बिल्ली के बच्चे को मुंह में लेकर घूम रहा बंदर

बड़वाह(मुकेश खेड़े)। पिछ्ले 3 दिनों एक बंदर न्यायालय परिसर में बिल्ली के बच्चे को अपने मुह में दबाए घूम रहा है! जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई आश्चर्य से देख रहा है कि एक बंदर बिल्ली के बच्चे को शेर की तरह मुंह में दबाकर घूम रहा हैं आपको मादा शेर भी अपने बच्चे को इसी तरह मुह में दबाकर घूमती है! बताया जा रहा है कि य़ह लाल मुंह का नर बंदर है। जानकारी लेने पर यह पता चला है कि यह बिल्ली का बच्चा गोपाल मंदिर नागेश्वर के पास बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से यह एक बिल्ली का बच्चा है, नर बंदर इस बिल्ली के बच्चे को क्या सोच कर के ले करके घूम रहा है, समझना मुश्किल है, और बिल्ली का बच्चा कैसे उससे छूट सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि बंदर आसानी से उसे छोड़ दे ऐसा लगता नहीं और बंदर के पास ऐसी स्थिति में बिल्ली का यह बच्चा कितने दिन तक जीवित रहे यह कहना भी मुश्किल है। वन विभाग के अमले को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस बिल्ली के बच्चे को इस लाल मुंह के बंदर से मुक्त कराने का प्रयास करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम