भगोरिया पर्व मनाकर लौट रहे ग्रामीणो की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत, 18 घायल

खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के धूपा से भगोरिया हॉट से लौट रहे टैक्टर ट्राली के पलटने से दो की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गये। मृतक में एक मासूम बच्ची और महिला शामिल है। भगौरिया लोक पर्व के दौरान हुए हादसे से आदिवासी समाज में शौक छा गया। हादसे में 3 वर्षीय प्रितिमा और 35 वर्षीय रंगलीबाई की दर्दनाक मौत हो गई।करीब 20 लोग घायल हुए है जिसमे आधा दर्जन बच्चे महिला पुरूष शामिल है।


सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीना, खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले सहित अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंच गये। भगौरिया पर्व के दौरान हादसे से हडकंप मच गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा धूपा में आयोजित भगोरिया हॉट से ट्रैक्टर ट्राली वापस व अपने गांव रॉयल बेड़ा जा रही थी। इस दौरान धूपा में एक टर्निग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी आदिवासी समाज के लोग भगौरिया पर्व को लेकर रॉयल बेड़ा से धूपा पहुंचे थे।  एसपी धर्मराज मीना ने मीडिया को बताया की चैनपुर थाने के धुपा में भगौरिया से लौट रहे टेक्टर ट्राली पलटने से एक बच्ची और एक महिला दो की मौत हो गई है। सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है। उपचार किया जा रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश