होलिका दहन के बाद मनाई धुलेंडी, पहली होली वालो को लगाया गुलाल

 

मण्डलेश्वर (निप्र)। रंगों का त्यौहार होली नगर में सद्भावपूर्ण तरीके से मनाया गया । नगर के वार्ड 9 में सबसे पुराना होलिका दहन स्थल है जहाँ रात 12 बजे नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने होली का पूजन किया इसके अलावा जूना राम मंदिर वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड नम्बर 10 की होली जलाने की परंपरा काफी पुरानी है इसके अलावा नगर में 10 से 12 स्थानों पर रविवार की रात से ही नगर परिषद द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गई सभी स्थानों पर सुबह चार से पांच बजे के बीच होलिका दहन किया गया। सोमवार की सुबह से ही बच्चो ने रंग पिचकारी चलना शुरू कर दिया जो दोपहर बाद तक चलता रहा युवाओ में होली का जोश 11 बजे बाद शुरू हुआ । नगर के सभी समाजो के लोगो ने एकत्रित होकर पहले होलिका का पूजन किया उसके बाद अपने अपने समाज मे जिन घरों पर कोई गमी हुई है वहाँ पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को रंग गुलाल लगाया । अब ऐसे परिवार जिनके घर किसी का निधन हुआ था होली का रंग डालने के बाद कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते है । नगर के भारूड़ गारी समाज के अध्यक्ष राकेश वर्मा साथ समाजजन द्वारा तीन परिवारों में हुई शोक संतप्त में पहुंचकर रंग गुलाल, लगाया इस दौरान टंटू सिंह वर्मा,संतोष वर्मा,महेश सेठाना,महेंद्र वर्मा,श्याम मेवाड़े समाजजन शामिल हुए । 

नार्मदीय ब्राम्हण समाज मे चार परिवारों की पहली होली थी समाज अध्यक्ष बालकृष्ण डोंगरे नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे सतीश चन्द मोयदे रत्नदीप मोयदे अनिल भटोरे सहित समाज जनों ने रंग गुलाल लगाया ।राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग पत्रकार दिलीप दसौंधी व अन्य तीन परिवारों के घर रंग डालने पहुंचे इनमें डॉ चारुल तंवर भगवान चौहान जितेंद्र पटेल महेश पटेल शामिल थे। स्थानीय बलाई समाज मे कुल छह परिवारों में पहली होली थी जिन्हें रंग गुलाल लगाने पार्षद कमलेश भार्गव जगन खेड़े शांतिलाल भार्गव राम रतन गाडगे सहित समाज जन पहुंचे । विधायक राजकुमार मेव होलिका पूजन कर कार्यकर्ताओं के साथ रंगा रंग गुलाल के साथ होली मनाई।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश