पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर आए समाजसेवी



खरगोन। रामनवमी पर भड़की साम्प्रदयिक हिंसा ने आज दर्जनों परिवारों से उनका आसरा छीन लिया है, लोग पलायन की स्थिति में आ गए है, परिस्थियां यह है कि पिछले सप्ताह हुए पथराव में पीड़ितों के आशियाने न केवल टूट गए बल्कि आगजनी की कालस से  घर का सामान पूरा स्वाहा हो गया व पीड़ा ऐसी कि लोग उन इलाकों से विस्थापित होने को मजबूर हो गए।

इस कड़ी में देवदूत बनकर नगर के समाजसेवी और स्वयमसेवी सामने आए और उन्होंने सुई से लेकर पलंग और चम्मज कटोरी से लेकर अनाज हर घरेलू सामान देकर उनसे गुजारिश की कि वे अपना घर न छोड़े हम उनके साथ है। पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार और समाजसेवी नितिन पाटीदार, वज्र संगठन के संयोजक दिनेश यादव, द्वारा 35 परिवारों को प्रथम चरण में  दैनिक जीवन में मूलभूत चीजे पीड़ितों को दी, इसके साथ विहिप, बजरंग दल, आरएसएस, मातृशक्ति संगठन, सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं रूपेश राणा, वल्लभ महाजन, नवरत्न मार्बल, जवाहर मार्ग किराना असोसिएशन, तपम गुप्ता, स्व. सलोनी यादव, लल्लन महाजन, नरेंद्र शिंदे, अजय भावसार, विजय यादव, सतीश यादव, दिलीप पाटीदार, अमित मौर्य, आशीष गुजराती, विवेक तोमर, राजेश रावत, मनोज वर्मा, सूरज पाल, प्रवीण पाटीदार, उमेश कुमरावत, आदर्श बर्वे, पलाश जायसवाल, पूर्वा व्यास, सीमा वर्मा, वीणा जायसवाल, अंकिता जैन, निकिता जैन, ममता सोलंकी इत्यादि ने सहयोग के साथ पेकिंग करके घर घर जाकर प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम