Posts

Showing posts from March, 2024

हसी मजाक मौज मस्ती व रंगों की बौछार के साथ बाबा ग्रुप ने मनाई रंगपंचमी

Image
भगवानपुरा। ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई रंग पंचमी नगर में एक दूसरे को कलर लगाकर बधाई दी युवाओं ने टोली बनाकर लगाया रंग बस स्टैंड चौराहे पर डि जे लगाकर आदिवासी गीत और होली खेले रघुवीरा जैसे गीतों पर जमकर किया डांस युवाओं की टोली लड़कियों की टोली बच्चों की टोलिया बनाकर प्रेम और सौहार्द से मनाई रंग पंचमी होली से पहले क्षेत्र में मशहूर भगोरिया पर्व मनाया जाता है भगोरिया खत्म होने के बाद शुरू होता है होली पर्व होली पर्व होलिका दहन कर गैर बनाकर फाग मांगते हैं इस दौरान तरह-तरह की आकषिर्त वेश भूषा धारण करके डोल मांदल तासे के साथ फाग मांगा जाता है ये बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है इन दोनों कोई किसी को मना नहीं करता और खुशी खुशी फाग देता है क्योंकि ये बहुत पुरानी परंपरा चल रही है आज के दिन सभी क्षेत्रवासी मिलकर एक दूसरे को कलर लगाकर गले लगाकर नाचते गाते पर्व को बड़े हरसोल्लास के साथ मनाते हैं पर्व क्षेत्र के भगवानपुरा धूलकोट भग्यापुर बाड़ी पीपलझोपा सिरवेल काबरी सुखपुरी जैसे अनेक गांवों में धूमधाम से मनाते हैं ग्राम के राहुल मालवीया रोहित मालवीया राकेश शर्मा नीतू मालवीया अमन भावसार कुलदीप मालवी...

खरगोन पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना थाना मेंनगाँव चौकी जैतापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वाले 02 आरोपीयो के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है । घटना क्र 01- 28 मार्च को चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास पर एक व्यक्ति दो सफेद रंग प्नास्टीक की केनो में अवैध कच्ची शराब कही ले जाने के लिये खड़ा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास रवाना किया गया जहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेश पिता रामू रावल उम्र 38 साल निवासी इंदिरा आवास कालोनी बडगांव का होना बताया । महेश पिता रामू के पास रखी हुई केनो को खोलकर देखने पर दोनों केन मे कच्ची शराब से भारी होना पाई गई । पुलिस टीम के द्वारा महेश पिता रामू से शराब बेचने के संबंधी लाईसेंस का पुछते कोई लाईसेंस नहीं होना बताया ।  पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महेश पिता रामू के...

अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोगावां पर पुलिस टीम द्वारा हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 29 मार्च को थाना गोगावां पर उनि धर्मेन्द्र यादव चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम सिगनुर मे नर्सरी फल्या के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध पिस्टल बना रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी राकेश आर्य एवं थाना गोगांवा निरीक्षक दिनेश सोलंकी के निर्देशन मे थाना गोगावां व चौकी अहिरखेड़ा से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँच कर नर्सरी फालिए के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई । पुलिस टीम के द्वारा वहाँ जा कर देखा तो वहाँ एक व्यक्ति अवैध पिस्टलों का निर्माण कर रहा था । पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया व उसका नाम पता पूछा गया जिसमे उस व्यक्ति ने उसका नाम कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर बताया । कृष्णा की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली जिसका लाइ...

भगवान सिद्धनाथ महादेव के दरबार में गुलाल व फूलों से खेली होली

Image
खरगोन। शहर के अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार को विभिन्न रंगों के गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई। इस दौरान करीब 60 किलों प्राकृतिक गुलाल व 40 किलों फूलों का उपयोग किया। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि होली से पूर्व अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का श्रृंगार कर मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी द्वारा महाआरती की गई। इसके पश्चात होली प्रारंभ हुई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बाबा महाकाल में हुई घटना को देखते हुए होली नंदी हाल में खेली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। सभी श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली का सभी श्रद्धालुओं ने उत्साह से आनंद लिया और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आएं। होली के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी। होली कार्यक्रम में मंदिर समिति एवं श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

नगर पालिका खरगोन ने राजस्व वसूली में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया

Image
संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल व्दारा मध्यप्रदेष की समस्त नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद के लिए समस्त प्रकार के कर संग्रहण जैसे- सम्पत्तिकर, समेकित कर, जलकर, एवं अन्य करों के संग्रहण अंतर्गत एक मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है। यह समिति समस्त नगरीय निकायों व्दारा की जा रही वसूली की समय-समय पर समीक्षा करती है।  वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों को कर संग्रहण हेतु प्रोत्साहन अनुदान स्वीकृत करने के संबंध में गठित मूल्यांकन समिति के द्वारा की गई अनुशंसा पर प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत नगर पालिका परिषद, खरगोन को प्रथम स्थान प्रदान करते हुए 7.30 लाख रुपये का भुगतान स्वीकृत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत नगर पालिका खरगोन में कुल 35855 सम्पत्तियॉं दर्ज होकर राषि रूपये 04 करोड़ 12 लाख 66 हजार 385 रुपये की डिमांड में से 03 करोड़ 92 लाख 03 हजार 65 रुपये की वसूली करते हुए 95 प्रतिशत वसूली की गई है। इस प्रकार प्रदेश की अन्य नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषदों की अपेक्षा सबसे अधिक वसूली कर नगर पालिका खरगोन ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।   मध्यप...

न विधायक न सरकार तब महेश्वर विधानसभा 50 हजार से जीते, अब विधायक और सरकार दोनो इसलिए 1 लाख से जीतेंगे– सांसद पटेल

Image
विधानसभा कार्यालय उद्घाटन, कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में बोल भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी मंडलेश्वर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महेश्वर विधानसभा में भाजपा ने नगर के महेश्वर रोड स्थित निजी मैरिज गार्डन में कार्यालय उद्घाटन एवं कार्यकर्ता होली मिलन समारोह से चुनावी आगाज किया। उक्त आयोजन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, संभागीय संगठन मंत्री राघवेंद्र गौतम मुख्य अतिथि, खरगोन विधायक एवं चुनाव के जिला संयोजक बालकृष्ण पाटीदार, जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित मंचीय सभा में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद गजेंद्र पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की गत लोकसभा चुनाव में जब महेश्वर में न तो भाजपा का विधायक था और न ही प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब महेश्वर विधानसभा के देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने मुझे विधानसभा से 50 हजार से अधिक मतों से विजयी बनाया था। अब महेश्वर में भाजपा से विधायक राजकुमार मेव है और प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है इसलिए इस बार महेश्वर विधानसभा से भाजपा को 1 लाख मतो की बड़त मिलना चाहिए। पटेल ने लोकसभा क्षेत्र मे...

खरगोन में पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

Image
खरगोन। जिले के झिरिन्या तहसील थाना चैनपुर में नदी किनारे नीम के पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले। दोनों भील समाज के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक-युवती ने फांसी का फंदा लगाकर एक साथ सुसाइड किया है। दुपट्टे के एक सिरे से युवक उमेश (22) तो दूसरे सिरे पर आरती (19) ने फंदा बनाया और लटक गए। सामने आया है कि साथ ही कुछ दिन पहले ही युवती की किसी अन्य जगह सगाई हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन दोनों ने आत्महत्या की है।

होलिका दहन के बाद मनाई धुलेंडी, पहली होली वालो को लगाया गुलाल

Image
  मण्डलेश्वर (निप्र)। रंगों का त्यौहार होली नगर में सद्भावपूर्ण तरीके से मनाया गया । नगर के वार्ड 9 में सबसे पुराना होलिका दहन स्थल है जहाँ रात 12 बजे नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने होली का पूजन किया इसके अलावा जूना राम मंदिर वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड नम्बर 10 की होली जलाने की परंपरा काफी पुरानी है इसके अलावा नगर में 10 से 12 स्थानों पर रविवार की रात से ही नगर परिषद द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गई सभी स्थानों पर सुबह चार से पांच बजे के बीच होलिका दहन किया गया। सोमवार की सुबह से ही बच्चो ने रंग पिचकारी चलना शुरू कर दिया जो दोपहर बाद तक चलता रहा युवाओ में होली का जोश 11 बजे बाद शुरू हुआ । नगर के सभी समाजो के लोगो ने एकत्रित होकर पहले होलिका का पूजन किया उसके बाद अपने अपने समाज मे जिन घरों पर कोई गमी हुई है वहाँ पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को रंग गुलाल लगाया । अब ऐसे परिवार जिनके घर किसी का निधन हुआ था होली का रंग डालने के बाद कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते है । नगर के भारूड़ गारी समाज के अध्यक्ष राकेश वर्मा साथ समाजजन द्वारा तीन परिवारों में हुई शोक संतप्त में पहुंचकर रंग गुलाल, ...

खरगोन पुलिस द्वारा देशी पिस्टल लेकर घूमने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

Image
खरगोन /बलकवाड़ा।  आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा चौकी खलटका की अवैध हथियार लेकर घूमने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 22 मार्च को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, चंदन पिता दिनेश चौहान निवासी ग्राम खलटाका हाल मुकाम एशियन कालोनी को पिस्टल लेकर चिचली फाटा ग्राम निमरानी पर घूमते देखा गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे व उसके बताए हुलिये अनुसार एक व्यक्ति क...

श्री महामृत्युंजय धाम में फूल फाग महोत्सव

Image
रात्रि 12 बजे होगा होलिका  दहन खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में होली के पावन पर्व पर फूल फाग महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके निमित्त 24 मार्च रविवार रात्रि 12 बजे होलिका दहन होगा एवम 25 मार्च सोमवार प्रातः 8 बजे महाआरती के आयोजन के साथ  फूल फाग महोत्सव मनाया जावेगा इस अवसर पर ठंडाई के महाभोग की महाप्रसादी का वितरण होगा। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यर्जन का अनुरोध किया है उक्त जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने दी।

बरूड फाटे पर मिला युवक का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Image
खरगोन जिले के टांडाबरुड थाना क्षेत्र के बरुड फाटे पर रोड किनारे अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हुआ। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। सिर व चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने हादसे की आशंका मानकर जांच शुरू की जा रही है। पुलिस के मुताबिक टांडाबरुङ फाटे पर एक 30 साल के अज्ञात युवक की लाश मिली है। पोस्टमॉर्टम के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि  घटना की जानकारी लगते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापामार कार्यवाही जारी

Image
खरगोन, बिस्टान, सेगांव और ऊन में खाद्य पदार्थों के जांच नमूने खरगोन। आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कडी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 22 मार्च को जिले में होली के त्योहार पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जंाच के लिए विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की है।   खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खरगोन, बिस्टान और सेगांव, ऊन के खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए है। इनमें वल्लभा स्वीटस तिलक पथ खरगोन से मावा, मावा कटलस मिठाई एवं केसर कतली का, जोधपुर स्वीटस बिस्टान रोड खरगेान से खजुर, मिठाई, बटर मावा मिठाई, मोतीचुर के लडडू का, लजीज होटल खंडवा रोड बस स्टेण्ड खरगेान से सोयाबीन तेल का, भगवान गुप्ता पिता बाबुलाल बाजार चौक सेंगांव से सेंव का, सुरेन्द्र गुप्ता पिता माणकलाल बाजार चौक सेंगांव से ...

दो व्यक्तियों को 25-25 हजार का बंध पत्र भरने एवं प्रति सप्ताह थाने में हाजरी देने के निर्देश

Image
खरगोन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियों को थाना प्रभारी के समक्ष 25-25 रुपए का बंध पत्र भरवाने एवं प्रति सप्ताह थाने में हाजरी देने के निर्देश दिए हैं।  ग्राम ऊन थाना जिला खरगोन के निवासी योगेश पिता कैलाश जायसवाल को थाना प्रभारी ऊन के समक्ष 25 हजार रुपए का बंध पत्र भरने का आदेश दिया गया है कि वह आगामी 03 माह तक ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा जिससे समाज की शांति भंग हो और आम जनता में भय व्याप्त हो। योगेश पिता कैलाश जायसवाल को 03 माह तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अपनी आमद थाना प्रभारी ऊन के समक्ष देने कहा गया है।   इसी प्रकार ग्राम नान्द्रा थाना मण्डलेश्वर निवासी अमिर ऊर्फ अम्मू पिता गम्मू पिंजारा को थाना प्रभारी मण्डलेश्वर के समक्ष 25 हजार रुपए का बंध पत्र भरने का आदेश दिया गया है कि वह आगामी 03 माह तक ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा जिससे समाज की शांति भंग हो और आम जनता में भय व्याप्त हो। अमिर ऊर्फ अम्मू पिता गम्मू पिंजारा को 03 माह तक सप्ताह के प्रत्येक स...

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Image
चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए आपसी सद्भाव से मनाएं जाएंगे त्योहार खरगोन। आगामी दिनों में जिले में मनाएं जाने वाले होली, गणगौर, गुड फ्रायडे, ईद, रामनवमी एवं अन्य त्योहारों को लेकर 22 मार्च को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जेएस बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह बारिया, एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, अन्य अधिकारीगणन एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।   बैठक में बताया गया कि आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। हम सभी को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना है और इसके दायरे में रहकर ही आगामी दिनों में आने वाले होली, गणगौर, गुड फ्रायडे, ईद, रामनवमी एवं अन्य त्योहार आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाना है। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था के लिए समस्या बनने वाली गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि जिले में अमन एवं शांति बनी रही तथा...

भगवान श्री सिद्धनाथ को लगेगा गुलाल, होगी महाआरती

Image
  खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में 29 मार्च को होली खेली जाएगी। इस दौरान भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाया जाएगा और महाआरती की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 10 बजे मंदिर परिसर में होली का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी द्वारा सर्वप्रथम अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की महाआरती करेंगे। इसके पश्चात होली खेली जाएगी। होली के लिए 60 किलों विभिन्न रंगों के गुलाल एवं 40 किलों फूल रहेंगे। मंदिर समिति एवं श्रृंगार मित्र मंडल न सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक शुरू कर दी गई है । शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 5500 क्विंटल आवक हुई। वही 1600 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2751 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2125 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2240 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 6000 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4850 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5325 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है। 26 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेगी मंडी  कृषि उपज मंडी समिति खरगोन के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया होली, धुलंडी व रंगपंचमी के त्यौहार के कारण 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी में अनाज व कपास की नीलामी बंद रहेगी। किसानों से सऊदी में अपनी उपज मंडी में नहीं लाने का आग्रह किया गया है। समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन के लिए बनाएं गए 12 केन्द्र 26 मार्च से 31 मई तक की जाएगी चने की खरीदी  रबी विपणन वर्ष 2024-...

भगोरिया पर्व मनाकर लौट रहे ग्रामीणो की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत, 18 घायल

Image
खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के धूपा से भगोरिया हॉट से लौट रहे टैक्टर ट्राली के पलटने से दो की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गये। मृतक में एक मासूम बच्ची और महिला शामिल है। भगौरिया लोक पर्व के दौरान हुए हादसे से आदिवासी समाज में शौक छा गया। हादसे में 3 वर्षीय प्रितिमा और 35 वर्षीय रंगलीबाई की दर्दनाक मौत हो गई।करीब 20 लोग घायल हुए है जिसमे आधा दर्जन बच्चे महिला पुरूष शामिल है। सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीना, खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले सहित अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंच गये। भगौरिया पर्व के दौरान हादसे से हडकंप मच गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा धूपा में आयोजित भगोरिया हॉट से ट्रैक्टर ट्राली वापस व अपने गांव रॉयल बेड़ा जा रही थी। इस दौरान धूपा में एक टर्निग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी आदिवासी समाज के लोग भगौरिया पर्व को लेकर रॉयल बेड़ा से धूपा पहुंचे थे।  एसपी धर्मराज मीना ने मीडिया को बताया की चैनपुर थाने के धुपा में भगौरिया से लौट रहे टेक्टर ट्राली पलटने से एक बच्ची और एक महिला दो की मौत ...

लक्ष्मी नारायण कालोनी में महिला ग्रुप द्वारा फाग उत्सव मनाया

Image
  मंडलेश्वर। शहर की लक्ष्मी नारायण कॉलोनी की महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया त्योहारों की परंपरा की निरंतरता बनाए रखते हुए आज लक्ष्मीनारायण कॉलोनी मंडलेश्वर में फाग उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया ।श्री कृष्ण रूप में श्वेता शर्मा श्री राधा श्री रुक्मणी और श्री सत्यभामा के रूप में दीपाली ठाकुर मीना उपाध्याय और वंदना शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए । सभी महिलाएँ गोपियों के रूप मे श्रंगार किए हुए थी ।महिला मंडल के इस प्रयास हेतु सभी महिलाओ द्वारा एक दूसरे को बधाइयां दी गई ।इस आयोजन में संतोष उपाध्याय मुख्य अतिथि एवं मीना उपाध्याय मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित थी। कॉलोनी की प्रमुख वंदना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की स्वागत गीत एवं स्वागत भाषण से फाग उत्सव का शुभारंभ हुआ। महिलाओ द्वारा नाटक का मंचन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि प्रीति बर्वे ने कहा ऐसे ही आप सभी आगे अच्छे अच्छे कार्य करते रहिए। कार्यक्रम के उद्बोधन में कहा की महिला ग्रुप अपनी स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण कर चुका है। यह ग्रुप महिलाओं में सामाजिक समभाव की जागृति लाने का काम कर रहा ह...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक शुरू कर दी गई है । गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 2200 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2270 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 6011 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4825 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5315 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

खरगोन में तीन मंजिला मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया आग पर काबू

Image
खरगोन। शहर के विश्वसखा कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में रात को करीब 8 बजे आग लग गई। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनी के रहवासी इंजीनियर सुनील निगम के घर की दूसरी मंजिल में आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते आग की लपटों ने परी मंजिल को घेर लिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को मौके से हटाया। फायर फाइटारो की मदद से आग पर काबू पाया। तीन मंजिला मकान मे कोई जनहानि नहीं हुई है।

भगोरिया पर्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापामार कार्यवाही

Image
खरगोन। आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कडी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिलें में भंगोरिया पर्व पर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जंाच के लिए विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की है।  खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिपलझोपा और मोहना में भगोरिया पर्व पर 19 मार्च को विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। प्र्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मुकेश भोई पिता सुखलाल पिपलझोपा से मोटी सेंव, हर कंगन एवं रोस्टेट चना दाली का नमूना, सुनील पिता नखला पिपलझोपा से जलेबी एवं सोयाबीन तेल का, अनील पिता जगदीश पिपलझोपा से जलेबी का, रवि राठौड़ पिता बालमुकून्द पिपलझोपा से जलेबी एवं बेसन का, सुनील पिता रमेयाचन्द्र पिपलझोपा से गुड सेंव, चना दाली, रोस्टेट चना एवं हर कं...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
  खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक शुरू कर दी गई है । मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 7000 क्विंटल आवक हुई। वही 2000 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2672 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2340 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 5400 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4800 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5300 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक  शुरू कर दी गई है । सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 8000 क्विंटल आवक हुई। वही 2508 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2626 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2105 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2270 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 5600 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4800 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5325 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

खरगोन में यात्री प्रतीक्षालय के नीचे मिली युवक की लाश

Image
खरगोन जिले के खंडवा खरगोन बडौदा स्टेट हाईवे पर मंगरिया फाटे के समीप यात्री प्रतीक्षालय के नीचे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खरगोन शहर से 5 किलोमीटर दूर घटना घटित हुई मृतक के पास से बाइक बरामद हुई पुलिस मामले में हत्या व एक्सीडेंटल की आशंका जाता रही है। खरगोन शहर के जैतापुर चौकी क्षेत्र की घटना है प्लीज मामले की जांच में जुटी है । घटना की जानकारी लगते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है। मौके से कई सामग्रियों को बरामद किया। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने मामले में बताया कि जैतापुर निवासी कैलाश उम्र 44 वर्ष की लाश मिली है पुलिस मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच कर रहे हैं ।

धर्मध्वजा और श्रीराम लला के पोस्टर न हटाए जाने की मांग; विहिप ने सौपा ज्ञापन

Image
  खरगोन लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की जा रही है इस तारतम्य में विश्व हिंदू परिषद खरगोन ने विभाग मंत्री मनोज वर्मा की अगुवाई में जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय उपाध्याय को कार्यालय मे दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि सनातन धर्म की धर्म ध्वजा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी एवम अन्य देवी देवताओं के पोस्टर बेनर चाहे वो व्यक्तिगत या सार्वजनिक स्थल पर लगे हो वे आचार संहिता के अंतर्गत नही आते है। अतः उन्हें नही हटाया जावे । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव की घोषणा उपरांत खरगोन शहर के गुरुनानक चौराहे पर वर्षो से लगे श्रीराम जी के बोर्ड को प्रशासन द्वारा हटाया गया था फलवरूप सनातन धर्मावलंबी यो की आस्था पर कुठराघात हुआ और हिंदुओ का जनसैलाब प्रशासन की कार्यवाही के खिलाफ सडक पर उतर आया परिणाम स्वरूप प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ और जनता जनार्दन की भावना और श्रद्धा के अनुरूप श्रीराम जी के चित्र को पुनः उस स्थान पर स्थापित किया गया ...

सावधान! जिले में धारा 144 लागू; सोशल मीडिया पर भड़काउ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही

Image
खरगोन जिले में लोकसभा चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अंतर्गत सोशल मीडिया पर भड़काउ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।  इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल प्लेटफार्म, यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाटसअप ग्रुप आदि पर किसी व्यक्ति, संस्था या दल के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी, लोक शांति को भंग करने वाले भड़काउ, आपत्तिजनक, विद्वेषपूर्ण, सामग्री पोस्ट नहीं की जाएगी और न ही किसी प्रकार की अपमानजनक, भ्रामक फोटो, ऐनीमेटेड फिल्म, रील या फोटो वीडियो अपलोड और लाइक, शेयर नहीं किए जाएंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति और एडमिन के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-125 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले में धारा-144 लागू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं ...

हरा भरा वृक्ष जड़ से काटते बचा - जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारी नींद में

Image
मंडलेश्वर। शनिवार सुबह बड़वाह मार्ग पर एक अवैध कॉलोनी में एक विशाल हरे भरे वृक्ष को काट दिया। मीडिया के पहुंचने पर वृक्ष जड़ से महज तीन फीट बच पाया वरना हरा भरा वृक्ष को पूरी तरह जमी दोज हो जाता आखिर प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय से आधा कि मि दूर ही यह अवैध कालोनी है नगर परिषद के जिम्मेदारों ने जानकारी में बताया कि एक आवेदक ने 6 माह पूर्व इस वृक्ष डहलियो को छाटने के लिए अनुमति ली थी। लेकिन आवेदक ने वृक्ष को जड़ से काटने पर आमदा हो गया। प्रदेश भाजपा सरकार हर वर्ष हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं वृक्ष की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। हालांकि वन विभाग स्थानीय प्रशासन ने हरे पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में अगर किसी को हरा पेड़ काटना भी पड़े तो इसके लिए विभागीय अनुमति ली जाती है  नगर सीमा अंतर्गत नगर परिषद अनुमति प्रदान करती वही ग्रामीण में राजस्व विभाग के जिम्मेदार के साथ वन विभाग अनुमति प्रदान करता है  अगर यहां वृक्ष को काटने की अनुमति संबंधित विभाग ने दी तो शायद वह गलत दी गई जानकारों के अन...

आचार संहिता के प्रभावी होते ही पोस्टर, बैनर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

Image
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में संपत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय संपत्ति पर किए गए विरूपण को 24 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर किए गए विरूपण को 48 घंटे के भीतर हटाने के की कार्यवाही करने कहा गया है । निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के किए गए विरूपण को 72 घंटे के भीतर हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय संपत्ति पर किए गए विरूपण को हटाने केलिए ताबड़तोड़ कार्यवाई प्रारंभ कर दी गई है।

पत्रकारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी

Image
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी और जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में बताया गया कि खरगोन लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 18 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगें। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रखी गई है । प्रत्याशियों द्वारा जमा गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी । चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 29 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे तक ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक  शुरू कर दी गई है । शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 2800 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2755 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2001 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2360 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 6600 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4900 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5350 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ,  64 उपार्जन केन्द्रों पर 20 मार्च से होगी खरीदी मप्र प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत खरगोन जिले में कुछ गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर आज 15 मार्च से गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपए की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य पर 2275 रुपए प्रति ...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दो विश्वविद्यालय का किया डिजिटल शुभारंभ, 557 करोड के सिचाई परियोजना दी सौगात

Image
महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में पायलेट ट्रेनिंग कोर्स प्रारंभ होंगे- मुख्यमंत्री डॉ. यादव खरगोन। प्रदेश के चयनित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में पायलेट ट्रेनिंग कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। जिससे प्रदेश के युवाओं का पायलेट बनकर हवाई यातायात में रोजगार के अवसर मिलेंगे। खरगोन एवं गुना में प्रारंभ किए गए विश्वविद्यालय में दो साल की भीतर कृषि सहित सभी तरह के कोर्स प्रारंभ होंगे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय जाने के लिए महाविद्यालय की अपनी बसें चला करेंगी। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब अपनी डिग्री या दस्तावेज लेकर यहां वहां नहीं घुमना पड़ेगा। इसके स्थान पर दस्तावेजों का डिजिटलाईजेशन कर दिया जाएगा और छात्र-छात्राएं अपनी डिजी लॉकर में डिजिटल दस्तावेज रख रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय एवं क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के डिजिटल लांच के अवसर पर यह बातें कही।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी किया...