खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में युवती ने लगाई छलांग, स्थानीय लोगो ने युवती की बचाई जान

खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में एक युवती को आसपास मौजूद लोगों के द्वारा कूदते हुए देखा गया।  युवती को डूबते हुए लोगों ने जैसे ही देखा तुरंत लोगों ने नदी में कूद युवती की जान बचाई । घायल युवती को मौजूद लोगों के द्वारा खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में युवती को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार युवती निवासी बुरहानपुर जिले के सुक्ता गांव की है खरगोन की बिस्टान रोड पर बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। नदी में चलांग लगाने का कारण अभी अज्ञात है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम