खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापामार कार्यवाही जारी

खरगोन, बिस्टान, सेगांव और ऊन में खाद्य पदार्थों के जांच नमूने

खरगोन। आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कडी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 22 मार्च को जिले में होली के त्योहार पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जंाच के लिए विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की है। 

 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खरगोन, बिस्टान और सेगांव, ऊन के खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए है। इनमें वल्लभा स्वीटस तिलक पथ खरगोन से मावा, मावा कटलस मिठाई एवं केसर कतली का, जोधपुर स्वीटस बिस्टान रोड खरगेान से खजुर, मिठाई, बटर मावा मिठाई, मोतीचुर के लडडू का, लजीज होटल खंडवा रोड बस स्टेण्ड खरगेान से सोयाबीन तेल का, भगवान गुप्ता पिता बाबुलाल बाजार चौक सेंगांव से सेंव का, सुरेन्द्र गुप्ता पिता माणकलाल बाजार चौक सेंगांव से धनिया पावडर का, प्रवीण कुशवाह पिता  श्याम बाजार चौक सेंगांव से जीरे का, महाजन टी स्टांल बस स्टेण्ड ऊन से पेडा मिठाई का, अग्रवाल फ्रेश कार्नर, बस स्टेण्ड ऊन से मावा रोल का, विनित पिता अशोक गंगराडे से मोटी सेंव, मिठी सेंव एवं हरकंगन का, अभिषेक पिता शरद कुमार गंगराडे से मिठी सेंव, सेंव एवं हरकंगन का, सुमित पिता बंशतलाल गंगराडे से खाद्य पदार्थ मिठी सेंव, सेंव एवं खजुर का नमूना एकत्र किया गया है।

 प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दूग्ध से बने उत्पाद एवं अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में आरआर सोंलकी एवं एनएस सोंलकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम