कुंदन का सिविल जज परीक्षा में चयन, एस टी वर्ग में मिला पांचवा स्थान


खरगोन ।  मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में खरगोन निवासी आदिवासी शिक्षक भैरोसिंह कछवाहै के बेटे कुंदन कछवाहै का चयन हुआ है। उन्हें 442 में से 203 अंक मिले। अनुसूचित जनजाति वर्ग में उन्हें पांचवा स्थान मिला है। कुंदन ने बताया कि वह 2018 से लगातार परीक्षा में शामिल हो रहे थे। चयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से 6 घन्टे पढ़ाई की। कुंदन ने खरगोन में स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंदौर में एलएलबी करके परीक्षा की तैयारी की थी। कुंदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मेहनत को दिया है। कुंदन ने बताया की एक लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन द्रढ़ता पूर्वत उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करना चाहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी। कुंदन की इस सफलता पर परिवारजनों, समाजजनो ओर मित्रो ने हर्ष जताया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम