तहसीलदारों ने बंद किया काम, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के बंटवारे पर दर्ज कराई आपत्ति

खरगोन। जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए राजस्व संबंधी सभी कामों को बंद कर दिया है। काम बंद कर सभी राजस्व अधिकारी कलेक्टर कार्यालय परिसर में तंबू तानकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। अफसरों के इस फैसले से जिला मुख्यालय सहित सभी 9 तहसीलों में राजस्व कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन गई है।  

कलेक्टर कार्यालय परिसर में एकजुट होकर धरना दे रहे तहसीलदार मन्ना आड, सुंदरलाल ठाकुर, दिनेश सोनरतिया आदि ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए न्यायिक और गैर.न्यायिक कार्यों के बंटवारे का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर रहे हैं। राजस्व कार्यालयों में नामांतरण, सीमांकन, प्रमाण-पत्र जारी करना, दाखिल विधिक कार्य आदि से अलग रहने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल आपदा प्रबंधन कार्य ही देखे जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान अफसर डिजिटल डोंगल (डीएससी डिजीटल हस्ताक्षर प्रमाण- पत्र) का एकत्रीकरण किया गया था। अफसरों ने इस प्रदर्शन के लिए न तो अवकाश लिया है न ही इसे हड़ताल करार दिया।  

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम