खरगोन में पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

खरगोन। जिले के झिरिन्या तहसील थाना चैनपुर में नदी किनारे नीम के पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले। दोनों भील समाज के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक-युवती ने फांसी का फंदा लगाकर एक साथ सुसाइड किया है। दुपट्टे के एक सिरे से युवक उमेश (22) तो दूसरे सिरे पर आरती (19) ने फंदा बनाया और लटक गए। सामने आया है कि साथ ही कुछ दिन पहले ही युवती की किसी अन्य जगह सगाई हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन दोनों ने आत्महत्या की है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश