Posts

Showing posts from April, 2022

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में रहेगी छूट

Image
खरगोन। खरगोन शहर में आज शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक महिला पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी गई। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार सभी सेवाओ के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस भी खोले जा सकेंगे। वही बसों के आवागमन और कृषि मंडी में आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई। इसके अलावा अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश में यह छूट धारदार हथियार जैसे चाकू-छूरी, हसिया, दराती, फाल्या की दुकानों, धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर लागू नहीं होगी।

भारी मात्रा मे अवैध हथियार बनाने का जखीरा जप्त

Image
  खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आगामी तीज त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव, आगजनी एवं दंगे जैसे हालात दोबारा निर्मित न हो इस हेतु अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन रोहित काशवानी, कमांडेंट 24 बटालियन अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव विजयप्रताप सिहं परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना गोगवां एवं थाना कोतवाली की अवैध शस्त्र विक्रेताओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।  घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28.04.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनुर के कुछ सिकलीकर लोग अवैध हथियार देशी पिस्टल सिगनुर से टेमरनी नदी पुल के नीचे से बेचन...

न्यायालय ने आरोपीगण को न्यायालय उठने तक सजा एवं 500 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

विदिशा। (कुरवाई) श्रीमान् सुधीर सिंह निगवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय के द्वारा आरोपीगण करोडी और शैलू निवासी गा्रम बंडोरा को मारपीट के मामले में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की कारावास एवं 500/- 500/- रू के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती गार्गी झा द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को फरियादी के साथ आरोपीगण ने पुरानी रंजिष को लेकर गाली गलौच करने लगे फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोीपगणों ने फरियादी के साथ लात घूंसों और डण्डों से मारपीट करने लग गये जिससे फरियादी को हाथ व पैर में चोटैं आयी। जिसकी षिकायत फरियादी ने थाना कुरवाई में षिकायत की गई। थाना कुरवाई द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 352/14 उधारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विचारण के दौरान माननीय न्यायालय ने आरोपीगणों को धारा 323 में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500/- 500/-रू के अर्थदंड से दंडित किया। मामले में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सतीष गौतम द्वारा की गई।  न्यायालय ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण केा ...

कुंदन का सिविल जज परीक्षा में चयन, एस टी वर्ग में मिला पांचवा स्थान

Image
खरगोन ।   मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में खरगोन निवासी आदिवासी शिक्षक भैरोसिंह कछवाहै के बेटे कुंदन कछवाहै का चयन हुआ है। उन्हें 442 में से 203 अंक मिले। अनुसूचित जनजाति वर्ग में उन्हें पांचवा स्थान मिला है। कुंदन ने बताया कि वह 2018 से लगातार परीक्षा में शामिल हो रहे थे। चयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से 6 घन्टे पढ़ाई की। कुंदन ने खरगोन में स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंदौर में एलएलबी करके परीक्षा की तैयारी की थी। कुंदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मेहनत को दिया है। कुंदन ने बताया की एक लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन द्रढ़ता पूर्वत उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करना चाहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी। कुंदन की इस सफलता पर परिवारजनों, समाजजनो ओर मित्रो ने हर्ष जताया है।

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में रहेगी छूट

Image
खरगोन। खरगोन शहर में आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी गई। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार सभी सेवाओ के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस भी खोले जा सकेंगे। वही बसों के आवागमन और कृषि मंडी में आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई। इसके अलावा अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश में यह छूट धारदार हथियार जैसे चाकू-छूरी, हसिया, दराती, फाल्या की दुकानों, धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर लागू नहीं होगी।

खनिज विभाग ने रात 1 बजे पोकलेन सहित जेसीबी और ट्रेक्टर पुलिस के हवाले किया

Image
खरगोन। जिले में अवैध खनिज खनन को लेकर गत रात्रि में खनिज विभाग ने अपनी तत्परता से राजस्व विभाग के साथ मिलकर रात 1 बजे तक कार्यवाही को अंजाम दिया। जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिलने पर खनिज निरीक्षक रीना पाठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशों पर मण्डलेश्वर पहुँची। यहां राजस्व विभाग के तहसीलदार व अमले के साथ मिलकर सुलगांव स्थित क्षेत्र में पोकलेन, जेसीबी और ट्रेक्टर पाए गए। इनकी जांच व आवश्यक कार्यवाही की गई। पोकलेन मशीन सहित अन्य वाहन पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द करने के लिए ट्राले की व्यवस्था की गई। खनन क्षेत्र से मशीनों को निकालने में करीब 1 बजे चुके थे। रात में ही ट्राला पोकलेन मशीन सहित जेसीबी और ट्रेक्टर को लेकर मण्डलेश्वर थाने पहुँचा। यहां पुलिस की अभिरक्षा देने तक रात 1 बजे चुके थे।

पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश

खरगोन। 13 अप्रैल 2022 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई थी कि हिन्दुस्तान तौलकाटे के सामने चिरुल के पेड से थोडा आगे एक अज्ञात पुरुष का शव चित अवस्था मंे पडा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात पुरुष के शव उम्र करीबन 35 साल होगी जिसके बाये कान पर बायी आँख पर तथा नाक पर दाहिने तरफ कपाल पर चोटे है एवं पूरा चेहरा खून से लतपथ है। शव के पास मे एक पत्थर पडा है, जिस पर खून लगा है प्रथमदृष्टीय ऐसा प्रतित होता है कि किसी ने व्यक्ति को पत्थर से चोटे पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी है। सूचना पर अपराध क्रमांक 205/22 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रोहित केशवानी, कमांडेंट 24 बटालियन श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बेड़िया श्री प्रकाश वासकले के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर हत्या के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुला...

धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही

15 मई तक लागू रहेगी धारा-144 खरगोन। जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा छोटी-छोटी घटनाओं पर तनाव की स्थिति निर्मित होने से कानून व्यवस्था बाधित होती है। इसी के मद्देनजर अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने जिले राजस्व सीमाओं में धार्मिक त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर विभिन्न संगठनों के आयोजकों द्वारा बिना अनुमति के मार्गों पर रैली, अखाड़ें, जुलूस, रात्रि जागरण, तकरीर शोभायात्रा, धरना प्रदर्शन करना 15 मई तक प्रतिबंधित किया है। साथ ही धार्मिक आयोजनों जुलूस एवं झांकी के अवसरों पर डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाने से साम्प्रदायिक और धार्मिक उन्माद फैलाना भी प्रतिबंधित किया है। अपर कलेक्टर श्री मुजाल्दा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की राजस्व सीमाओं में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि यूजर द्वारा कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट न करें जिससे धार्मिक भावना भड़के एवं किसी सम्प्रदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचे ऐसे पोस्ट करना एवं आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी करना वर्जित होगा। वहीं व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन तथा ग्रुप से जुड़े यूजर धार्मिक भावना तथा भड़काने वाले पोस्ट को...

एसपी को गोली मारने वाला पुलिस हिरासत में

Image
खरगोन। मध्य-प्रदेश के खरगोन में एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर फायर करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता। पुलिस ने फायर करने वाले संजय नगर मुबा गली निवासी मोहसिन उर्फ वसीम पिता जानू खरगोन को किया गिरफ्तार। खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की हिंसा में शामिल उपद्रवियों को नियंत्रित करने पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर वसीम ने फायर किया था। खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर फायर करने वाले आरोपी को पकड़ने का खुलासा डीआईजी तिलक सिंह ने कंट्रोल रूम में किया है। डीआईजी ने बताया मोहसीन और वसीम ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पैर पर गोली मारी थी ऐड कर लिया गया है एसपी को पैर पर गोली लगी थी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी। हमारी टीम ने सूचना संकलन कर पकड़ा है। आरोपी पर पूर्व से चार प्रकरण दर्ज है। मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। किसके संरक्षण में था ये भी पता करेंगे उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है एसपी के प्रधान...

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी सभी सेवाएं

Image
खरगोन। खरगोन शहर में शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सेवाओं के लिए बिना वाहन के महिला-पुरुष दोनों को छूट दी जाएगी। इस सम्बंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार स्थानीय कृषि मंडी, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर यह छूट लागू नही होगी।

बड़वाह लायंस क्लब ने दंगा पीडि़तों को दिया राशन

Image
खरगोन। रामनवमी पर हिंसा के शिकार हुए लोगों की प्रशासन के साथ सामाजिक स्तर पर मदद की जा रही है। उल्लेखनीय है कि संजय नगर, भाटवाडी मोहल्ला, काजीपुरा, आनंद नगर क्षेत्र में कई मकानों  में तोडफ़ोड़ के साथ आगजनी की वारदात वहां के रहवासियों के साथ की गई थी ज्यादातर संजय नगर में मकान जलाए गए। शनिवार को लायंस क्लब नर्मदा बडवाह के सदस्य शहर पहुंचे। क्लब के डॉ. जेपी चौहान, राकेश साहू, राकेश मिश्रा,  डां नर्मदा शंकर वर्मा, भीकनगांव के जैन वकील आदि ने संजय नगर क्षेत्र में दंगा प्रभावित परिवारों को राशन एवं गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया।

डंडे एवं करतना से मारने वाले आरोपीगणों को 01-01 सश्रम कारावास एवं कुल 5000 रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा। (गंजबासौदा ) माननीय न्यायालय श्रीमती सीमा धाकड़ जेएमएफसी गंजबासौदा द्वारा आरोपीगण मनोज एवं आलोक को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 5000 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बासौदा गोविंद दास आर्य द्वारा की गई।  अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी ने बताया कि दिनांक 22.05.2013 को फरियादी तुलसीराम ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि उक्त दिनांक को रात्रि में 10ः00 बजे उसके घर के पास खेत में सो रहा था, तभी आलोक अहिरवार आया और पुरानी रंजिष पर से उसे गांलिया देने लगा, गांलिया देने से मना करने पर उसे बांये कान के ऊपर करतना मारा जिससे खून निकलने लगा, इतने मनोज अहिरवार एवं सरदार अहिरवार आये मनोज ने डंडा सिर में मारा जिससे चोंट लगी, सरदार ने बांय हाथ व बखा व दाहिने पैर के घुटने में डंडा मारा जिससे मूंदी चोट आई।  उक्त घटना पर थाना त्योंदा में अपराध क्रमांक 176/2013 अंतर्गत धारा, 325/34 भादवि0 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।  न्याया...

व्यवस्था भी करेंगे और दंगाइयों को ठीक भी करेंगे-प्रभारी मंत्री श्री पटेल

Image
दंगे में लक्ष्मी की स्कूटी और किताबें जली, मंत्री ने विधायक निधि से दिए 20 हजार रुपये प्रभारी मंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, महिला पुरुष और विद्यार्थियों व मजदूरों की पीड़ा सुनी खरगोन। प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल गुरुवार को शहर के पथराव से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसकी शुरुआत तालाब चौक से की यहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और एसपी श्री रोहित काशवानी ने वस्तुस्थिति बताई। प्रभावित क्षेत्रांे में करीब डेढ़ घंटे प्रभारी मंत्री ने महिला बुजुर्ग, पुरुष और विद्यार्थियों की आप बीती पीड़ा सुनी। माता बहनों के आंसू पोंछें और पैर छूकर आशीर्वाद लिया व ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रभावितों से सीधे तौर पर कहा कि सबसे पहले प्रभावितों को हुई क्षति नुकसान की व्यवस्था व सुविधा करेंगे। साथ ही जिन लोगांे ने मासूम नागरिको के साथ बुरा बर्ताव किया और ह्रदय विदारक घटना में शहर की शांति को भंग कर इंसानियत को झकझोर दिया। उन्हें हर हाल में बख्सा नहीं जाएगा। दंगाइयों के साथ शासन सख्ती से निपटेगी। प्रशासन अब से ऐसी व्यवस्था करेंगी, जो सबकी सुरक्षा के लिए ...

सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खोली जा सकेगी दुकानें, कटलरी, कपड़ा और ज्वेलरी की सेवाएं बढ़ाई गई

Image
खरगोन । खरगोन शहर में शुक्रवार को सुबह  8 से बजे से 12 बजे महिला पुरुष दोनों को छूट दी जायेगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार यह छूट मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिस्ठान नमकीन सैलून, खाद बीज और आटा चक्की, बैंक व पोस्ट ऑफिस के अलावा गुरुवार से कपड़ा दुकान, कटलरी और ज्वेलरी की दुकानें खोली जा सकेगी। वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी।

गुरुवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुली जा सकेगी दुकानें

Image
कटलरी, कपड़ा और ज्वेलरी की सेवाएं बढ़ाई गई खरगोन। खरगोन शहर में गुरुवार को सुबह 8 से बजे से 12 बजे महिला पुरुष दोनों को छूट दी जायेगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार यह छूट मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिस्ठान नमकीन सैलून, खाद बीज और आटा चक्की, बैंक व पोस्ट ऑफिस के अलावा गुरुवार से कपड़ा दुकान, कटलरी और ज्वेलरी की दुकानें खोली जा सकेगी। वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी।

6 घंटे छूट में मुकम्मल रही शांति

कर्फ्यू में ढील में देश की देशी ठंडक की भी खरीदारी की खरगोन। खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद पहली बार सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक महिला-पुरुष को छूट दी गई। यह छूट बैंक अपर पोस्ट ऑफिस पर भी लागू रही। छूट के दौरान नागरिकों ने बिना खोंफ और डर भय के खरीदारी की। निमाड़ में बढ़ती गर्मी के बीच कर्फ्यू में छूट के बाद मिट्टी से बने बर्तनों के लिए पथ विक्रेताओं ने भी अपना व्यापार प्रारम्भ किया। खरगोन शहर के सभी बाजार वाले क्षेत्रों में नागरिकों ने अच्छी खरीदारी की। कुम्हारी कार्य के लिए व्यक्तियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण खरगोन। मप्र माटीकला बोर्ड भोपाल द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण योजना के तहत कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पियों, कारीगरों को जिला, संभाग व राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुम्हारी कार्य में संलग्न जिले के 10 व्यक्तियों को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य व संभागीय स्तर पर आवासीय तथा जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला स्तर पर छानबीन समिति से प्रशिक्षण सूचि अनुमोदित कराकर 15 दिवस में मप्र माटीकला बोर्ड भोपाल द...

खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले आरोपी की हुई पहचान

गृह मंत्री बोले- जल्द आरोपी को कर लिया जाएगा गिरफ्तार, पीके को लेकर कांग्रेस पर भी कसा तंज भोपाल। रामनवमी के दिन खरगोन में एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपी की पहचान वसीम नाम के रूप में हुई है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आरोपी वसीम अभी फरार चल रहा है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। अब तक 154 लोग गिरफ्तार हुए है। गृह मंत्री ने कहा कि मोहसिन और नवाज नाम के दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।साथ ही एक पत्थर बाज तेजू को इंदौर से पकड़ा गया है। कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का तंज वहीं प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों और बैठकों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पीके आए तो इस बार कांग्रेस को लेटाकर जाएंगे। कमलनाथ बुजुर्ग हैं वह जनता से कुछ नहीं सीखे हैं अब पीके उन्हें सिखाएंगे। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है कोरोना के नए वैरियंट को लेकर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में स्थित...

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में होगी छूट

Image
बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खुलेगी खरगोन। खरगोन शहर में आज बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महिला पुरुष दोनों को छूट दी जायेगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार यह छूट मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिस्ठान नमकीन सैलून, खाद बीज और आटा चक्की और बैंक व पोस्ट ऑफिस भी खुलेंगे । इस दौरान वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी।

लायंस क्लब ने दंगों में प्रभावित परिवारों को दी राहत सामग्री

Image
खरगोन। नगर मे सांप्रदायिक उन्माद से प्रभावित हुए विभीन्न परिवारो को तात्कालिक सहायता व दैनिक उपयोग कि आवश्यक वस्तुओ के वितरण के लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक 3233 जी-1 की डिस्ट्रिक गवर्नर और पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर और इंदौर संभाग के सभी सेवा भावी सदस्यो व क्लब्स के सहयोग और खरगोन नगर के तीनो क्लब्स द्वारा संयुक्त रुप से संचालित वितरण र्कायक्रम मे आज संजय नगर टावर चौराहा क्षेत्र मे अत्यधिक प्रभावित परिवारो को राहत सामग्री वितरण किया गया जिसमे गादी,तकिया,बेडशीट,गैस चुल्हा , किराना सामग्री, बाल्टी , व अन्य आवशयकता वस्तुओ के वितरण ने प्रभावितो के मन मे भय कम करने और बुरे दौर के बाद एक नई ऊर्जा के साथ फिर से जीवन को पटरी पर लाने का संदेश संचारित करने का प्रयास किया है वरिष्ठ लायन व लायंस क्लब सिटी अध्यक्ष क्षमा मिश्रा, लाय़ंस क्लब संजीवनी के अध्यक्ष जय पटेल , लायंस क्लब खरगोन निमाड के सचिव विजय मोरे के साथ लायन श्री बसंत सोनी, अक्षय बिल्लौर,राजेश मिश्रा आर, एस, खांडे दुर्गेश चौधरी,निकुंज महाजन लायन मेम्बर्स कि सेवा नगर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी दुख कि इस घडी मे प्रभावितो कि सहायता के लिए प...

पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर आए समाजसेवी

Image
खरगोन। रामनवमी पर भड़की साम्प्रदयिक हिंसा ने आज दर्जनों परिवारों से उनका आसरा छीन लिया है, लोग पलायन की स्थिति में आ गए है, परिस्थियां यह है कि पिछले सप्ताह हुए पथराव में पीड़ितों के आशियाने न केवल टूट गए बल्कि आगजनी की कालस से  घर का सामान पूरा स्वाहा हो गया व पीड़ा ऐसी कि लोग उन इलाकों से विस्थापित होने को मजबूर हो गए। इस कड़ी में देवदूत बनकर नगर के समाजसेवी और स्वयमसेवी सामने आए और उन्होंने सुई से लेकर पलंग और चम्मज कटोरी से लेकर अनाज हर घरेलू सामान देकर उनसे गुजारिश की कि वे अपना घर न छोड़े हम उनके साथ है। पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार और समाजसेवी नितिन पाटीदार, वज्र संगठन के संयोजक दिनेश यादव, द्वारा 35 परिवारों को प्रथम चरण में  दैनिक जीवन में मूलभूत चीजे पीड़ितों को दी, इसके साथ विहिप, बजरंग दल, आरएसएस, मातृशक्ति संगठन, सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं रूपेश राणा, वल्लभ महाजन, नवरत्न मार्बल, जवाहर मार्ग किराना असोसिएशन, तपम गुप्ता, स्व. सलोनी यादव, लल्लन महाजन, नरेंद्र शिंदे, अजय भावसार, विजय यादव, सतीश यादव, दिलीप पाटीदार, अमित मौर्य, आशीष गुजराती, विवेक तोमर, राजेश राव...

पलायन रोकने हेतु वज्र हिन्दू संगठन का भगीरथ प्रयास

Image
घर गृहस्ती का सामान उपलब्ध कराया खरगोन। श्रीराम नवमी की शोभायात्रा के बाद हिंदू समाज पर हुवे प्रहार से भयभीत दंगा पीड़ित परिवारों का मनोबल बढ़ाने और पलायन रोकने हेतु वज्र हिंदू संगठन द्वारा एक भगीरथ प्रयास किया गया जिसके निमित्त पीड़ित परीवारों के लिये राहत सामग्री वितरित की गई जिसमे पलँग, गादी, चादर,तकिया,कम्बल,थाली,तपेली,डब्बे,ग्लास,लोटे,धामे,बाल्टी,चायतपेली,कड़ाई,कुकर,कटोरी,प्लेट,चकला,बेलन,तवा,घड़ा,करची,चम्मच,चाय,छन्नी,चिमटा,चाकू,प्लाष्टिक कटोरी,पानी ड्रम के अलावा अनाज मसाले नमकथैली, आटा,चावल,दाल,मीठातेल,शक्कर,मिर्ची,हल्दी,धनिया,राई,चायपत्ती,टूथपेस्ट,सर्फ,नहाने का साबुन,कपड़ा धोने के साबुन,खोपरे का तेल,साड़ी,शर्ट जीन्स, टॉवेल,लुंगी, बच्चो के कपड़े वितरित किये गये, जिसमे दानदाता वरिष्ठ समाजसेवी श्री नितिन जी पाटीदार ,रूपेश जी राणा महाराज जी बीसा नीमा समाज,वल्लभ महाजन (खरगोन सहयोगी ग्रुप,)नवरत्न मार्बल,किराना व्यापारी एसोसियन जवाहर मार्ग,तपन जी गुप्ता,श्रीमती स्वर्गगिय सलोनी दिनेश यादव,लल्लन महाजन,नरेश शिंदे,अजय  भावसार(जूही पैलेश) और अमित मौर्य,आसिष गुजराती,राजेश रावत,विवेक जी तोमर,मन...

सकल हिन्दू समाज का निर्णय खरगोन अनिश्चितकानील बंद

Image
खरगोन। राम नवमी के मौके पर खरगोन में निकले जुलूस पर पथराव में कई निदोष लोग घायल हो गए और 122 दुकानों, मकानों, वाहनों और हाथ ठेला पूरी तरह नष्ट हुए हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है वह तैयार रहे। अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। लेकिन जिला प्रशासन की और से किसी भी दंगाईयों पर कोई कार्यवाही नही की गई है शहर में दंगाईयों के द्वारा आज भी गलियों में पत्थरबाजी की जा रही है । शहर के नागरिको में भय का वातावरण है । सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष त्रिलोक डंडीर ने बताया कि जब तक दंगाइयों पर कठोरतम कार्यवाही नही की जाती तब तक बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा । आवश्यक वस्तु के लिये मेडिकल व्यवसायी 2-2 के क्रम में दुकानें खोलेंगे। सकल हिन्दू समाज के सुरेश गुजराती, अमित महाजन,राहुल महाजन, सुखलाल साठे, ईश्वर सिंह ठाकुर और आशीष संचेती ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान अनिश्रिचित कालीन बंद करे और सकल हिन्दू समाज को सहयोग प्रदान करे।

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तीन पुलिस चौकियां होगी शीघ्र प्रारम्भ खरगोन। खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद एक पक्ष के साथ पहली शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। शांति समिति की बैठक डीआईजी श्री तिलक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी से सुना गया। सदस्यों ने उपद्रव के हालातों को दुखद बताते हुए शांति करने के पक्ष में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखें। कई सदस्यों ने आप बीती सुनाई साथ ही अब आगे किस तरह शांति बनाई जा सकती है। इस पर करीब 2 घण्टे तक विचार विमर्श किया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपना अपना पक्ष रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डॉ. नीरज चौरसिया, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके उपस्थित रहे। सभी सदस्यों को सुनने के बाद डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि इस शहर में एक थाना नहीं बल्कि दो थाने होने चाहिए। इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी हाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में 3 पुलिस चौकियां खोली जा रही है। इसके लिए स्थानीय नागरिकों से चर्चा करने के बाद स्थापित होगी। सदस्यों द्वारा कार्यवाही ...

दुल्हन लेने पैदल ही निकला दूल्हा

Image
खरगोन।  रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान हुए दंगे को आज एक सप्ताह हो गया है। जिसमे कर्फ्यू के साये में तालाब चौक के युवा की बारात कर्फ्यू में छूट के दौरान कसरावद के लिये रवाना हुई। कर्फ्यू के चलते खरगोन शहर में अधिकांश शादि समारोह निरस्त हो गये है। लेकिन 10 अप्रैल को पथराव आगजनी और हिंसा की शहर में शुरूवात होने वाले तालाब क्षेत्र से पुलिस बल की मौजूदगी में बारात निकली। दरसहल तालाब चौक के अमन वर्मा की शादि आज जिले के कसरावद में ही होना है। विशेष परमीशन के बाद बारात कार और चार पहिया से रवाना हुई। कर्फ्यू के चलते शादि की 4 महिने से चली आ रही तैयारीयो पर पानी फिर गया। एडवांस देने के बाद भी शादि मे बिना घोडे के दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने पहुंच रवाना हुआ। ना बारात का बना निकला, ना डीजे बजा यहाॅ तक की बारती डांस भी नही कर पाये। शहनाई, बैंड बाजे, की गूंज भी नही सुनाई दी। चुनिंदा परिजन की मौजूदगी में दुल्हा ने रस्मो की अदायेगी कर सात जन्मो के बंधन में के लिये कसरावद रवाना हुआ। चार महिने से शादि की खुशी में तैयारी करने वाले दुल्हा दुल्हन सहित परिजन कर्फ्यू के साये में शादि करने को मजबूर हो ग...

सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेगी दुकानें

खरगोन। रविवार को शहर में लगे कर्फ्यू की छूट समय मे वृद्धि की गई है। अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कि कर्फ्यू में छूट दी गई है। यह छूट महिला-पुरुष के लिए लागू रहेगी। साथ ही दुकानें भी बढाई गई है। आज सैलून, इलेक्ट्रॉनिक, खाद बीज, हार्डवेयर और बर्तन की दुकानें भी खुली रहेगी। वाहनों पर पाबंदी रहेगी।

खरगोन में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में

कर्फ्यू में 4 घंटे की दी गई ढील संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा और आईजी श्री राकेश गुप्ता ने शहर का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा प्रभावितो से भी मिले-नुकसानी के सर्वे कार्य का निरीक्षण भी किया खरगोन। जिले में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। शहर में आज कर्फ्यू में दो अलग-अलग समय पर कुल 4 घंटे की ढील दी गई। इस दौरान स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। छूट के दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों की सामग्री की खरीदारी की। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं आईजी श्री राकेश गुप्ता खरगोन में ही रहकर स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आज कर्फ्यू में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम को 5 बजे तक की छूट दी गई । छूट के दौरान स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य रहने पर कल रविवार को छूट की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कलेक्टर सुश्री अनुग्रहा पी. तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसानी कार्य के सर्वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित...

SP ने सुनाई खरगोन में मुस्लिमों द्वारा दंगा भड़काने की कहानी, सुनकर रूह कांप गई

Image
मैंने तलवारबाज को पकड़ा तो किसी ने गोली मार दी, उसे कोई कवर दे रहा था ‘रामनवमी का जुलूस रविवार शाम करीब सवा पांच बजे तालाब चौक पहुंचा था। यहां एक पुलिस चौकी है। इसके ठीक सामने मस्जिद है। रामनवमी के जुलूस में शामिल झांकियां इस चौराहे पर कतार में खड़ी होती हैं। शाम होते-होते लगभग सभी झांकियां आ गईं। डीजे बज रहा था। इस दौरान यहां करीब 12 से 15 हजार लोग थे। मुख्य झांकी के नहीं पहुंचने से जुलूस शुरू होने में देर हो रही थी। मैंने समिति के पदाधिकारियों से बात करके झांकियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू कर दिया, लेकिन इस बीच मस्जिद में अजान (नमाज) का समय हो गया। पीछे से बिना किसी वजह के कुछ लड़कों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमने टियर गैस चलाकर 15 मिनट में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद जुलूस को धीरे-धीरे फिर आगे बढ़ाया, लेकिन भीड़ ज्यादा थी। हालांकि, तालाब चौक खाली हो गया था। इस बीच एक समुदाय के लोग इकट्‌ठा हो गए। जगह-जगह आगजनी शुरू हो गई। यह पूरा इलाका घनी बस्ती से घिरा है। कुछ मोहल्ले में हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहते हैं। कुछ बस्तियां मुस्लिम बहुल हैं। कुछ बस्तियां तो इतनी तंग हैं कि चार ...

न्यायालय ने मारपीट करने वाले आरोपी को 03 माह के कारावास व 200 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया

विदिशा। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री साकेत गोयल द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय सुश्री निषा रघुवषी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला विदिषा ने अपने निर्णय 13.04.2022 को अभियुक्त गणेष राम पुत्र चंदन सिंह अहिरवार आयु 48 वष निवासी ग्राम- अम्बार जिला विदिषा को धारा 323 भारतीय दण्डसंहिता में 03 माह का कारावास एवं 200 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री साकेत गोयल द्वारा की गई।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री साकेत गोयल द्वारा बताया कि घटना दिनांक को फरियादिया अपने दामाद और लडकी को छोडकर घर आई तो आरोपी ने फरियादिया से कहा कि मैंने जब दामाद और लडकी को जाने से रोका था तो उन्हे क्यों जाने दिया आरोपी द्वारा फरियादिया के साथ डण्डे से मारपीट की थी। जिससे फरियादिया को चोटे आई थी। उक्त घटना के संबंध में फरियादिया ने थाना ग्यारसपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री साकेत गोयल द्वारा की गई।    ...

शहर कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को किया नियुक्त

खरगोन। 10 अप्र्रैल को शहर में श्रीराम नवमी पर्व पर जुलुस के दौरान हुई आगजनी व पत्थरबाजी की घटना के कारण साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हुई। इसके लिए स्थानीय स्तर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने पूर्व में लगाई की ड्यूटी में संशोधन कर आगामी आदेश तक कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेश में अपर कलेक्टर श्री मुजाल्दा ने कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री केके मालवीय शहर में प्रातः 06 बजे से सांय 06 बजे तक एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री ओ.एन, बड़कुल सांय 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए नियुक्त किया है। वहीं प्रभारी तहसीलदार सेगांव वंदना चौहान प्रातः 06 बजे से सांय 06 बजे तक एवं प्रभारी तहसीलदार श्री रामकृष्ण अहिरवार सांय 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम थाना खरगोन में कर्तव्य स्थल में मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार कसरावद तहसीलदार श्री रमेशचंद्र सिसोदिया प्रातः 06 बजे से सांय 06 बजे तक तथा तहसीलदार खरगोन श्री योगेन्द्रसिंह मौर्य सांय 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक संजय न...

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मामला दर्ज, बेकरी कारखाना ढहाया

Image
इंदौर आयुक्त, आईजी और कलेक्टर ने अपनी उपस्थिति में करवाई कार्यवाही खरगोन। खरगोन शहर में रामनवमी पर जुलूस पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शांति व्यवस्था बनाने की कोशिशें जारी है। सोशल मीडिया पर धारा 144 के अंतर्गत आपत्तिजनक पोस्ट कड़ी कार्यवाही करने के आदेश के बावजूद पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई। मंगलवार को आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए यूजर को हिरासत में लिया है। इसके अलावा मंगलवार को इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता और कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी अपनी मौजूदगी में बेकरी कारखाने पर कार्यवाही करवाई। तहसीलदार श्री योगेंद्र मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बिस्टान रोड राजश्री जिनिंग मिल के पीछे स्थित अमजद कालू का बेकरी का कारखाना ढहाया गया। इस बेकरी के कारखाने के संबंध में नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेकरी संचालक द्वारा निर्माण नियमों का पालन नहीं लिया गया। इनके द्वारा मिनिमम ओपन स्पेस (एमओएस) रखा जाना था। संचालक को कारखाने के सामने 12 मीटर और कारख...

रामनवमी जुलूस पर पथराव, एसपी सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल

Image
खरगोन। शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार के दिन श्रीरामनवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र की गली में पथराव कर दिया गया। इस घटना के बाद अलग-अलग इलाकों में भी पथराव हुआ। तालाब चौक व गोशाला मार्ग पर कुछ घरों में आगजनी की घटना हुई। उन्मादीयों ने पेट्रोल बम भी फेंके। पथराव के दौरान नगर निरीक्षक बनवारी मंडलोई और एक पुलिसकर्मी सहित 2 अन्य लोग घायल भी हो गए। बाद में हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी पर भी हमला कर दिया। गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई। एक साथ कई जगहों पर पथराव व आगजनी की घटनाएं होने से प्रशासन ने पहले प्रभावित क्षेत्रों और बाद में पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। पुलिस ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। घटना के बाद गोशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, टावर के समीप, गणगौर चौक आदि क्षेत्र में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर निरीक्षक बनवारी मंडलोई घायल हो गए। पुलिस उप महानिरीक्षक तिलक सिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, पुलिस ...

राम नवमी जुलूस पर पथराव

Image
तीन चार लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात खरगोन।  राम नवमी पर निकाले जा रहे जुलूस की शुरुआत में ही यहां पथराव हो गया। जानकारी के अनुसार अल्‍पसंख्‍यक बहुल क्षेत्र से जुलूस पर पथराव किया गया। इसमें तीन से चार लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना मिली है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है , लोगों को घरों के अंदर होने के लिए हो रहा है अनाउंसमेंट।तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। चार मकानों में आगजनी हुई। घटना में टीआई बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए। पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में भगदड़ की स्थिति भी है। बताया जाता है कि रामनवमी पर निकल रहे जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर मुस्लिमों ने आपत्ति ली और पथराव शुरू कर दिया। खरगोन के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।शहर के 4-5 क्षेत...

आज गूंजेगे रामलला के जयकारे

Image
दो वर्ष बाद शोभायात्रा में जुटेंगे रामभक्त खरगोन। माता कौशिल्‍या जी के हितकारी और दीन दुखियों पर दया करने वाले कृपालु भगवान श्रीरामचंद्रजी के प्रकटोत्सव पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवम गौ रक्षक तालाब चौक द्वारा आयोजित शोभायात्रा मे दो वर्ष बाद आज एक साथ जुटेंगे हजारों हजार राम भक्त इस वर्ष भारीभरकम लावलश्कर के साथ रामजी की शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे भोला चोक से प्रारंभ होकर तालाब चौक, तवडी चोक, कुंदा नदी के किनारे रिवर साइड रोड से श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पहुचेगी यहा से किला गेट, झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्ण टाकीज तिराहा, जिला सहकारी बैंक के सामने से श्री राम मंदिर श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड पर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी। शोभायात्रा मार्ग को धर्म ध्वजाओं से भगवामय कर दिया गया है। शोभा यात्रा में ढोलताशे, झांझ मंजीरे एवम मृदंगवादन के साथ भूतो की बारात, आदिवासी लोकनृत्य दल के अलावा 12 झांकी,15 डीजे भी शामिल होंगे। शोभायात्रा मार्ग पर राम भक्तो के लिए धार्मिक,सामाजिक संगठन के साथ साथ व्यापारियों एवम राजनेताओं द्वारा विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लगभग तीन दर्जन से अ...

राम नवमी पर भगवामय होगा खरगोन

Image
ढोलताशे, झांझ मंजीरे एवम मृदंगवादन के साथ निकलेगी शोभा यात्रा 12 झांकी,15डीजे भी होंगे शामिल तीन दर्जन से अधिक लगेगे अल्पाहार सेवा स्टॉल खरगोन। श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवम गौ रक्षक तालाब चौक के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्रजी की नवमी 10अप्रैल के शुभ अवसर पर दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर भोला चौक तालाब चौक से श्रीराम मंदिर श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड तक ढोलताशे, झांजमंजीरे एवम मृदंग के वादन के साथ निकाली जावेगी। इस के निमित्त राम भक्तो द्वारा यात्रा मार्ग को भगवा ध्वजो से सजाया जा रहा है।श्री रामनवमी के शुभ दिन ब्रह्म मूहर्त में श्रीराम,जानकी,लक्ष्मण एवम हनुमानजी की मूर्ति का महाभिषेक होकर दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव महा आरती होगी तत्पश्चात दोपहर 2 बजे शोभा यात्रा भोला तालाब चौक से प्रारंभ होगी। 12 चलीत झांकियां होगी शामिल श्री रामजी की शोभायात्रा नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों से 12 चलीत झांकी सम्मिलित होगी जिसमें मोटी माता बस्ती से निकलने वाली झांकी में अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का माडल होगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी एव...

बाजार मे नकली नोट चलाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
200 रुपये नोट के कुल 23 नकली नोट पुलिस द्वारा जप्त 01 मोटर साइकल कीमत लगभग 50,000/- रुपये की जप्त खरगोन। पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप. पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह निर्देशानुसार अवैध आग्नेय शस्त्रों का निर्माण, क्रय-विक्रय, शराब माफिया व गौ तस्कर एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध खरगोन पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहित अलावा के मार्गदर्शन में फेक करेंसी निर्माण एवं सप्लाई करने वालो की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली खरगोन पर कार्यवाही की गई । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.04.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बी.एल. मंडलोई को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गौर पेट्रोल पंप के पास बस स्टेण्ड खरगोन पर दो लडके एक मोटर सायकल पर है, जिनके पास नकली नोट है और वे उन नकली नोटों को बाजार मे खपाने की फिराक मे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्य...

दो झिरों के सहारे माल फ़ाल्या के 267 परिवार

Image
भीषण जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण,मटमैला पानी पीने मजबूर है 3किमी दूर पैदल चलकर,ला रहे पानी शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदाशीनता आई सामने भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। एक तरफ जहां सरकार गांव गांव फ़ाल्या फ़ाल्या हर योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिला रही है तो वहीं आज भी कुछ गांव ऐसे है जो मुलभुत सुविधाओं से वंचित है।हम बात कर रहे है भगवानपुरा विकासखण्ड के भुलवानिया ग्राम पंचायत से लगे ग्राम जुलवानिया की जो सेंधवा तहसील जिला बड़वानी में आता है। यहां माल फ़ाल्या के बाशिंदों के सामने भीषण जलसंकट खड़ा हो गया है। 35घरों के 267 परिवार इससे काफी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीण गिरधान सोलंकी पठान सोलंकी सयाराम गंगाराम एवँम जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के शिवराम ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 3किमी दूर ग्राम पंचायत सिरवेल जो कि बड़वानी जिले में स्थित है यहाँ पर नाले में झिरा बनाकर पानी ला रहे है साथ ही झिरे का मटमैला पानी पीने को मजबूर है। यह समस्या हर वर्ष गर्मी के मौसम में होती है। इस और शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है। ग्रामीणों ने निर्...