स्टाम्प और रजिस्ट्री की नई प्रणाली - संपदा 2.0 का प्रशिक्षण संपन्न

 

पंजीयन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजना संपदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित है। महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग सम्पदा साफ्टवेयर के नवीन संस्करण सम्पदा 2.0 लागू होना है, इसमें संपदा 2.0 साफ्टवेयर से उप पंजीयक कार्यालय में दस्तावेज का पंजीयन व रजिस्ट्री आदि की जाएगी, जो की पहले की तुलना में ज्यादा आसान होगी।

जिले के समस्त सर्विस प्रोवाइडरों एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रविन्द्र गुप्ता द्वारा ई दक्ष केंद्र खरगोन में प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान नवीन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करना, ई स्टाम्प जनरेट करना, डीड ड्राफ्टिंग करना, मैप के द्वारा संपत्ति की पहचान करना, संपत्ति का मूल्यांकन करना, ड्यूटी केल्कूलेशन करना, मोबाइल एप्प से संपत्ति की लाइव फोटो लेना और ऑनलाईन स्लॉट बुक कर टोकन जनरेशन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम