Posts

Showing posts from April, 2023

प्लाँग रन प्रतियोगिता में सुखा कचरा एकत्रित कर प्रतिभागियों ने जीते आकर्षक पुरस्कार

Image
शहर के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत स्वच्छ्ता दोनों जरूरी - कलेक्टर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रयास करें कि अगली प्लॉग रन में बहुत कम कचरा निकले खरगोन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रविवार सुबह नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत प्लाँग रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लॉग रन में युवाओं के साथ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सहभागिता करते हुए डीआरपी लाइन से गायत्री मंदिर होकर टैगोर पार्क तक दौड़े। इसके बाद उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत स्वच्छ्ता दोनों जरूरी है। स्वच्छ्ता और स्वास्थ्य दोनों का सीधा संबंध है। हम फिट नहीं है तो काम भी नहीं कर पाएंगे और अच्छे परिणाम भी नहीं दे पाएंगे। हम पैदल नहीं चलकर प्रदूषण भी फैला रहे है। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि घरों से बाहर निकले और हमारे अंदर के पेट्रोल से हमारी बॉडी को एनर्जेटिक बनाये। उन्होंने आगे कहा कि देश में पीएम श्री मोदी ने स्वच्छ्ता के लिए बड़ा अभियान चलाया है और प्रदेश में इंदौर झंडे गाड़ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार प्रयास कर रहे है। इंदौर जैसे खरगोन को...

खरगोन में बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, शव को खींचते हुए ले गया घर

Image
खरगोन। जिले से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पिता के शव को गांव में खींचते हुए अपने घर ले गया। इस खौफनाक मंजर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वहीं ग्रामीणों ने इस का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला महेश्वर तहसील के करही थाना क्षेत्र का है। जहां एक बेटे ने अपने ही बाप के सिर पर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता के शव को गांव में खींचते हुए अपने घर ले गया। घटनाक्रम देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव को खींचते ले जाते वक्त वीडियो बनाया लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि 26 वर्षीय दिनेश चावरे ने अपने ही पिता राजू पिता सुखराम की सिर पर पत्थर मारकर हत्या की है। इसके बाद शव को गांव से खींचते हुए घर ले गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में ज...

लाडली बहना योजना में आवेदन करने का कल अंतिम दिन

Image
खरगोन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है। प्रदेश में योजनातंर्गत  25  मार्च  2023  से लाडली बहना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि  30  अप्रैल रविवार को भी प्रातः  8  बजे से रात्रि  9  बजे तक लाडली बहना पोर्टल पर महिलाएं आवेदन कर सकेगी। इस योजना में पात्र पायी गई महिलाओं को प्रतिमाह प्रदेश सरकार  1-1  हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। योजनानुसार  1  मई को अंतिम सूची जारी होगी।  1  मई से  15  मई तक आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है तथा  16  से  30  मई तक आपत्तियों का निराकरण और पुनः  31  मई को अंतिम सूची जारी होगी  10  जून को बैंक खातों के माध्यम से राशि प्राप्त होगी।   प्रधानमंत्री की मन की बात का 100वां एपिसोड होगा प्रसारित खरगोन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात ...

कलेक्टर ने 8 तहसीलदारों को जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र

Image
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एनपीसीआई, ई-केवायसी, एफआरए तथा एल-लिकिंग आधार अनुसार इग्लिश नाम सुधार व वेब जीआईएस नक्शा पखवाड़ा, डाटा परिमार्जन तथा कृषि संगणना के कार्य लंबित होने पर 8 तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। कार्य में रूचि न रखते हुए लापरवाही बरतने पर कलेक्टर वर्मा ने खरगोन तहसीलदार, बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद, भीकनगांव, झिरन्या तथा भगवानपुरा तहसीलदार को सूचना पत्र जारी किए है। जबकि कलेक्टर वर्मा द्वारा प्रति सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में इन्हीं बिन्दुओं पर निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी कार्य में प्रगति नहीं लाई गई है। कलेक्टर वर्मा ने तहसीलदारों को तीन दिनों में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए। भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित खरगोन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए जिले को वित्तीय वर्ष 2023-24 में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में...

लुटेरी दुल्‍हन की गैंग में शामिल महिला को 3 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया

खरगोन। विक्‍की आर्य ने थाने पर रिपोर्ट की थी मैं ग्राम नयानगर बालसमुद में रहता हूँ व बायोरे कंपनी भीलगांव मे मजदुरी करता हूँ, मेरी शादी नही होने से मेरा दूर का परिचित संतोष पिता महेश नागराज जाति हरिजन निवासी ग्राम निमगुल महीने भर पहले हमारे घर आया और बोला कि तेरी शादी नही हुई है मेरी खुद की साली है तो उससे तेरी शादी करवा देता हूँ। पर संतोष ने बताया कि लङकी की घर की स्थीति अच्छी नही है उसको 1,00,000 /- रुपये देना पङेगा और उसके माँ बाप नही है। मैं ही लङकी का सबकुछ हूँ। पिछले सोमवार दिनांक 03.फरवरी.2020 को संतोष नागराज, राकेश पिता रामलाल भील निवासी करौली थाना महेश्वर , राजू पिता मोहन राणे जाति बलाई निवासी घोपपुरा रहीमपुरा खरगोन व आरती पिता बबलू वर्मा निवासी सेगांव जिला खरगोन की एक लङकी को लेकर तहसील कसरावद शादी कराने के लिये आये। और तहसील कार्यालय कसरावद से शादी की नोटरी कराई। उसी रात्रि करीबन 12.00 बजे मेरे पत्नी आरती जिसको मैं शादी करके लाया था उसने मुझसे कहा की मेरे सिर दर्द है तो मै उसके लिये चाय बनाने चला गया और मेरे नवविवाहिता पत्नी आरती ने घर के बहार जाकर दरवाजे की सांकल लगा दी जि...

खरीफ ऋणों की वसूली के लिए 30 अप्रैल रविवार को भी खुली रहेगी कृषि साख संस्थाएं

Image
  खरगोन । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं द्वारा खरीफ सीजन में वितरित फसल ऋण की ड्यू डेट  30  अप्रैल को रविवार होने से संस्थाओं को खुले रखने के निर्णय लिया गया है। बैंक एमडी राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि खरीफ  2022  सीजन में वितरित फसल ऋण की देय तिथि  30  अप्रैल नियत की गई है। इस ड्यू डेट दिवस पर रविवार होने से कृषक अपने बकाया ऋणों की राशि जमा करा सके इसलिए अवकाश दिवस में संस्थाओं को चालू रखे जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि कृषक अपने ऋणों की राशि जमा कर कर शून्य प्रतिशत ब्याज दर के लाभ से वंचित न हो। उन्हें ब्याज रहित ऋण की सुविधा निरंतर प्राप्त होते रहे। इस संबंध में दोनों जिलों की संस्थाओं को निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने दोनों जिलों के किसानों से कहा कि ड्यू डेट के पूर्व ही अपने फसल ऋणों की राशि जमा कर अपनी खरीफ फसलों के लिए लगने वाले खाद यूरिया ,  डीएपी ,  काम्पलेक्स ,  पोटाश एवं सुपर संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कृषक अपनी आवश्यकता अनुसार भंडारण कर लें ताकि उन्हें पीक...

समलैंगिकता विवाह को विधि मान्यता नहीं दी जावे विहिप

Image
  खरगोन। सम लैंगिक विवाह को न्याय पालिका द्वारा वैद्य घोषित नही किया जावे इस संबंध में संत शक्ति के निर्देश पर  विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्पूर्ण देश में महामहिम के नाम का अनुरोध पत्र दिया जा रहा हे। इसी तारतम्य में खरगोन जिला मुख्यालय पर विहिप द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया। विहिप के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि सम लैंगिक व्यक्तियों को विवाह की मान्यता नही देने की मांग को लेकर 28 अप्रैल शुक्रवार दोपहर तीन बजे सम्पूर्ण मालवा प्रांत में एक साथ महामहिम एवम भारत के मुख्य न्यायाधीश और साथी न्यायाधीश के नाम का अनुरोध पत्र जिला प्रशासन को सौपाने की योजना के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल खरगोन द्वारा विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर श्री बघेल से भेट कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने किया इस अवसर पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक अमित अवस्थी नगर मंत्री राजू सोनी, नगर उपाध्यक्ष किशोर बाबा, नगर संयोजक रोहित भावसार, आकाश चौहान, आशीष पंडित,  बाबा,आकाश कोहली, महेश बड़ोले आदि उपस्थित थे।

खरगोन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 10 दिन अपने खून से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र, प्रदर्शन जारी

Image
खरगोन। जिले में इन दिनों 900 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है पिछले 10 दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। वही क्रमिक भूख हड़ताल के दसवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा वही मामले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल का रुख अपनाना पड़ा है ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों क्या कह रहे है सुनिए 

शुक्रवार से रविवार तक खरगोन अनाज मंडी रहेगी बंद

Image
खरगोन। मौसम खराब होने तथा माल का उठाव नहीं होने से खरगोन अनाज मंडी में 28 अप्रैल शुक्रवार, 29 अप्रैल शनिवार तथा 30 अप्रैल को रविवार होने से मंडी अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि इन तीन दिनों के अवकाश में मंडी व्यापारियों द्वारा अनाज नीलामी के कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। किसानों से आग्रह है कि इन तीन दिनों के अवकाश में मंडी में अनाज नीलामी के लिए नहीं लाए।

खरगोन अनाज मंडी में गुरुवार को नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 5000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 80 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2541, न्यूनतम भाव 1946 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2115 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4856 रहा को न्यूनतम भाव 4654 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4756 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन में पटवारी के चार ठिकानों पर लोकायुक्त टीम का छापा, जेवर, नगदी सहित जमीन के दस्तावेज मिले

Image
खरगोन। जिले के एक पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त ने छापेमारी की है। प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से लगभग 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान की जानकारी मिली है।  इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। छापेमारी में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है।

पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर टांडा बरूड थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखली में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई। जब बाप बेटे के बीच चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामला इतना गरमाया की गुस्साए पिता ने बेटे पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाप बेटे में शराब को लेकर विवाद हुआ था। बरूड़ थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लववंशी ने बताया कि उमरखली में बुधवार को विष्णु पाटिल ने अपने बेटे राजेश पर चाकू से वार कर दिया। दोनों के बीच शराब पीने की बात पर कहासुनी हुई। आक्रोश में आकर विष्णु ने बेटे पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने राजेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित किया। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 6000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 100 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2400, न्यूनतम भाव 2000 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2080 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4800 रहा को न्यूनतम भाव 4400 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4150 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

अवैध 21 पिस्टल के साथ हथियारों बनाने और बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के   थाना गोगांवा व थाना भीकनगांव की अवैध हथियार विक्रेता के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही । थाना गोगावां में 25 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल बैचने के लिये ले जा रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से तथा निशानदेही से 10 नग अवैध पिस्टल एवं अवैध हथियार निर्माण की सामग्री को पुलिस द्वारा जप्त किया गया । आरोपी रोबीनसिंह पिता जगदीश सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नरसरी फालिया सिगनुर थाना गोगांवा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र 182/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । थाना भीकनगांव में 26 अप्रैल को अवैध हथियार की तस्करी के संबंध मे मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सुचना विश्सनीय होने पर कार्यवाही करते म...

मोबाइल से आईपीएल सट्टा लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Image
पुलिस द्वारा नगदी एवं सट्टे में प्रयोग किए मोबाईल एवं अन्य सामग्री की बरामद जप्त मश्रुका नगदी 205000 रूपए, 05 मोबाईल किमत 25 हजार एक कॉपी 20 रूपये सहित कुल 2,30020 रुपये खरगोन/सनावद। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा आईपीएस सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह यादव एवं अति पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद द्वारा राम मंदिर के पास आईपीएल सट्टा करने वाले को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।      थाना सनावद क्षैत्र अंतर्गत 24 अप्रैल की रात्री 9 बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राम मंदिर के पास आईपीएल सट्टा संचालीत कर रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम एवं मय पंचानों के मुखबीर के बताए हुए स्थान गालीब बेग के मकान के सामने राम मंदिर के ओटले पर पहुँचे। जहाँ दो त...

कृषि विभाग की एफआईआर के बाद 5 विभागों ने बनाये प्रकरण कार्यवाही प्रस्तावित

Image
देवलगांव मामले में मंडी, नापतौल, खाद्य सुरक्षा, श्रम और राजस्व विभाग की कार्यवाही प्रचलित खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में 19 अप्रैल बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा की गई छापामार कार्रवाही में 5 विभागों ने विभिन्न अधिनियमों में प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। एसडीएम ओएन सिंह ने बताया कि वैष्णवी फर्टिलाइजर व अन्य मनोज कुमार गुप्ता देवलगांव स्थित गोडाउन एवं दुकानों पर मंडी, खाद्य सुरक्षा, श्रम, नापतौल और राजस्व विभाग ने कार्रवाही की है। कृषि विभाग द्वारा अवैध उर्वरक के मामले में थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। जबकि राजस्व विभाग ने फर्म द्वारा उपयोग की जा रही भूमि खसरा नम्बर 373/1 का डायवर्शन नहीं कराने और खसरा नम्बर 373/3 का आवासीय मद में डायवर्शन कर व्यावसायिक उपयोग करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसमें कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गेंहू के नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजने के अलावा गेंहू का मिथ्याछाप (मिसब्राडिंग) स्तर का प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग कर भंडारण, वितरण एवं विक्रय करने के सम्बंध में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 26 (2) (ii...

जीआरएस और पूर्व सरपंच द्वारा वॉटर पौंड में भ्रष्टाचार की जनसुनवाई में शिकायत, कलेक्टर ने कराई जांच

Image
दो प्रकरणों में हाथों हाथ प्रदान की आर्थिक सहायता गोमती और मोहन की राशि ढूंढेंगे सीईओ और टीएल में बताएंगे खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर तत्काल कसरावद जनपद सीईओ मीना झा से वॉटर पौंड निर्माण कार्य के फोटो मांगे। उनके द्वारा फ़ोटो और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ज्ञात हो जनसुनवाई में खेड़ी बुजुर्ग के रोजगार सहायक और पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्य की राशि आहरण करने की शिकायत शांतिलाल यादव द्वारा की गई। शिकायत में बताया गया कि जीआरएस और पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्य की राशि आहरित की गई और मौके पर कुछ भी नहीं है। सीईओ द्वारा प्रस्तुत फ़ोटो और जांच रिपोर्ट में बताया गया कि खेड़ी बुजुर्ग में वर्ष 2022-23 में 7 लघु तलाई निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए। जिसमें तीन पूर्ण है और चार प्रगतिरत है। भेजे गए फोटों में निर्मित तलाई साफ दिखाई दे रही है। तीन पूर्ण तलाई में भी स्वीकृत राशि से कम व्यय किया गया और प्रगतिरत में अभी राशि का आहरण नहीं हुआ है। शांतिलाल ने पूर्व में भी जनसुनवाई में आवेदन दिया था। जनसुनवाई में हाथों हाथ प्रदान की आर्थिक सहायता कलेक्टर वर्मा ने जनस...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 7000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 200 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2511, न्यूनतम भाव 1976 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2080 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4900 रहा को न्यूनतम भाव 4600 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4750 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

जैतापुर क्षेत्र में रात्रि के समय में मोटर सायकल मे आग लगाने वाले बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव की चौकी जैतापुर पर 23 अप्रैल व 24 अप्रैल की मध्यरात्री मे शराब पिने के लिये रूपये मांगने पर फरियादी के द्वारा रूपये नही देने के कारण आरोपीयो ने रात्री मे फरियादी मोटर सायकल मे आग लगा दी। फरियादी दीपक मिश्रा की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 123/23 धारा 435,327,34 भादवी का आरोपी गोलू व उसका साथी राजु एवं लवकुश निवासी जैतापुर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।    प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के द्वारा प्रकरण के आरोपीयो की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह व चौकी प्रभारी जैतापुर राजेन्द्र कुमार सिरसाठ को निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे प्रकरण के आरोपी प्रवीण उर्फ गोलु पिता हेमा अग्रवाल जाति बनिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम नागझिरी हाल जैतापुर, राजु उर्फ राजाराम पिता नन्दराम निहाले जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी दसनावल थाना ऊन हाल यामाहा शोरूम के सामने जैतापुर व लवकुश उर्फ लोकेश पिता पंढरी अमोदे जा...

पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार आरोपी गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार

Image
खरगोन/बरूड। जिले के थाना बरुड पर 20 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिनखेडा मनावर महेश चौहान की गिट्टी खदान पर एक महिला की लाश पडी है। उक्त सूचना के प्राप्त होते की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची और घटना स्थल का निरीक्षण किया व गिट्टी मशीन मालिक महेश चौहान व मजदुरो से पुछताछ की गई तो मृतिका का नाम सुखलीबाई पति पुनिया मानकर उम्र 35 साल निवासी देवली हाल महेश चौहन की गिट्टी खदान सिनखेडा की रहने वाली पाई गई। मृतिका के चेहरे पर व सिर शरीर पर चोट के निशान थे । उक्त घटना के संबंध मे थाना बरुड पर अप. क्रमांक 102/23 धारा 302 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।   प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरुड निरी. लक्षमणसिह लौवशी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर हत्या के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की...

32 क्विंटल चने चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित किसान का भतीजा ही निकला मुख्य आरोपी

Image
खरगोन/मंडलेश्वर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडलेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम को किसान के गोडाउन से 32 क्विंटल चने चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता ।   घटना का संक्षिप्त विवरण 24अप्रैल को चोली रोड भारत गैस गोडाउन के पीछे फरियादी के खेत में बने गोडाउन से 64 कट्टे चने (32क्ववीटंल) चोरी होने की घटना पर से थाना मंडलेश्वर पर अज्ञात आरोपिगणों के विरुद्ध अपराध क्र. 118/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। किसान के गोडाउन से चने चोरी होने की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन धर्मवीरसिंह जी के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...

खरगोन के बड़वाह वन क्षेत्र के जंगलों में फिर नजर आया टाइगर

Image
खरगोन। जिले के बड़वाह वन क्षेत्र में करीब दस दिनों तक वन विभाग की नजरो से ओझल रहने वाला नर बाघ एक बार फिर बडवाह के जंगलों में दोबारा देखा गया है।इस बार विभाग ने काफी पास से टाईगर को देखा है।साथ ही उसकी फोटो एवं वीडियो भी कैप्चर किए है।जिसमे वह दोपहर की गर्मी के बीच पानी के छोटे से पोखर में सुस्ता रहा है।लेकिन जब वन अधिकारियो ने इन फोटो एवं वीडियो को करीब से देखा तो उन्हें चिंता में डाल दिया है।इस फोटो में टाईगर की पीठ पर एक जख्म नजर आया।इस जख्म की जाँच के लिए डीऍफ़ओ अनुराग तिवारी ने बताया कि हमने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के वेटनरी चिकित्सक सहित पूरी टीम को बड़वाह वन क्षेत्र मे बुलाया टीम वन विभाग के साथ सुबह से ही बाघ की तलाश कर रही है।साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उसके विश्राम स्थल के आसपास कैमरे लगाए जा रहे है।इसके साथ ही ड्रोन द्वारा फिर से बाघ की ट्रेकिंग की जा रही है हालांकि बाघ के पगमार्क,उसके द्वारा मारकर खाए जानवर एवं अन्य कई ऐसे सबूत मिले है जो इस और ईशारा कर रहे है की बाघ को बड़वाह वन क्षेत्र रास आ रहा है। बाघ की पीठ पर जो जख्म का निशान है,वह सामान्य हैं। डीऍफ़ओ तिवार...

बिल्ली के बच्चे को मुंह में लेकर घूम रहा बंदर

Image
बड़वाह(मुकेश खेड़े)। पिछ्ले 3 दिनों एक बंदर न्यायालय परिसर में बिल्ली के बच्चे को अपने मुह में दबाए घूम रहा है! जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई आश्चर्य से देख रहा है कि एक बंदर बिल्ली के बच्चे को शेर की तरह मुंह में दबाकर घूम रहा हैं आपको मादा शेर भी अपने बच्चे को इसी तरह मुह में दबाकर घूमती है! बताया जा रहा है कि य़ह लाल मुंह का नर बंदर है। जानकारी लेने पर यह पता चला है कि यह बिल्ली का बच्चा गोपाल मंदिर नागेश्वर के पास बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से यह एक बिल्ली का बच्चा है, नर बंदर इस बिल्ली के बच्चे को क्या सोच कर के ले करके घूम रहा है, समझना मुश्किल है, और बिल्ली का बच्चा कैसे उससे छूट सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि बंदर आसानी से उसे छोड़ दे ऐसा लगता नहीं और बंदर के पास ऐसी स्थिति में बिल्ली का यह बच्चा कितने दिन तक जीवित रहे यह कहना भी मुश्किल है। वन विभाग के अमले को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस बिल्ली के बच्चे को इस लाल मुंह के बंदर से मुक्त कराने का प्रयास करना चाहिए।

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, चार विभाग करेंगे निगरानी और कार्यवाही

Image
पेयजल निवारण के लिए डिप्टी कलेक्टर को बनाया नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर अधिकारियों द्वारा दर्ज जवाबों को देखेंगे कलेक्टर खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी के मामले में सख्ती दिखाते हुए सम्बंधित विभागों को आंकलन और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि उन्होंने गत बुधवार को झिरन्या कृषि उपज मंडी के केंद्र का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ी के मामले को उजागर करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित थी। अब उन्होंने राजस्व, कृषि, विपणन और सहकारिता विभाग को चना खरीदी के 16 केंद्रों में रकबा और आवक का आंकलन करते हुए गहन समीक्षा करने और गड़बड़ी होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। चना खरीदी को लेकर पृथक से राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया है। कलेक्टर वर्मा ने एसडीएम से कहा कि निगरानी का तरीका बदले और सभी के लिए लेशन बने। एसडीएम गंभीरता से देखें और मूंग उपार्जन की तैयारी अभी से कर लें। कलेक्टर वर्मा ने झिरन्या वाले प्रकरण में कृषि विभाग के आरएईओ की लापरवाही नजर आने पर निलम्बित करने के निर्देश विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान को दिए है। बैठक में जिला...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन। मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 8000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 100 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2468, न्यूनतम भाव 2050 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2120 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4871 रहा को न्यूनतम भाव 4477 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4720 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन शहर के जैतापुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर घर के बाहर खड़ी बाईक में लगाई आग

Image
बदमाशों ने बाइक में लगाई आग खरगोन। शहर के जैतापुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को में आग लगा दी हालांकि बाइक में आग लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है आग की लपटों को उठकर आसपास के रहवासियों ने आग पर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाएगा खरगोन नगर पालिका की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि आग लगने से अफरातफरी की स्थिति देखने को मिली ग्राम वासियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला दो वासियों ने बताया कि आए दिन बदमाशों के द्वारा इस तरह से हरकतें की जा रही है बदमाशों ने पहले तो पथराव किया जिसके खड़ी बाइक में आग लगा दी जिसके बाद वह वासियों में आक्रोश नजर आया रहवासियों ने पुलिस को भी सूचना दी पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर खड़ी रही बता दे घटना खरगोन शहर के मेनगांव थाना क्षेत्र की जैतापुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि आप पुलिस का ख्वाब भी नजर नहीं आ रहा है लगातार इस तरह की वारदातो को अंजाम दे रहे।

मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना नदी के पुल के नीचे मिला नवजात शिशु का शव पुलिस मामले की कर रही जांच

Image
नवजात का मिला शव खरगोन। जिले में फिर एक बार शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई खरगोन शहर के कुंदा नदी पुल के नीचे एक नवजात का शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि पुलिस को मामले की सूचना लगी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी  लेकिन एक बार फिर खरगोन शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई पुल के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिला जिसके बाद सनसनी फैल गई बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई पूरा घटनाक्रम खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत कर बंद करने के लिए मांगे पैसे, सचिव ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Image
खरगोन ।  महेश्वर थाने में मप्र शासन की शिकायत निवारण सेवा सीएम हेल्पलाईन का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाला मगनसिंह नव्याजी जनपद पंचायत बड़वेल का सचिव है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मोबाइल नम्बर  7999177783  धारक ने  5  मार्च  23  को बड़वेल पंचायत की सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया कि पंचायत में वर्ष  2021-22  में वित्त आयोग से  15  लाख रुपये का पुलिया स्वीकृत हुआ।  1  वर्ष हुआ कार्य प्रारम्भ करते हुए और करीब  9  लाख रुपये राशि पूर्व सरपंच द्वारा आज तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया और राशि निकालकर बंदरबाट किया गया। इस शिकायत को बंद कराने तथा शिकायत के सम्बंध में बताने के लिए सचिव द्वारा कॉल किया गया। शिकायतकर्त्ता भूपेंद्र द्वारा  3  हजार रुपये की मांग की गई। सचिव ने शिकायतकर्ता के नम्बर  7999177783  पर  1100  रुपये फोन पे किये गए। फोन पे पर आईडी चांदनी यादव के नाम से रजिस्टर्ड है। सचिव मगनसिंह ने इस सम्बन्ध मे...

भगवान श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज का प्रादेशिक सम्मेलन हुआ

Image
खरगोन। भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज का मांगरुल रोड़ स्थित नैमिषारण्य में विशाल परिचय सम्मलेन, महिला उद्यमी मेला, विप्र मंगल पत्रिका का विमोचन संपन्न हुआ इस दौरान बालीपुर सरकार योगेश गुरु जी ने आपने आशीर्वचन देते हुए कहा की ब्राह्मण समाज एक रहे, संगठित रहे, और अपने धर्म का पालन करते हुए आगे बड़े । इस अवसर पर विधायक और कार्यक्रम संयोजक रवि जोशी ने शहर के राधावल्लभ मार्किट स्थित परशुराम चौराहे पर भगवान परशुरामजी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक लाख ग्यारह हज़ार रुपयों की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में समाज के प्रतिभावान बच्चें-बच्चियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा की उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं खासकर महिला उद्यमियों को उनके उद्योग धंधे स्थापित करने में समाज की ओर से पूरी-पूरी मदद की जाएगी । साथ ही इंदौर में खरगोन समाज द्वारा पढने वाले बच्चें-बच्चियों के लिए हॉस्टल का निर्माण भी किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि हम सब भगवान परशुराम के वंशज हैं और सारे ब्राह्मण एक है । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की सुप्रसिद्ध कथावाचक ममता दीदी पाठक ने अपने संबोधन में क...

तीसरे दिन की स्वास्थ्यकर्मियों का अनशन जारी

Image
खरगोन। जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। पुराना हॉस्पिटल परिसर में कई कर्मचारी भूख हड़ताल में शामिल रहे। वहीं फरजाना पठान सिस्टर ने गुरुवार को धरना स्थल पर ही नमाज अता करने के बाद अपना रोजा खोला। तेज गर्मी के कारण कोई बीमार हुए, किसी को उल्टी के साथ चक्कर आए। डॉक्टर की टीम द्वारा अनशनरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ कर्मियों को परेशानी भी हुई। संघ की जिलाध्यक्ष ममता हिरवे ने बताया हम दिनरात सेवाएं देते हैं। बावजूद हमारे अधिकार नहीं मिल रहे। मांगें पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, कर्मचारियों की हड़ताल से टीकाकरण, वैलनेस सेंटर की ओपीडी, एएनसी व पीएनसी की सेवाएं, सीएम हेल्पलाइन, योजनाओं की रिर्पोटिंग, समीक्षा कार्य आदि प्रभावित हो रहे हैं।

सीएम हेल्पलाईन में लापरवाही करने पर 8 अधिकारियों को नोटिस जारी

Image
खरगोन ।  आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इस सेवा पर शिकायत आने के बाद सम्बंधित विभाग के नीचे से ऊपर तक के अधिकारी नजर रखते हुए। समस्या का निराकरण पर जोर देते है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन की प्रति सप्ताह समीक्षा की जाती हैं। इसमें संबंधित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर जोर दिया जाता है। विभागवार शिकायतांे की समीक्षा के बाद विभागों पर कार्यवाही भी की जाती है। मार्च माह में प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर गत दिवस तहसीलदारों को नोटिस जारी किए गए थे। गुरुवार को कलेक्टर श्री वर्मा ने जनजाति कार्य विभाग ,  शिक्षा विभाग ,  सहकारिता विभाग ,  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,  एमपीआरडीसी ,  पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण ,  जल संसाधन और श्रम विभाग सहित कुल  8  विभागों के प्रमुखों को निम्न वेटेज प्राप्त होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम  1965  के नियम  3  के विपरीत होने पर नोटिस जारी किए है। नोटिस का जवाब ...