सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है.... श्री सिद्धनाथ मंदिर में हुआ भव्य सुंदरकांड का आयोजन

 शिवडोला काउंट डाउन - छह दिन शेष

खरगोन। शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा........, सियाराम जयराम जय जय राम........, उज्जैन के राजा कभी कृपा नजरिया....., महारा उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा..... सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है..... जैसे भजनों के साथ श्रीराम रामायण मंडल द्वारा मंगलवार रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह शिवड़ोला समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 56वां नगर भ्रमण भादो बदी दूज 21 अगस्त बुधवार को होगा। इससे पूर्व भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा से नित्य महाआरती का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया। श्रीराम रामायण मित्र मंडल के भजन सिंगर राहुल वर्मा एवं उनके साथी हिमांशु दसौंधी, अभिषेक जोशी, पियूष डुलकर व शिवम डुलकर द्वारा विभिन्न भजनों पर सुंदरकांड की चौपाईयों की प्रस्तुत दी। वही कीबोर्ड प्लेयर पर तरुण पाटीदार, ढोलक पर पीयूष गवले व पेड़ पर विशाल कुशवाह ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिवडोला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम