तीसरे दिन की स्वास्थ्यकर्मियों का अनशन जारी

खरगोन। जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। पुराना हॉस्पिटल परिसर में कई कर्मचारी भूख हड़ताल में शामिल रहे। वहीं फरजाना पठान सिस्टर ने गुरुवार को धरना स्थल पर ही नमाज अता करने के बाद अपना रोजा खोला। तेज गर्मी के कारण कोई बीमार हुए, किसी को उल्टी के साथ चक्कर आए। डॉक्टर की टीम द्वारा अनशनरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ कर्मियों को परेशानी भी हुई। संघ की जिलाध्यक्ष ममता हिरवे ने बताया हम दिनरात सेवाएं देते हैं। बावजूद हमारे अधिकार नहीं मिल रहे। मांगें पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, कर्मचारियों की हड़ताल से टीकाकरण, वैलनेस सेंटर की ओपीडी, एएनसी व पीएनसी की सेवाएं, सीएम हेल्पलाइन, योजनाओं की रिर्पोटिंग, समीक्षा कार्य आदि प्रभावित हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश