1 सितंबर को ही विहिप की धर्मसभा, भगवा ध्वज स्थापित कर प्रचार रथ किया रवाना

खरगोन। विहिप स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर 1 सितंबर को होने वाली सभा की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। धर्मसभा को सफल बनाने के लिए विहिप और उससे जुड़े संगठन कोई कोर.कसर नहीं छोडऩा चाहते। धर्मसभा में अधिक से अधिक संख्या में सनातन से धर्म से जुड़े महिला-पुरुष, युवक- युवतियों की सहभागिता हो इस उद्देश्य से जिले में प्रचार- प्रसार रथ को रवाना किया। जिलाध्यक्ष नितीन मालवीय ने बताया कि 1 सितंबर को राधाकुंज मांगलिक परिसर में धर्मसभा होगी, इसमें बतौर मुख्य वक्ता साध्वी सरस्वती दीदी अपना व्याख्यान देंगी। आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे रामकृष्ण कालोनी में स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से धर्म ध्वजा स्थापित कर धर्म जागरण रथ को रवाना किया गया, यह रथ नगर में भ्रमण कर आमजन को धर्मसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा। विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी द्वारा संचालित धर्म जागरण रथ के माध्यम से नगर की बस्तीयो में निवासरत सनातन धर्मावलंबीयो को धर्म सभा में के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। धर्म जागरण रथ नगर भ्रमण बिदाई के समय विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सहमंत्री शीतल भदौरिया, जिला सह संयोजक अमित अवस्थी, नगर अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, लक्षिता जाधम जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी आकाश कोली ,शिवम राजपूत आकाश डण्डीर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम