शिवडोला काउंट डाउन - छह दिन शेष गीत-भजनों से दे रहे हैं शिवडोला का निमंत्रण

सिद्धनाथ महादेव का शिवड़ोला आ गया गीत हुआ विमोचित

हरबोला बन कर रहे सिद्धनाथ जी के शिवडोला का बखान

खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 57वां वार्षिक नगर भ्रमण (शिवडोला) भादौ बदी दूज, सोमवार, 11 अगस्त को होगा। लोक गीत व भजन कलाकर अपनी संगीतबद्ध रचनाओं के माध्यम से भगवान सिद्धनाथ महादेवजी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को शिवडोला में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। निमाड़ी हरबोला का स्वांग रचकर सोशल मीडिया पर शिवडोला का बखान किया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा रील्स के माध्यम से शिवडोला की महिमा बताकर शिवडोला के प्रचार-प्रसार में भूमिका निभाई जा रही है।

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति (शिवडोला), श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया चतुर्थ श्रावण सोमवार मंदिर प्रांगण में “सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला आ गया” गीत का विमोचन हुआ। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी ने जबलपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका बेला ठाकुर की कर्णप्रिय वाणी से स्वरांकित, स्थानीय गीतकार अभय कंठालया द्वारा रचित एवं इंजी. अंकुर जोशी द्वारा ध्वनि मुद्रित गीत का विमोचन किया। प्रतिवर्ष समर्पण भाव से श्री सिद्धनाथ महादेव का गुणगान करने वाले स्थानीय गायक शुभम रंघुवंशी, पीयूष कुशवाह, फोटोग्राफर गौरव जोशी का शिवडोला संरक्षक मनोहर भावसार ने भगवा उपर्णा डालकर सम्मान किया। इस अवसर पर मंदिर स्थापनकर्ता मल्लिवाल परिवार के वंशज व समिति उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, सचिव वल्लभ महाजन, रवि धारे, दीप जोशी, श्री तिरुपति बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों सहित पत्रकार एकता कावड यात्रा के सभी शिव भक्त उपस्थित थे।

“हरबोला” ने सुनाई शिवडोला की महिमा

स्थानीय भजन गायक शुभम रघुवंशी व शुभम तारे ने श्री सिद्धनाथ महादेव के शिवडोला 2025 को लेकर “हरबोला” शैली में संगीतमय निमंत्रण गीत गाया है। इसमें “भोले बाबा के भक्तों का मन है हरसाया, खरगोन नगरी को खूब है सजाया, चारों दिशाओं में भगवा लहराया, बाबा सिद्धनाथ का शिवडोला है आया...” पंक्तियों के माध्यम से शिवडोला के प्रत्येक पहलू पर प्रकाश डाला है। तीन मिनट से अधिक समय का यह गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर खूब धूम मचा रहा है। इसका वीडियोग्राफी हिमांशु क्रिएशन के द्वारा की गई है। इसी प्रकार भजन गायक पीयुष कुशवाह ने साथी कलाकार विनीता जोशी के साथ “खरगुण को शिवडोलो आइगो म्हारा भाई, सिद्धनाथ महादेव की सवारी रे आई, खरगुण को उत्सव छे यो बड़ो भारी, आवज एकाम लाखों नर-नारी...” हरबोला गीत के माध्यम से शिवडोला में शिवभक्तों को निमंत्रण दिया है। सोशल मीडिया पर इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है। सोमवार तक करीब 10 लाख लोग इसे देख चुके हैं। श्री कुशवाह के अनुसार मंगलवार शाम “सिद्धनाथ की सजी है बरात...” भजन का विमोचन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम