जीआरएस और पूर्व सरपंच द्वारा वॉटर पौंड में भ्रष्टाचार की जनसुनवाई में शिकायत, कलेक्टर ने कराई जांच

दो प्रकरणों में हाथों हाथ प्रदान की आर्थिक सहायता

गोमती और मोहन की राशि ढूंढेंगे सीईओ और टीएल में बताएंगे

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर तत्काल कसरावद जनपद सीईओ मीना झा से वॉटर पौंड निर्माण कार्य के फोटो मांगे। उनके द्वारा फ़ोटो और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ज्ञात हो जनसुनवाई में खेड़ी बुजुर्ग के रोजगार सहायक और पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्य की राशि आहरण करने की शिकायत शांतिलाल यादव द्वारा की गई। शिकायत में बताया गया कि जीआरएस और पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्य की राशि आहरित की गई और मौके पर कुछ भी नहीं है। सीईओ द्वारा प्रस्तुत फ़ोटो और जांच रिपोर्ट में बताया गया कि खेड़ी बुजुर्ग में वर्ष 2022-23 में 7 लघु तलाई निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए। जिसमें तीन पूर्ण है और चार प्रगतिरत है। भेजे गए फोटों में निर्मित तलाई साफ दिखाई दे रही है। तीन पूर्ण तलाई में भी स्वीकृत राशि से कम व्यय किया गया और प्रगतिरत में अभी राशि का आहरण नहीं हुआ है। शांतिलाल ने पूर्व में भी जनसुनवाई में आवेदन दिया था।

जनसुनवाई में हाथों हाथ प्रदान की आर्थिक सहायता

कलेक्टर वर्मा ने जनसुनवाई में हाथों हाथ दो प्रकरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की है। मोतीपुरा की संध्या बाई की आर्थिक स्थिति अत्यंत नाजुक और ऊपर से बीमार भी दिखाई दी। कलेक्टर वर्मा ने तुरंत रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ही हाथों हाथ चेक बनाया गया और 5 हजार रुपये का प्रदान भी किया गया। इनके अलावा मनीष सेन को भी 5 हजार रुपये का चेक जनसुनवाई समाप्त होते ही प्रदान किया गया।

भीकनगांव और कसरावद सीईओ मनरेगा की राशि की जांच करेंगे

कलेक्टर वर्मा ने जनसुनवाई में आये दो प्रकरणों के आधार पर भीकनगांव और कसरावद सीईओ को राशि के भुगतान की जांच कर टीएल में जवाब प्रस्तुत करेंगे। भीकनगांव के मोहन मेहताब ने मनरेगा की राशि किसी अन्य के खाते में भुगतान करने की शिकायत की। जनपद सीईओ से वीसी के माध्यम से जवाब तलब किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के नाम एक जैसे होने के कारण ऐसा हुआ है। वही गोमती बाई मोगांवा की राशि के सम्बंध जांच की जाएगी। दोनों मामलों में कलेक्टर श्री वर्मा ने टीएल में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम