खरगोन में बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, शव को खींचते हुए ले गया घर

खरगोन। जिले से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पिता के शव को गांव में खींचते हुए अपने घर ले गया। इस खौफनाक मंजर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वहीं ग्रामीणों ने इस का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला महेश्वर तहसील के करही थाना क्षेत्र का है। जहां एक बेटे ने अपने ही बाप के सिर पर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता के शव को गांव में खींचते हुए अपने घर ले गया। घटनाक्रम देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव को खींचते ले जाते वक्त वीडियो बनाया लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि 26 वर्षीय दिनेश चावरे ने अपने ही पिता राजू पिता सुखराम की सिर पर पत्थर मारकर हत्या की है। इसके बाद शव को गांव से खींचते हुए घर ले गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश