पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर टांडा बरूड थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखली में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई। जब बाप बेटे के बीच चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामला इतना गरमाया की गुस्साए पिता ने बेटे पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाप बेटे में शराब को लेकर विवाद हुआ था। बरूड़ थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लववंशी ने बताया कि उमरखली में बुधवार को विष्णु पाटिल ने अपने बेटे राजेश पर चाकू से वार कर दिया। दोनों के बीच शराब पीने की बात पर कहासुनी हुई। आक्रोश में आकर विष्णु ने बेटे पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने राजेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित किया। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश