धर्मध्वजा और श्रीराम लला के पोस्टर न हटाए जाने की मांग; विहिप ने सौपा ज्ञापन

 

खरगोन लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की जा रही है इस तारतम्य में विश्व हिंदू परिषद खरगोन ने विभाग मंत्री मनोज वर्मा की अगुवाई में जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय उपाध्याय को कार्यालय मे दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि सनातन धर्म की धर्म ध्वजा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी एवम अन्य देवी देवताओं के पोस्टर बेनर चाहे वो व्यक्तिगत या सार्वजनिक स्थल पर लगे हो वे आचार संहिता के अंतर्गत नही आते है। अतः उन्हें नही हटाया जावे ।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव की घोषणा उपरांत खरगोन शहर के गुरुनानक चौराहे पर वर्षो से लगे श्रीराम जी के बोर्ड को प्रशासन द्वारा हटाया गया था फलवरूप सनातन धर्मावलंबी यो की आस्था पर कुठराघात हुआ और हिंदुओ का जनसैलाब प्रशासन की कार्यवाही के खिलाफ सडक पर उतर आया परिणाम स्वरूप प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ और जनता जनार्दन की भावना और श्रद्धा के अनुरूप श्रीराम जी के चित्र को पुनः उस स्थान पर स्थापित किया गया ।

अतः विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से निवेदन किया की आचार संहिता का हवाला देकर सनातन धर्मावलंबी यो की भावना ओ के साथ कोई खिलवाड़ न हो और धर्म ध्वजा भगवा झंडे एवम श्रीरामलला और अन्य देवी देवताओं के पोस्टर बेनर को यथा स्थान पर ही लगे रहने दिए जावे। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम