खरगोन में अवैध सट्टा लिखने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन के थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति सोनीपुरा मिर्च मंडी के पास अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम ने देखा कि मुखबिर के बताए अनुसार 01 व्यक्ति एक व्यक्ति अवैध रूप से कम रूपये के बदले ज्यादा रूपये देने का लालच देकर सट्टा लिख रहा था ।


पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमल पिता मांगीलाल शारदे उम्र 41 साल निवासी ग्राम बीड बुजुर्ग का होना बताया व कमल की तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टा अंक लिखे पर्ची व एक पेन मिला इसके अतिरिक्त कुल 2000/-रूपये मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया व चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम