Posts

Showing posts from August, 2024

खरगोन जिला अस्पताल में नवजात की मौत; परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर गंभीर आरोप, देर रात तक चला हंगामा

Image
खरगोन। जिला अस्पताल में बुधवार रात साढ़े नौ बजे एसएनसीयू में डेढ़ दिन के बच्चे की मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में हंगाम कर दिया, जो देर रात तीन बजे तक चला। इसे रोकने के लिए पुलिस सहित नायब तहसीलदार को हस्तक्षेत करना पड़ा।स्वजनों ने डाक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं देर रात ड्यूटी डॉ. प्रिती साठे से बात को लेकर स्वजन मृत बच्चे काे लेकर एसएनसीयू के बाहर धरने पर बैठ गए। डाक्टर के बात नहीं करने पर सभी रास्ता बंद के लिए अस्पताल के सामने रोड पर एकत्रित हुए। लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद मर्ग कायम करवाया।ड्यूटी डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की।मृतक बच्चे की दादी गायत्री पति महेश निवासी खलघाट ने बताया कि मैरी बहू 23 वर्षीय मनीषा पति अजय महिला वार्ड क्रं.30 में भर्ती हुई थी।मंगलवार दोपहर एक बजे उसे आपरेशन से लड़का हुआ। इसके बाद डाक्टरों ने उसे हमें दे दिया।वहीं वार्ड के डाक्टरों ने एसएनसीयू में बच्चे को भर्ती करने के लिए भेजा। लेकिन वहां की डाक्टरों ने मना कर दिया।बुधवार रात बच्चे की तबियत खराब होने पर जब आठ बजे दाेबारा से एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती करने...

1 सितंबर को ही विहिप की धर्मसभा, भगवा ध्वज स्थापित कर प्रचार रथ किया रवाना

Image
खरगोन। विहिप स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर 1 सितंबर को होने वाली सभा की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। धर्मसभा को सफल बनाने के लिए विहिप और उससे जुड़े संगठन कोई कोर.कसर नहीं छोडऩा चाहते। धर्मसभा में अधिक से अधिक संख्या में सनातन से धर्म से जुड़े महिला-पुरुष, युवक- युवतियों की सहभागिता हो इस उद्देश्य से जिले में प्रचार- प्रसार रथ को रवाना किया। जिलाध्यक्ष नितीन मालवीय ने बताया कि 1 सितंबर को राधाकुंज मांगलिक परिसर में धर्मसभा होगी, इसमें बतौर मुख्य वक्ता साध्वी सरस्वती दीदी अपना व्याख्यान देंगी। आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे रामकृष्ण कालोनी में स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से धर्म ध्वजा स्थापित कर धर्म जागरण रथ को रवाना किया गया, यह रथ नगर में भ्रमण कर आमजन को धर्मसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा। विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी द्वारा संचालित धर्म जागरण रथ के माध्यम से नगर की बस्तीयो में निवासरत सनातन धर्मावलंबीयो को धर्म सभा में के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। धर्म जागरण रथ नगर भ्रमण बिदाई के समय विहिप विभा...

खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश तस्कर पर की गई कार्यवाही; 07 गौवंश जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगावां पर 23 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है, जो नहर के पास ग्राम कुण्डिया मे खड़ी है व जिसका चालक मौके से फरार हो गया है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान नहर के पास ग्राम कुण्डिया के लिए रवाना किया गया, जहां पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम के द्वारा खड़े पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 को चेक करने पर उसमे क्रूरतापूर्वक कुल 07 गौवंश भरे हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर मिली पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 मे से कुल 07 गौवंश मिले जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है । पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 के वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 कीमत लगभग 03 लाख रुपये को जप्त किया गया है ।  जप्तशुदा मशरुका 1. गौवंश संख्या...

खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में युवती ने लगाई छलांग, स्थानीय लोगो ने युवती की बचाई जान

Image
खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में एक युवती को आसपास मौजूद लोगों के द्वारा कूदते हुए देखा गया।  युवती को डूबते हुए लोगों ने जैसे ही देखा तुरंत लोगों ने नदी में कूद युवती की जान बचाई । घायल युवती को मौजूद लोगों के द्वारा खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में युवती को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवती निवासी बुरहानपुर जिले के सुक्ता गांव की है खरगोन की बिस्टान रोड पर बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। नदी में चलांग लगाने का कारण अभी अज्ञात है।

खरगोन में अवैध सट्टा लिखने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन के थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति सोनीपुरा मिर्च मंडी के पास अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम ने देखा कि मुखबिर के बताए अनुसार 01 व्यक्ति एक व्यक्ति अवैध रूप से कम रूपये के बदले ज्यादा रूपये देने का लालच देकर सट्टा लिख रहा था । पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमल पिता मांगीलाल शारदे उम्र 41 साल निवासी ग्राम बीड बुजुर्ग का होना बताया व कमल की तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टा अंक लिखे पर्ची व एक पेन मिला इसके अतिरिक्त कुल 2000/-रूपये मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया व चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । 

बिस्टान झांकी की तैयारी के दौरान करंट लगने से 1 युवक की मौत, 5 घायल

Image
खरगोन जिले के बिस्टान में एक दर्दनाक हादसा हुआ नगर में शनिवार को अर्धनारीश्वर महादेव का शिवडोला निकलने वाला था जिसके लिए झांकी की तैयारी करने में लगे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए। यह लोग बिस्टान के बन्हेर रोड क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के नीचे ट्रैक्टर ट्राली में झांकी की सजावट कर रहे थे। तब हादसा हुआ। इनमें से 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया। मृतक हर्ष पटेल  यहां गंभीर घायल हर्ष पटेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में राहुल पटेल, चिंकू उर्फ राजेश वास्कले, कान्हा सेन, भूपेंद्र मुजाल्दे जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि सूरज पंडित का बिस्टान अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बन्हेर रोड पर गणेश मार्केटिंग के पास सभी लोग ट्रॉली में झांकी तैयार कर रहे थे। इस दौरान ट्रॉली के ऊपर पाइप लगाते समय वह बिजली लाइन की हाई टेंशन लाइन  के संपर्क में आ गया। और यह हादसा हुआ।  घटना की सूचना मिलते ही विधायक केदार डावर घायलों से जिला अस्पताल मिलने पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।उन्होंने तत्काल चिकित्सा उपल्ब्ध करने व शासन स्तर पर सहायता की मांग भी की।

नवीन रथ पर सवार होंगे श्री सिद्धनाथ महादेव; भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में 21 पौराणिक झांकियां, 15 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल, दो बैंड दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार, अखाड़े व वानर दल रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Image
56वां शिवडोला  80 से अधिक स्थानों पर सेवा मंच के माध्यम से शिवभक्तों को होगा भव्य स्वागत शिवडोला में पहली बार मध्यप्रदेश का पुलिस बैंड राजाधिराज सिद्धनाथ महादेव का करेगा अभिवादन खरगोन। राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ बदी दूज, बुधवार 21 अगस्त को शाही ठाठ व श्रद्धा-भक्ति के साथ नवीन सुसज्जित रथ पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देने निकलेंगे। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रातः नौ बजे आरती पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वरजी महादेव श्रंगारित पालकी में विराजित होंगे। तत्पश्चात पहली बार प्रदेश के 18 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा राजाधिराज सिद्धनाथ महादेवजी का अभिवादन किया जाएगा। रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा झांझ-मंजीरे, नगाड़ा, शंखनाद से पालकी यात्रा की अगवानी की जाएगी। पालकी यात्रा 10 बजे भावसार धर्मशाला प्रांगण पहुंचेगी। सिद्धनाथजी महादेव व महाबलेश्वरजी महादेव मुख्य झांकी में विराजित कर अतिथियों खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतला...

खरगोन में 56वां शिवडोला की तैयारियां: शिवडोला मार्ग पर व्यंजनों का महाभोग लगाकर स्टॉल से प्रसादी वितरण होगा

Image
56वां शिवडोला काउंट डाउन- एक दिन शेष शिवडोला मार्ग पर गुलाब जामुन, हलवा, चना फ्राय, आलबूड़ा आदि के लगेंगे सेवा मंच खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव भादौ वदी दूज बुधवार, 21 अगस्त को खरगोन नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शिवडोला मार्ग पर देवाधिदेव महादेव को नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। सेवा मंच के माध्यम से आलूबड़ा, खसखस-बादाम हलवा, मावा रबड़ी, लड्डू, खोपरा पाक, मिर्च भजिया, पोहा, चना फ्राय, नमकीन पूड़ी, चना रोस्ट, भेलपुरी, फलाहारी मिक्चर, शरबत, चाय, ड्राय फ्रुट आदि के सेवा मंच सजेंगे। श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर सार्वजनिक श्रावण मास समिति खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता एवं नगर के सकल हिंदू समाज के सहयोग से निकलने वाले 56वें शिवडोला में सेवा मंच लगाने की होड़ लगी है। सोमवार दोपहर तक सेवाभावी संगठन, संस्था व व्यक्तियों के 70 से अधिक सेवा मंच के नाम आए हैं। सचिव विनित महाजन ने कहा सेवा मंच संचालकों से अनुरोध है कि सेवा मंच मार्ग छोड़कर ही लगाएं। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर प्रसाद वितरण करें। अनुशासन बनाए रखने के लिए अलाउसमेंट कर...

पर्यावरण रक्षार्थ कथा विराम पर हुआ; श्री सिद्धनाथ जी का गुणगान करने वाले कलाकारों का सम्मान

Image
कथा व्यासश्री का मंदिर समिति ने किया अभिनंदन   खरगोन हम सब सनातन धर्मावलंबीयो की अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र नगर अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव जी का शिवालय है और भादो दूज को निकलने वाला शिव डोला हिंदू शक्ति की भक्ति का महाकुंभ है हम सबका भी यह संकल्प होना चाहिए की शिवडोले में हम अपने पास जो सर्वश्रेष्ठ है उसका समर्पण कर परंपरागत श्री सिद्धनाथ महादेव जी की यात्रा को धूमधाम से निकाले ।इस वर्ष 56 वे शिव डोले हेतु अपनी अपनी कला में पारंगत मां सरस्वती के कृपापात्र कलाकारो ने जिस भाव से श्री सिद्धनाथ जी का गुणगान किया है उसके निमित्त में परम पूज्य व्यास गादी से उन्हे साधुवाद देते हुए परमेश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। उक्त विचार पर्यावरण रक्षार्थ कथा विराम दिवस पर आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि शिव उपासना के श्रावण मास में सात दिन के सात संकल्प के साथ श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 10 से 16 अगस्त पर्यावरण रक्षार्थ श्रीमद् भागवतजी में इंजि. नितिन मालवीय और इंजि. अंकुर जोशी के प्रयासों से ये भगवा रंग...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन ने ममता बनर्जी का पुतला जलाया

Image
खरगोन।  कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जिले में ABVP सदस्यों एवं नर्सिंग छात्राएं ने पीजी कॉलेज से एक रैली निकालकर बिस्टान रोड तिराहे पर प्रदर्शन कर नारे बाजी करते हुए ममता बनर्जी का पुतला जलाया, जिससे राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। विघार्थी परिषद की श्रेया सेन ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, और राज्य में महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील की कि ममता सरकार को हटाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। परिषद ने यह भी मांग की कि पीड़ित के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं और ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में अभाविप प्रांत SFD सह सयोजक श्र...

खंडवा-खरगोन-बड़वानी-अलीराजपुर रेल लाइन से, निमाड़ अंचल के विकास की रेल दौड़ेगी - सांसद पटेल; बजट में सवा 6 करोड़ मिले, 250 किलोमीटर में सीधे गुजरात से जुड़ेगा निमाड़

Image
शपथ लेने के 9 दिन बाद ही सांसद गजेंद्र पटेल ने लोकसभा में रेलवे लाईन का मुद्दा उठाया था रेल मंत्रालय द्वारा 2024-25 के रेल बजट का ब्यौरा बुधवार को जारी किया गया। इसमें रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाइनों के बिछाने के लिए नये सर्वेक्षण की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के क्रमांक 102 पर अलीराजपुर से बड़वानी, जुलवानियां, खरगोन से खंडवा तक नया ब्रॉडगेज रेलमार्ग के लिए सर्वे की स्वीकृति दी गई हैं। वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न मदों का आय-व्यय विवरण प्रकाशित किया। इसी में रेलवे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से मांग की जा रही नई रेल लाइनों के लिए सर्वे करवाने की भी लिस्ट जारी की गई है। पूर्व और पश्चिम निमाड़ क्षेत्र के अलीराजपुर से बड़वानी, जुलावनिया, खरगोन, खंडवा तक नया ब्रॉडगेज रेलमार्ग बिछाने के लिए सर्वे करवाने का उल्लेख किया गया हैं। 250 किमी रेलमार्ग के सर्वे के लिए सवा 6 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।  केंद्र सरकार ने आम बजट में शामिल रेल बजट का विस्तृत विवरण बुधवार को जारी किया गया है। इस बजट में रेलवे ने निमाड़ को बड़ी सौगात देते हुए प्रस्तावित खंडवा-अलीराजपुर रे...

छात्रावास अधीक्षक रंधावा को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Image
खरगोन डीआईपी लाइन में सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक 1 खरगोन के अधीक्षक महेन्द्र सिंह रंधावा को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह में पुरे जिले में छात्रावास अधीक्षक के रुप मे उत्कृष्ट कार्य करने पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।     

19 से 21 अगस्त तक खरगोन अनाज मण्डी में नीलामी कार्य रहेगा बंद

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि रक्षाबंधन, भुजरिया पर्व एवं खरगोन नगर में शिवडोला होने से अनाज मण्डी 19 अगस्त से 21 अगस्त तक बंद रहेगी। उन्होंने समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया है कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व, 20 अगस्त को भुजरिया पर्व तथा 21 अगस्त को खरगोन नगर में शिवडोला होने से अनाज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। समस्त किसान बंधु अवकाश के दिनों में अनाज मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज नीलामी के लिए ना लाएं।

खरगोन कलेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया; जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Image
खरगोन। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय खरगोन के डीआरपी लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।     कार्यक्रम में विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, राजेन्द्र राठौर, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र बैरवा, अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गय...

जैतापुर शिवडोले में मोबाईल चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार; 06 मोबाइल जप्त

Image
खरगोन। जैतापुर शिवडोला चल समारोह मे 11 अगस्त को खरगोन सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए थे । चल समारोह के दौरान कुछ श्रद्धालुओ के मोबाईल चोरी होने की घटना हुई थी । जिसमे से एक फरियादी विजय सीटोले ने चौकी पर रिपोर्ट किया की मेरे बेटे का 57,000/- रूपये में एप्पल कंपनी का आईफोन 14 जो कि जैतापुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के शिव डोला चल समारोह में किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड का फायदा उठाकर मेरे बेटे के जेब से उक्त आईफोन मोबाईल को चूरा लिया । उक्त रिपोर्ट पर से अपराध धारा 303 (2) भान्यासं के तहत पंजीबद्ध किया गया था ।शिवडोला चल समारोह मे मोबाईल चुराने वाले की पतारसी हेतु कई जगहों के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये व मुखबिरों को जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई की सनावाद रोड निमाड शो रूम के सामने स्थित भीलट बाबा मंदिर भंडारे मे एक लड़का कई सारे महंगे मोबाईल फोन लेकर कम कीमत पर बेचने के लिए घूम रहा है । उक्त सूचना के आधार निमाड शो रूम के पास से मुखबिर के बताए हुलिये के लड़के को पकडा व तलाशी लेने पर कुल 06 महंगे कंपनी ...

गौ और पर्यावरण की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है... आचार्य संजय चंद्रात्रे

Image
कथा में होगा शिवडोला आया है गीत का विमोचन खरगोन धन दौलत आराम के सभी सुख साधनों को जुटाने के बाद भी व्यक्ति प्राण घातक रोगों से पीड़ित हो रहा है। अशांति, टेंशन, अवसाद जैसे मानसिक रोगों से ग्रस्त होकर गृह क्लेश हत्या आत्महत्या जैसे अपराध जैसी घटनाओं को घटित कर रहा है। प्राण घातक रोगों का स्थाई समाधान और सच्ची मानसिक शांति का उपाय दुनिया के किसी डॉक्टर के पास नहीं है। सच्ची सुख शांति और आरोग्य को प्रदान करने वाली गौमाता ही इस पृथ्वी पर देव स्वरूप सर्वश्रेष्ठ प्राणी के रूप में मौजूद है। गौमाता के स्पर्श मात्र से हमें सकारात्मक ऊर्जा एनर्जी प्राप्त होती है। शास्त्र मतानुसार गोसेवा ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है। अत्यंत पुण्य को प्रदान करके मुक्ति मोक्ष को प्राप्त कराने वाली हैगाय और पर्यावरण की रक्षा में ही समाज की सुरक्षा समाहित है। उक्त उदगार पर्यावरण रक्षार्थ श्री महामृत्युंजय धाम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में व्यास गादी से आचार्य संजय चंद्रात्रे ने व्यक्त किए। पंचम दिवस बाललीला और गोवर्धन पूजा प्रसंग की कथा की आरती मनोरथी जगदीशजी सोनी एवम पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष रणजीत डं...

स्टाम्प और रजिस्ट्री की नई प्रणाली - संपदा 2.0 का प्रशिक्षण संपन्न

Image
  पंजीयन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजना संपदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित है। महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग सम्पदा साफ्टवेयर के नवीन संस्करण सम्पदा 2.0 लागू होना है, इसमें संपदा 2.0 साफ्टवेयर से उप पंजीयक कार्यालय में दस्तावेज का पंजीयन व रजिस्ट्री आदि की जाएगी, जो की पहले की तुलना में ज्यादा आसान होगी। जिले के समस्त सर्विस प्रोवाइडरों एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रविन्द्र गुप्ता द्वारा ई दक्ष केंद्र खरगोन में प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान नवीन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करना, ई स्टाम्प जनरेट करना, डीड ड्राफ्टिंग करना, मैप के द्वारा संपत्ति की पहचान करना, संपत्ति का मूल्यांकन करना, ड्यूटी केल्कूलेशन करना, मोबाइल एप्प से संपत्ति की लाइव फोटो लेना और ऑनलाईन स्लॉट बुक कर टोकन जनरेशन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है.... श्री सिद्धनाथ मंदिर में हुआ भव्य सुंदरकांड का आयोजन

Image
  शिवडोला काउंट डाउन - छह दिन शेष खरगोन। शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा........, सियाराम जयराम जय जय राम........, उज्जैन के राजा कभी कृपा नजरिया....., महारा उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा..... सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है..... जैसे भजनों के साथ श्रीराम रामायण मंडल द्वारा मंगलवार रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह शिवड़ोला समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 56वां नगर भ्रमण भादो बदी दूज 21 अगस्त बुधवार को होगा। इससे पूर्व भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा से नित्य महाआरती का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया। श्रीराम रामायण मित्र मंडल के भजन सिंगर राहुल वर्मा एवं उनके साथी हिमांशु दसौंधी, अभिषेक जोशी, पियूष डुलकर व शिवम डुलकर द्वारा विभिन्न भजनों पर सुंदरकांड की चौपाईयों की प्रस्तुत दी। वही कीबोर्ड प्लेयर पर तरुण पाटीदार, ढोलक पर ...

सोशल मिडिया पर बांग्लादेश घटना की भ्रामक अश्लील जानकारी फैलाने वाले 02 आरोपी पर केस दर्ज, 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को क्षेत्र मे सक्रिय सोशल मीडिया ग्रुप्स व सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं अश्लील विडिओ की खबर फैलाने पर धारा – 67 आई.टी. एक्ट व धारा - 4 स्त्री आशिष्ट रुपण (प्रति.) अधिनियम - 1986 के तहत कार्यवाही की गई है।  13 अगस्त को कोतवाली खरगोन के संज्ञान मे आया कि, खरगोन शहर के व्हाट्सप्प ग्रुप पर एक मोबाईल नंबर धारक बंगलादेश मे हुई घटना के संबध में बिना उस विडिओ की सत्यता जाने एक भ्रामक एवं अश्लील विडिओ को वायरल कर रहा है । उक्त घटना के संज्ञान मे आते ही पुलिस टीम के द्वारा उक्त विडिओ को वायरल करने वाले व्यक्ति के बारे मे जानकारी निकाली गई जिसमे पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त विडिओ को वायरल करने वाला व्यक्ति आशीष पाल है । पुलिस टीम को उक्त जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से आशीष पाल...

कृष्ण जन्मोत्सव में जमकर थिरके भक्तजन; पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य घटक पॉलीथिन है... आचार्यश्री

Image
चतुर्थ दिवस सांसद पटेल ने कथा श्रवण की  खरगोन पर्यावरण को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा योगदान पॉलिथीन का होता है हजारों वर्षों के बाद भी एक पॉलिथीन कभी सड़ता या गलता नही है। यही कारण है कि आज नदी, समुद्र, सड़क और खेत खलिहान प्रदूषित होते जा रहे हैं। इसके बाद भी इसकी खपत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके खिलाफ सरकार की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं आज नितांत आवश्यक हे की जनता को जागरूक करने के लिए इसकी शुरूआत पहले अपने घर से, गली से, मुहल्ले से, अपने कार्यालय से, अपने गांवों से कर हम अपने जीवन शैली में पॉलीथिन के लिए कोई स्थान नहीं रखे उक्त उदगार पर्यावरण रक्षार्थ श्री महामृत्युंजय धाम ने आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन आचार्य श्री संजय चंदात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त किए। कथा के चतुर्थ दिवस श्रीराम एवम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस शुभ दिवस को खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्रसिह पटेल ने आचार्यश्री का भगवा अंगवस्त्र से सम्मान कर कथा श्रवण की एवम भगवा रंग फेम के स्वर में इंजीनियर नितिन मालवीय के सौजन्य स...