्ले भी होगी
खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी भादौ बदी दूजए सोमवारए 11 अगस्त को प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। शिवडोला में मप्र पंजाबी साहित्य अकादमी एवं गुरु सिंघ सभा के तत्वावधान में पंजाब का गतका दल सहित दिल्ली का भांगड़ा व गिद्दा दल प्रस्तुतियां देगा। शिवडोला में भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों के बीच जो बोल सो निहाल, सत श्री अकाल एवं बल्ले.बल्ले की गूंज सुनाई देगी।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया 11 अगस्त को निकलने वाले शिवडोला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवडोला समिति के समक्ष झांकी, अखाड़ों, नृत्य दलए सेवा स्टॉल आदि की प्रविष्ठियां निरंतर प्राप्त हो रही हैं। समिति के सचिव एवं पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के क्षेत्रीय समन्वय संयोजक कमलजीतसिंह गांधी ने बताया अकादमी के निदेशक सरदार इंद्रजीतसिंह खनूजा के नेतृत्व में शिवडोला में प्रस्तुतियां दी जाएगी। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंघजी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने सिंघों को गतका युद्धकला सिखायी थी। गतका दल सहित पंजाब के पारंपरिक नृत्य गिद्दा एवं भांगड़ा कलाकार, सनावद रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने अस्थायी मंच लगाकर प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अविनाश जैसवाल दिल्ली एवं अंतरराष्ट्रीय संत प्रमुख स्वामी डॉ. रामेश्वरानंद हरी पुष्कर (राजस्थान) मुख्य अतिथि रहेंगे। आयोजन में श्री गुरुसिंघ सभा खरगोन का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। इसी कड़ी में नगर के विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा शिवडोले में आने वाले श्रद्धालुओं का आकस्मिक रूप से नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्रविष्ठी दर्ज कराई है। अस्पताल संचालक परसराम चौहान ने बताया डायवर्शन रोड पर गायत्री मंदिर के पास चिकित्सा सेवा मंच लगाया जाएगा। नि:शुल्क चिकित्सा सेवा मंच के माध्यम से रक्तचाप जांच कर प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment