Posts

Showing posts from October, 2021

खरगोन जिले की दो विधानसभा में शाम 6 बजे तक 62.23 प्रतिशत मतदान हुआ

पीठासीन अधिकारियों द्वारा डायरी प्रस्तुत करने पर होगी वस्तुस्थिति स्पष्ठ खरगोन। संसदीय सीट खंडवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021 के तहत जिले की दोनों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। हालांकि दोनों विधानसभाओ के ईक्का दुक्का मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा कतार में लगे मतदाताओं को आवाज लगाकर पर्चियां बांटकर मतदान कराया जा रहा है। जिले की दोनों विधानसभाओं में किसी भी मतदान केंद्र पर पुनः मतदान की स्थिति नहीं है। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। शाम बजे तक दोनों विधानसभाओं में कुल मतदान प्रतिशत 62.23 रहा। भीकनगांव विधानसभा में 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 67 प्रतिशत पुरूष और 62.85 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह बड़वाह विधानसभा में शाम 6 बजे तक कुल मतदान 59.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 62.79 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने और 56.10 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। दोनों विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत की वास्तविक स्थिति मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी जमा होने पर स्पष्ट ...

खरगोन जिले की दो विधानसभा में शाम 5 बजे तक 57.59 प्रतिशत मतदान

मजदूरी पर जाने से पहले महिलाओं ने किया मतदान यूथ भी उत्साह के साथ पहुँचे मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक भीकनगांव में 59.17 और बड़वाह में 56.10 प्रतिशत मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान जारी खरगोन। संसदीय सीट खंडवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021 के अंतर्गत शनिवार को खरगोन जिले की दो विधानसभाआंे में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण जारी है। इस उपनिर्वाचन में मतदाताओं में मतदान को लेकर गज़ब का उत्साह गुलाबी ठंड में भी नजर आया। भीकनगांव विधानसभा के बमनाला मतदान केंद्र पर गुलाबी ठंड में आयोग के लोकप्रिय नारे को सार्थक करती महिलाओं को मतदान के प्रति दृढ़ होते देखा गया। ये महिलाएं रोज की तरह खेतों में मजदूरी के लिए निकली मगर आज मजदूरी पर जाने से पहले लोकतंत्र के मतदान उत्सव में अपना भरपूर योगदान दिया। ये करीब 8 महिलाएं एक समूह में आकर मतदान के प्रति अपना कर्तव्य पूरा किया। इन जैसी ओर भी महिलाएं देखी गई जिन्होंने मजदूरी से पहले मतदान को महत्व दिया। इन महिलाओं ने लंच बॉक्स भी तैयार किया तो मतदान पर्ची भी लेना नहीं भूली। वास्तव में कपास बिनाई के लिए जाने वाली इन मजदूर महिलाओं ने सारे काम ...

62 लाख के गांजे के पौधे किए बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

धार। जिले के मनावर थाना  के ग्राम मुहाली में खेतों में अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी थी पुलिस ने अलग-अलग तीन प्रकरण बनाकर 62 लाख के गांजे के पौधे बरामद किए हैं धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली की मनावर के ग्राम मुहाली मैं किसानों ने अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी है और गांजा की फसल को काटकर मनावर के बाजार में सुखा कर में बेचा जा रहा है एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया एसडीओपी के निर्देश पर मनावर थाना प्रभारी बृजेश मालवीय की टीम ने ग्राम मुहाली के किसान राजेंद्र पिता देवीसिंह डावर खेत पर पुलिस पहुंची तो राजेंद्र भागने लगा पुलिस ने उसके खेत पर फसल को चेक किया तो कपास एवं तुवर के खेत में 113 नग गांजे के छोटे बड़े बरामद किए हैं जिनका वजन 88 पॉइंट 6 कीमत चार लाख 50,000 बताई गई है इसी प्रकार एक अन्य किसान बुदन सिंह पिता देवीसिंह डावर  खेत में छोटे बड़े पौधे 204 गांजे के बरामद किए गए हैं इनका वजन लगभग 3 किलो है उसकी कीमत बारह लाख 50000 बताई गई है वही दो अन्य किसान फतेह सिंह उर्फ फाटलिया, नानूरा...

खरगोन जिले की दो विधानसभा में हुआ 11 बजे तक 20.44 प्रतिशत मतदान

Image
खरगोन । खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खरगोन जिले की दो विधानसभाओ में सुबह 11 बजे तक कुल 20.44 प्रतिशत हुआ मतदान। 181-भीकनगांव विधानसभा में 19.33 और 182-बड़वाह विधानसभा में 21.51 प्रतिशत हुआ मतदान। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी।

मारपीट करने वाले आरेापीगण को न्यायालय ने सुनाया 01-01 वर्ष का कठोर कारावास की सजा एवं 500-500 रूपये जुर्माना

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान् पंकज बूटानी जेएमएफसी की न्यायालय द्वारा आरोपीगण मतीन खां उम्र-43 वर्ष, हासिब खां उम्र-38 वर्ष निवासीगण ग्राम शेरपुरा जिला विदिषा को भादवि की धारा 325 में 01-01 वर्ष के कठोर कारावास व 500-500 रूपये जुर्माने से दंडित किया। उक्त मामले में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा की गई। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि घटना दिनांक 19.12.2012 को फरियादी दोपहर करीब 12 बजे जब अपना खेत देखने गया तो उसके खेत में पानी भरा हुआ था। आरोपीगण ने फरियादी से बोला कि पानी मत निकालना और आरोपीगण फरियादी से चैंट गये आरोपी मतीन खां ने कुल्हाड़ी से फरियादी की पीठ पर मारा व हासिब खां ने डंडे से फरियादी की जांघ पर मारा जिससे फरियादी को चोटें आयीं थी। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना करारिया में लेखबद्ध करायी गयी थी। पुलिसि के द्वारा फरियादी का मेडीकल परीक्षण कराये जाने पर फरियादी को फैक्चर आये थे। आरोपीगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी थी। विवेचना उपरांत अभियोगपत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया था।  माननीय न्या...

मारपीट करने वाले आरेापीगण को न्यायालय ने न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान् पंकज बूटानी जेएमएफसी की न्यायालय द्वारा आरोपी राकेष साहू उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम सिंधी कॉलोनी विदिशा को भादवि की धारा 323 में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने से दंडित किया। उक्त मामले में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा की गई। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि घटना दिनांक 11.08.2013 को शाम 06ः30 बजे फरियादी रणवीर मीणा व उसकी मौसी का लड़का बृजेष मीणा मोटरसाईकिल से दुर्गानगर से पानबाग जा रहे थे। जैसे ही शंकर जी के मंदिर के पास पानबाग पहुंचे तो उनकी मोटरसाईकिल से कीचड़ उछलकर सडक किनारे बैठे राकेष साहू और उसके दोस्त के ऊपर पड़ गया जिस पर से राकेष साहू व उसके दोस्त ने फरियादी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी। राकेष साहू ने अपने हांथ में लिए रॉड से फरियादी के साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें आई थी व खून निकलने लगा था। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली की थी। रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  मानन...

तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान अब खरगोन की सड़कों पर इंटरसेप्टर वाहन का रहेगा सख्त पहरा

Image
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में बेलगाम दौड़ते वाहनों पर ब्रेक लगाने, व जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन से लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 26.10.2021 को खंडवा रोड एवं कसरावद रोड पर यातायात पुलिस खरगोन के द्वारा तेज रफ्तार वाहन चालकों इंटरसेप्टर वाहन की मदद से डिटेक्ट किया गया । जिसमें से 9 वाहन ऐसे मिले जो नियत गति से अपना वाहन तेज चलाते पाए गए । यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से चलने वाले वाहनों रोक कर चालानी कार्यवाही की जाकर ₹9000 का समन शुल्क वसूला गया । जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनहानि को कम करने के लिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध लगातार इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी जिससे तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके एवं तेज रफ्तार से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।

200 कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल

Image
बैडीया से राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट खंडवा लोकसभा चुनाव मे लगातार बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस को झटके लग रहे विगत दो रोज पुर्व रविवार बैडीया जनसभा मे काग्रेस विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष भाजपा मे प्रवेश कीया वही आज दो रोज बाद विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व मे उनके करीब 200 काग्रेस कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश शासन के वित्तमंत्री जगदीश जी देवडा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर मंत्री महोदय एव विधायक व्दारा माला एव दुपट्टा पहना कर स्वागत कीया इस अवसर पर श्री देवड़ा व्दारा सभी से आगामी 30 अक्टूबर को कमल के फुल की बटन दबाकर ज्ञानेश्वर पाटील को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आव्हान किया।

खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस विधायक भाजपा में शामिल

Image
  खरगोन। जिले के बड़वाह विधानसभा से काग्रेस विधायक सचिन बिरला हुऐ भाजपा में शामिल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका विधायक सचिन बिरला ने मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ली भाजपा की सदस्यता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुर्जर के ग्राम ढकलगाव में सभा को संबोधित किया तभी से गुजर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक रणनीति बनाई और कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को भाजपा में शामिल कर लिया गुर्जर वोटरों को साधने केे लिए बड़ी चाल चली है। सचिन बिरला भी गुर्जर समाज से आते हैं। बड़वाह विधानसभा में बड़ी संख्या में गुर्जर वोटर है। ऐसे में उनके कांग्रेस छोडऩे से पार्टी की मुश्किले बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि 2018 में सचिन बिरला 30,500 हजार वोटरों से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे। उन्होंने भाजपा के तीन बार के विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी को हराया था। 2013 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से सचिन बिरला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उसके बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे।

शांति भंग करने वाले दो व्यक्तियों पर रासुका की कार्यवाही

खरगोन। शहर सहित बेड़िया थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले दो व्यक्तियों पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी. ने राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के अंतर्गत कार्यवाही की है। वर्ष 2016 से आपराधिक गतिविधियाँ फैलाकर भय का माहौल बनाने वाले कुम्हारवाड़ा मोहन टॉकीज के समीर उल्ला पिता नसरूल्ला को रासुका अधिनियम-1990 की धारा-3 (1) (क) के तहत अगले माह तक हर सोमवार को थाने में जाकर उपस्थिति देनी होगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने पुलिस अधीक्षक खरगोन के प्रतिवेदन के आधार पर समीर उल्ला पर पाबंदी लगाने (बाउण्ड ओवर) की कार्यवाही की है। समीर उल्ला पर साम्प्रदायिक अपराध हत्या के प्रयास, अपहरण करना और शरीर संबंधी तथा मारपीट करने के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है। एक अन्य प्रकरण में कलेक्टर ने रावेरखेड़ी के आत्माराम तुकाराम पटेल पर रासुका के तहत जिला बदर की कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन के आधार पर आत्माराम को खरगोन जिले की राजस्व सीमा से लगे जिले धार, इंदौर, बड़वानी, देवास, खण्डवा और बुरहानपुर की सीमाओं से 6 माह के लिए जिला बदर ...

बाजार में बिकने लगे रंग-बिरंगे करवे

महिलाएं कर रही खरीदी खरगोन। प्यार व भरोसे के पर्व करवा चौथ के व्रत का महत्व अधिक बढ़ गया है। रविवार को कई महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निराहार रहकर इस व्रत को रखेंगी। रात में चंद्रमा का पूजन-अर्चन व दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला जाएगा। इसे लेकर बाजार में महिलाओं द्वारा रंग-बिरंगे करवों के साथ सुहागन श्रृंगार सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी गई है। पूरे वर्षभर सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं, क्योंकि इस व्रत का अधिक महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन होता है। पति की दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा रात्रि में पूजा-अर्चना की जाती है। मिट्टी या किसी अन्य धातु के करवे में जल भरकर महिलाएं एकत्रित होकर आपस में कहानियां व पोथी सुनती हैं। पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि में चंद्रमा और पति का चेहरा छलनी में देखकर पति के हाथों से जल ग्रहण करती हैं। अलग-अलग परिवार में अलग-अलग ढंग से इस व्रत को विधिविधान से मनाया जाता है, तो कहीं महिलाएं निराहार रहकर चंद्रमा की प्रतीक्षा करती है...

एक्टर-डायरेक्टर कहने वाले कांग्रेस नेता बताएं निमाड़ में पानी क्यों नहीं आया: शिवराजसिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने बड़वाह के काटकूट ग्राम में ली जनसभा  बड़वाह। कमलनाथ जी कल इस क्षेत्र में सभा लेने आये थे और कह रहे थे कि मुख्यमंत्री एक्टर है और प्रधानमंत्री डायरेक्टर हैं। कमलनाथ जी यह एक्टर पूरे निमाड़ में पानी ले कर जा रहा है, आप बताओं कि जब आपकी सरकार थी, तब कांग्रेस ने क्या किया? यह सवाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वाह विधानसभा के ढकलगांव में जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से किया। मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि कांग्रेस के नेता अजीबो-गरीब बयानवाजी कर रहे हैं। कभी डुकरा-डुकरिया तो कभी ऐक्टर-डायरेक्टर इन्हें जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विकास की बात करती है।   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लोकसभा के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में बड़वाह विधानसभा के काटकूट में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक के बाद एक सवाल किए।  कांग्रेसी भूल गये कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को धूल चटाई है मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग...

पेसा एक्ट दिलाएगा स्थानीय संसाधनों पर अधिकार : फग्गनसिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने चिरिया-झिरन्या क्षेत्र में किया चुनावी सभाओं को संबोधित खरगोन। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पेसा एक्ट के प्रावधानों को लागू करने का निर्णय लिया है। पेसा एक्ट से स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की समिति को अधिकार दिए जाएंगे। जिससे अनुसूचित जाति और जनजाति वाली ग्राम पंचायतों को सामुदायिक संसाधन जैसे जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज की सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार मिल जाएगा।  यह बात केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंगलवार को भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के चिरिया व झिरन्या मंडलों की चुनावी सभाओं में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया श्री कुलस्ते ने खंडवा संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में घोड़ी बुजुर्ग, पखलिया व ढसलगांव में सभाएं लीं। ढसलगांव में श्री कुलस्ते बैलगाड़ी पर सवार होकर सभास्थल पहुंचे। क्षेत्र के वनवासी बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुक़ामसिंह रावत, भाजपा जिला...

अवैध हथियार बना कर सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है । इसी क्रम मे अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. नीरज चौरसिया एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव अजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भगवानपुरा पुलिस थाना स्टाफ टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19.10.2021 को थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री विश्वेश्वर करील को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि, नवालपुरा के तीन संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे झोला लिए खरगोन रोड पर हाई स्कूल के पास खड़े और संभवतः उस झोले मे हथियार ...

जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव

राजपुर(अंशुल गुप्ता)।  राजपुर   थाना क्षेत्र में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव थाना प्रभारी सहित करीब 8 से 10 लोग घायल एसडीएम से चर्चा की तो उन्होंने कहा बगैर परमिशन निकाला गया था जुलूस और हम उन लोगों पर कार्यवाही करेंगे। राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी को लेकर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया सूत्रों के अनुसार जुलूस के दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना डीजे पर बजाया जा रहा था जिसको लेकर बड़वानी रोड़ पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ओर पथराव शुरू हो गया जिसमें जंहा समाज का सदर घायल हुवा है वही थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी व लोगों के घायल होने की सूचना है हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित की वन्ही जिले का फोर्स भी मौके पर पंहुच गया है एसडीएम राजपुर ने बताया के प्रशासन द्वारा जुलूस की परमिशन नही दी गई थी एक समुदाय द्वारा बगैर परमिशन के जुलूस निकाला जा रहा था फिलहाल डीजे जप्त किया जाएगा साथ ही सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

प्रतिबंधित क्षेत्र में जुलूस निकालने पर पुलिस ने रोका, नहीं मानने पर किया बल प्रयोग

पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से  शहर में शांति व स्थिति नियंत्रण में धार। शहर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के तहत मंगलवार को करीब 10:15 बजे अचानक से अफरा तफरी का माहौल बन गया। जुलूस जब उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसमें शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेट्स हटाकर प्रतिबंधित निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस बल ने इन लोगों को रोका, जब लोग नहीं माने औऱ पुलिस बल के साथ जबरन धक्का मुक्की कर हंगामा करते हुए आगे बढ़ने लगे औऱ शांति भंग करते हुए अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर शासकीय नियमो का उल्लंघन करते हुए जबरन आगे बढ़ने लगे तो पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज करना पड़ा। ऐसे में कुछ देर के लिए अफरातफरी के हालात बन गए थे ।पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया। लाठीचार्ज के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा और भगदड़ मच गई। कई संवेदनशील इलाकों में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपको बता दे कि ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर जुलूस निकालने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी थी और सोमवार शाम सांकेतिक रूप से भाई चारे व शांति के साथ त्यौहार मनाने के लिए ...

जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार

कसरावद/खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन  सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदशर्न एवं निर्देशन में जुआ सट्टे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से जुआ,सट्टा पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में जुआ खेलने के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया ,एस.डी.ओ.पी.धुव्रराजसिंह चौहान मण्डलेश्वर + के मार्गदर्शन में थाना कसरावद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।  थाना कसरावद क्षेत्रांतर्गत प्राप्त मुखबीर सुचना पर विश्वास कर दबिश के दौरान भील मोहल्ला ग्राम भीलगांव में जुआ खेल रहें 06 व्‍यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जुआ खेल रहे व्य्क्तियों से 7800/- रूपयें नगदी बरामद किये गये । साथ ही घटना स्थ्ल से 52 ताश के पत्ते भी जप्त‍ किये गये।  जुआ खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों  के नाम 1- कालु पिता अंतरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी भीलगांव, 2- राजु पिता मंशाराम डाबर उम्र 19 साल निवासी भीलगांव, 3- अनिल पिता मंशाराम गण...

60 वर्षीय महिला से रेप, आरोपी को भेजा जेल

Image
ऊन थाना क्षेत्र के रायबिड़पुरा की घटना, घर में अकेली महिला को देखकर घुसा बदमाश, किया  दुष्कर्म  घटना के बाद तुरंत ग्रामीणों की मद्त से आरोपी को पुलिस के हवाले किया ,लेकिन कुछ घण्टो बाद आरोपी थाने से हुआ फरार  खरगोन (हर्षराज गुप्ता )। ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम रायबिड़पुरा में 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना पिछले महीने की है। जिसमें महिला की शिनाख्ती के बाद ऊन पुलिस द्वारा आरोपी मैथू पिता मालू (40) निवासी सीनखेड़ी को रविवार हिरासत में लिया गया। वहीं सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की रात्रि में आरोपी महिला के घर में घुस गया था। जहां उसने महिला के साथ खोटा काम किया। जिसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद पीडि़ता ने ऊन थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वह शुरुआत में आरोपी को पहचान नहीं पाई। वहीं चार दिन पूर्व पुलिस द्वारा दोबारा महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो उनसे आरोपी मैथू का नाम बताया, जिसके द्वारा उक्त घटना को अं...

महिला मोर्चा ने संभाली चुनावी कमान

बड़वाह व भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चलाया गृह संपर्क अभियान खरगोन। खंडवा लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव 2021 अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में महिला मोर्चा मंडलों में गृह संपर्क अभियान चलाकर पार्टी प्रत्याशी के लिए व्यापक समर्थन जुटा रहा है। मोर्चा जिलाध्यक्ष धनलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा की जिला व मंडल की पदाधिकारी व मंडल की प्रभारी अपनी-अपनी टीमें बनाकर घर-घर पहुंच रही है। वे केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के कार्य व महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देती है। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं को भारी समर्थन भी मिल रहा है।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने बड़वाह व भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा के मंडल प्रभारियों को प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में बड़वाह नगर मंडल प्रभारी धनलक्ष्मी शर्मा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, बेड़िया मंडल प्रभारी शीला पटेल भाजपा जिला मंत्री, सनावद ग्रामीण मंडल प्रभारी आशा वासुरे भाजपा जिला मंत्री,...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का दौर हुआ प्रारंभ

Image
  खरगोन। खंडवा-28 लोकसभा उपनिर्वाचन-2021 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की श्रंखला में भीकनगांव विकासखंड के ग्राम बमनाला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर आमजन से मतदान करने की अपील की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय के बाद अब बड़ी ग्राम पंचायतों, ग्रामों एवं वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी गतिविधियां संपादित की जा रही है। जिला पंचायत के तकनीकी सहायक  नीरज अमझरे ने बताया कि समाज कार्य के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बमनाला में पंचायत भवन से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड तक एक रैली निकाली। रैली में नारे लगाए गए महिला वृद्ध हो या जवान, सबसे पहले करें मतदान,  मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। बस स्टैंड पर एकत्र होकर प्राध्यापक संजय कोचक एवं उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत गाया गया। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा टीकाकरण अभियान से संबंधित गीत और नारे सभी के सामने सुनाए गए। इस गतिविधि में विकास देवले, स...

अधिक बारिश से जलाशय हुआ लबालब

Image
भगवानपुरा/धूलकोट (राहुल मालवीया)। लगातार बारिश से क्षेत्र तरबतर है जहाँ एक ओर लोगो कि फसलों कपास ,सोयाबीन ,मक्का को नुकसान हुआ है तो वही दूसरी ओर जल स्तर में वृद्धि हुई है ।लगातार बारिश से जलाशय भी भर गए है धूलकोट के समीप स्थित खारक बांध भी ओवरफ़्लो हो गया है जो गर्मी में  खरगोन शहर कि प्यास बुझायेगा इस बांध कि स्टोरेज क्षमता करीब 18.29 मिलियन घन मीटर है जो फिलहाल पूरी क्षमता के साथ भर गया है इस बांध कि 9 किलोमीटर मेन केनाल और 7 किलोमीटर माईनर केनाल फैली हुई है जिससे गर्मी में किसानों को बिना बिजली से पानी मिलता है और किसान रबी कि फसल उगाते है । ग्रामीणों मुन्ना डावर,जगदीश सोलंकी,नहारसिंग सोलंकी ने निर्माण कंपनी पर आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी ने स्पेल नही बनाया जबकि हर जगह ओवरफ़्लो के रास्ते पर स्पेल बनाया जाता है यहाँ पर भी ओवरफ़्लो के रास्ते पर स्पेल बन जाये तो पर्यटक भी आने लगेंगे ।

नवग्रह मेला मैदान पर होगा रावण दहन

खरगोन। शहरी क्षेत्र में 15 अक्टूबर को दशहरे पर रावण दहन किया जाएगा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के चलते इस वर्ष नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक रावण दहन नहीं किया जाएगा। नपा द्वारा रावण दहन नहीं किए जाने पर परपंरा का निर्वहन करते हुए सकल हिंदू समाज नवग्रह मेला मैदान पर रावण दहन करेगा। इस वर्ष कई स्थानों पर दहन से पूर्व पटाखों से आतिशबाजी की जाएगी और कुछ स्थानों पर बिना आतिशबाजी के ही रावण दहन होगा। यह सभी आयोजन शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। इन आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। पुलिस ने हाईटेक कैमरों से लैस सर्विलेंस वाहन सहित ड्रोन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र में नजर रख रही है। मैदान के आसपास वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परंपरानुसार निकलने वाला भगवान श्रीराम की यात्रा वाहनों के माध्यम से निकाली जाएगी। जो शहरी क्षेत्र से होते हुए मेला मैदान पहुंचेगा। इन स्थानों पर होगा रावण दहन नूतन नगर में सर्वाजनिक दशहरा उत्सव समिति, गांवशिदें नगर में नवयुवा मित्र मंडल, कुंदा नगर में जयज्व...

सागौन की लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले आरोपीगण को 06-06 माह का सश्रम कारावास एवं 3000/- 3000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा (गंजबासौदा)। माननीय न्यायालय श्रीमान राकेष कुमार शर्मा न्यायिक मजिस्टे्ट प्रथम श्रेणी तहसील गंजबासौदा जिला विदिषा द्वारा सागौन की लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले आरोपीगण राजेष यादव उम्रः-33 वर्ष, अमरसिंह उम्रः-72 वर्ष, निवासीगणः-ग्राम मुसकरा, तीरथबर्री थाना-शमषाबाद, जिला-विदिषा (म.प्र), को 06-06 माह का सश्रम कारावास एवं 3000/- 3000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है घटना दिनांक 17.04.2013 को लगभग समय रात्रि 11ः30 बजे उड़न दस्ता दल सामान्य वन मण्डल विदिषा के प्रभात इस्माईल जौन, प.स सूकर कृष्ण मोहन शर्मा एवं शमषाबाद वनपरिक्षेत्र के हमराह स्टाफ ने रात्रि गष्त करते समय मुखबीर की सूचना अनुसार ग्राम मुसकरा से शमषाबाद जाने वाले पक्के डामर मार्ग पर स्कूल के पास से जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग की नाकेबंदी कर वाहन को दूर सील में छिपाकर, जंगल की तरफ से आने वाली बैलगाड़ी का इंतजार करने लगे। कुछ ही समय बाद बैलगाड़ी के आने की आवाज आने लगी। जैसे ही बैलगाड़ी नाकेबंदी किये हुए स्टाफ के बीच में आयी एकदम चारों तरफ से स्टाफ ने बैलगाड़ी पर सवार एवं ...

लुप्त हो चुका डेंगू वायरस फिर सक्रिय

खरगोन। जिला डेंगू की मार झेल रहा है और शासन प्रशासन के अधिकारियो ने कागज़ी खानापूर्ति पूर्ण करके अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है लेकिन धरातल पर कहीं भी शहरों व ग्रामीण क्षेत्र में दवा का छिड़काव या साफ़ सफाई, फाँगिंग मशीन से नहीं किया है ऐसे में समय में जागरूक जनप्रतिनिधि भी आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं। शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में रोज ही डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है आख़िर इन हालातों का जिम्मेदार कौन है। शासन प्रशासन के दावों की पोल रोज बढ़ रहे आंकड़े खोल रहे हैं... और लोग ख़ुद आत्मनिर्भर बन कर अपने अपने हिसाब से उपचार करवा रहे हैं... शहर की पैथालॉजी लेब और निजी चिकित्सकों के यहाँ सुबह से देर रात तक लगी लाइनें इसकी गवाह हैं... लेकिन जिम्मेदार कुछ करने और करवाने में असमर्थ नज़र आ रहे हैं... वैसे कुछ समय पहले तक डेंगू जैसी बीमारी के पीड़ित सैकडा तक पार नहीं कर पाता था और ये बिमारी आज विकराल रूप लेकर सबको अपने आगोश में लेती जा रही है... ना कोई दवा का छिड़काव हो रहा है और ना असल आंकड़े बाहर आ रहे हैं... मलेरिया विभाग भी अपनी खानापूर्ति में लगा हुआ है। अभी हाल ही में पुर्...

प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की

Image
खरगोन। देवी रुक्मणि महाविद्यालय खरगोन के बी. एड. तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा सोमवार को शहर से दूर स्थित मोमिनपूरा क्षेत्र में पहुँचकर बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कॉपी, पेन , कंपाक्स बॉक्स , गतिविधि पुस्तक, फल , चॉकलेट इत्यादि वितरित कर स्वल्पाहार कराया। महाविद्यालय की जयश्री राठौर ने बताया कि मोमिनपुरा बस्ती में लगभग सभी परिवार मजदूर पेशा है। बी. एड. के  प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा उन्हें स्वच्छता और शिक्षा का महत्व भी बताया गया। बस्ती में पहुंचने से बस्तीवासी उत्साहित नजर आए एवं उन्होंने बताया कि हमें यहाँ पर कोई सेवा इस प्रकार प्राप्त नहीं हुई है आप लोग स्वयं सेवा के लिए यहाँ आये इस हेतु प्रशिक्षणार्थीयो का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर संस्था चैयरमैन श्री प्रवीण रतोरिया, डायरेक्टर डॉ शालिनी रतोरिया, एकेडमी डायरेक्टर दुर्गा रतोरिया, वंदना मोडक सहित स्टाफ मौजूद था।

फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्यवाही की गई

Image
  खरगोन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटना 03मार्च2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना खरगोन के बलवा, आगजनी, तोडफोड करना, अपहरण करना, धारदार हथियारों से वार कर चोट पहुँचाना, सार्वजनिक स्थानो पर कमजोर व्यक्तियो को माँ बहन की अश्लीली गालिया देना, जान से मारने की धमकी देना, हत्या का प्रयास करना, शासकिय कार्य बाधा उत्पन्न करना, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने, जैसे गम्भीर प्रकृति के अपराध घटित करने वाले अपराधो में फरार चल रहा आरोपी अफजल पिता अशरफ जाति मुसलमान अपने साथीयो के साथ अमन नगर मे टावर के पास बैठा हुआ है । मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर उक्त बदमाश को पकडने के लिये थाने से पुलिस टीम रवाना किया गया । मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा गया जहाँ बदमाश अफजल मुसलमान अपने साथीयो के साथ बैठकर बाते करना पाया गया उक्त फरार बदमाश को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और पकड़ कर मोटर सायकल पर बैठाकर थाने लाते समय फरार बदमाश के साथीयो ने पुलिस टीम पर अचानक जान से मारने की नियत से एकमत होकर ईट पत्थरो से हमला कर दिया और पुलिस टीम को घायल कर बदमाश अफजल को छुड़ाकर ले गये, घटना की सुचना था...

गरबा से की देवी आराधना, आर्मी एक्ट से जगाया देशप्रेम

Image
खरगोन। नगर के ज्योतिनगर में आमंत्रित डांस टीम की प्रस्तुति पर देवी जयकारों के साथ गूंजे भारत माता की जय के नारे बीती रात ज्योति नगर कॉलोनी गरबा पांडाल  में विशेष तौर पर आमंत्रित की गई सनावद की सिद्धि विनायक डांस एकेडमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि हर कोई इसका हिस्सा बनने को आतुर नजर आया। एकेडमी कलाकारों ने 2 घण्टे में 20 अलग-अलग विधाओ देशभक्ति, सांकृतिक एवं गरबा पर आधारित एक से बढ़कर एक अद्भुत प्रस्तुतियां दी। समिति के इंजी. नीतिन मालवीय ने बताया गणेश वंदना के बाद आर्मी एक्ट, मल्हार, 52 गज, झांसी की रानी जैसे देश की महान गाथाओं को अपनी प्रस्तुतियों में बेहद सुंदर तरीके से समाहित कर दर्शकों में ऐसा जोश भरा की समूचा पांडाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।  परिसर में लगाई स्क्रीन ज्योति नगर नवदुर्गा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया प्रस्तुति देखने लोग इस कदर आतुर दिखाई दिए कि 100 बाय 250 के विशाल परिसर में पैर रखने की जगह नही थी। लोगो को आसानी से दिखाई दे इसलिए स्क्रीन की व्यवस्था करनी पड़ी। आयोजन ओर समिति की व्यवस्था को लोगो ने बेहद सरा...

प्रसार भारती कर रही तकनीकी बदलाव, प्रसारण बंद करने की बात बेबुनियाद

- एनालॉग टेक्नालॉजी की जगह डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग - बदलाव से संचालन खर्च में 100 करोड़ रुपये सालाना तक की होगी बचत - सिलचर के सैटेलाइट चैनल पर पहले की तरह तैयार होते रहेंगे कार्यक्रम नई दिल्ली, 09 अक्टूबर।  देश की सबसे बड़े सार्वजनिक प्रसारक संस्थान प्रसार भारती ने भी आधुनिक तकनीक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यह संस्था पुरानी पड़ चुकी एनालॉग टेक्नालॉजी की जगह डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग बढ़ा रही है। प्रसार भारती ने साफ किया है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगहों से अब एनालॉग तकनीकी पर आधारित टेरिस्ट्रियल टीवी ट्रांसमीटर को हटाया जा रहा है। प्रसार भारती ने कहा है कि कुछ स्थानों पर इस संबंध में गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है कि दूरदर्शन से जुड़ा कोई केन्द्र बंद होने जा रहा है। प्रसार भारती अन्य फ्री टू एयर निजी चैनलों सहित दूरदर्शन के सभी चैनल डीटीएच डिश के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है। डीटीएच डिश को एक बार न्यूनतम खर्च कर लगवाया जा सकता है और प्रसार भारती के सभी चैनलों को देखा जा सकता है। प्रसार भारती का कहना है कि सामरिक एवं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण...

तीन बैंक कर्मचारियों की मौत, जाम गेट के समीप पुलिया से टकराई कार

देर रात की घटना, दो गंभीर रूप से घायल खरगोन/ मंडलेश्वर। महू-मंडलेश्वर मार्ग पर जाम गेट के समीप शुक्रवार रात्रि में क्रेटा कार अनिंयत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। जिनका उपचार इंदौर में चल रहा है। तीनों मृतक एसबीआई के कर्मचारी होकर महेश्वर, करही और कसरावद बैंकों में पदस्थ थे, जो शुक्रवार को इंदौर में मिटिंग के बाद देर रात वापस लौट रहे थे। जहां रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. मंडलेश्वर टीआई संतोष कैथवास के अनुसार रात्रि में सूचना मिली थी कि ग्राम बागदरा से तीन किमी आगे एक कार का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंचने पर कार एमपी 09 सीएस 7522 क्षतिग्रस्त हालत में मिली। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से इंदौर भेजा गया। पुलिस के अनुसार दो ने मौके पर दमतोड़ दिया था और एक शख्स की मौत इंदौर में हुई है। मृतकों की पहचान विपिन पिता प्रेमचंद्र (25) निवासी पटियाला पंजाब, सूरज पिता पवन राजपूत (26) और अक्षित पिता रमेश गौतम (26) दोनों निवासी हिमाचल प्रदेश हाल मुकाम मंडलेश्वर की मौत हुई है। विपिन करही, सूरज कसरावद और अक...

न्यायालय द्वारा सुपुर्दगी आवेदन निरस्त किया गया

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेष सनोडिया जेएमएफसी विदिषा द्वारा थाना ग्यारसपुर के  पी.ओ.आर क्रमांक 107/62 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52, 26(1)(क), 41 एवं म0प्र0 वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5, 15, 16 में जप्त की गई 01 मोटरसाइकल के सुपुर्दगी के लिए आरोपी इंसाफ खां के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष सुपुर्दगी आवेदन लाया गया था। उक्त सुपुर्दगी आवेदन पर सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गोयल के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि जप्त शुदा मोटरसाईकिल के संबंध में राजसात की कार्यवाही विचाराधीन है अतः उक्त सुपुर्दगी आवेदन को निरस्त किया जाए। न्यायालय द्वारा उनके तर्क से सहमत होते हुए सुपुर्दगी आवेदन को निरस्त किया गया।  घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीमान वन परिक्षेत्र अधिकारी ग्यारसपुर के निर्देषन एवं हमराह में वी.गा. गुलौठा दीवान सिंह किरार, श्री संजय मीना वी.गा. कोलुआ जोतपुर, श्री शोभाराम विष्वकर्मा वी.गा. मानौरा, अनज शर्मा वी.गा. गंभीरिया, संगीता अहिरवार वी.गा. ओलिंजा, श्री भरत मिश्रा वी.ग...

इन्टरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Image
खरगोन। पुलिस मुख्यालय पी.टी.आर.आई. भोपाल से प्राप्त इन्टरसेप्टर वाहन को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चौरसिया, डीएसपी महिला थाना सुश्री अंजली, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी एवं सूबेदार सुरेश सीसोदिया आदि की उपस्थिति मे इन्टरसेप्टर वाहन का भोतिक निरीक्षण कर विधि विधान से पूजा कर हरी झंडी दिखाकर कार्य हेतू रवाना किया गया ।  उक्त वाहन निम्न सुविधाओ से लेस होगा - • ओवर स्पीड डिटेक्शन • ब्लैक फिल्म डिटेक्शन  • नॉइज़ पोलुटीऑन डिटेक्शन  • साईलेन्सर ब्लास्टीन्ग  • जीपीएस टेक्नॉलजी  • फर्स्ट ऐड  • ब्रेथ एनालाईजर (ड्रिंक एण्ड ड्राइव टेस्टिंग)  उपरोक्त अपराधों को रोकने मे मे इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता मिलेगी । वाहन को ऑपरैट करने के संबंध मे यातायात प्रभारी मुकेश हायरी एवं सूबेदार सुरेश सीसोदिया द्वारा पी.टी.आर.आई. भोपाल से इन्टरसेप्टर वाहन के संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है । 

देव दर्शन कर भाजपा प्रत्याशी पाटिल ने सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के साथ पहुंचकर किया नामांकन दाखिल

Image
  खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। नाम की घोषणा के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र में काफी उत्साह है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रात: अपने बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त कर देव दर्शन के साथ इच्छादेवी मंदिर एवं बुरहानपुर के प्रसिद्ध रोकडिय़ा हनुमान मंदिर के दर्शन किए। तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी श्री पाटिल स्व. नंदू भैया घर एवं उनकी समाधि पर पहुंचे नमन करते हुए आशीर्वाद  प्राप्त किया। बुरहानपुर के पश्चात श्री पाटिल नामांकन प्रस्तुत करने खंडवा पहुंचे और सीधे अपने पत्नि जयश्री पाटिल एवं परिजनों के साथ दादाजी धाम पहुंचे जहां बड़े दादाजी और छोटे दादाजी को श्रीफल भेंट कर नमन किया एवं प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ ही भाजपा की जीत के लिए धूनी माई में मंत्रोच्चार के साथ आहूति भेंट की। दादाजी धाम श्री पाटिल इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां भाजपाजनों उनका उत्साह से स्वागत किया। तत्पश्चात हेलीपेड पहुंं...

खरगोन उपभोक्ता हुआ परेशान जिओ ने नेटवर्क में छोड़ा साथ

सुबह से बंद हुए मोबाइल  खरगोन।  रिलायंस जिओ यूजर को बुधवार की सुबह से परेशान होना पड़ा। उपभोक्ताओं के मोबाइल से अचानक जिओ नेटवर्क गायब हो गए, सुबह से शाम तक उपभोक्ता कॉल कर और मोबाइल का डाटा चालू करते रहे परंतु जिओ का नेटवर्क धोखा दे गया। किसी भी उपभोक्ता के मोबाइल में जिओ के नेटवर्क नहीं आए। रिलायंस जिओ उपभोक्ता बुधवार की सुबह अपना मोबाइल हाथ में लिए हुए उस वक्त परेशान हुए जब उनके फोन से किसी को कॉल नहीं लग रहे थे। यह स्थिति खरगोन नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिलों में भी देखने को मिली। संजयनगर के अभिषेक राठोड़ ने बताया कि जिओ नेटवर्क ने धोखा दिया सुबह से मोबाइल में नेटवर्क दिख रहा था लेकिन किसी को कॉल नहीं लगा। पहले सोचा कि घर के अंदर नेटवर्क नहीं आने के कारण कॉल नहीं लग नहीं होंगे लेकिन बाजार में जाकर भी चैक किया तो वहां भी मोबाइल से फोन नहीं लगे। राजकुमार गुप्ता कृष्ण सुदामा कालोनी ने घर से खंडवा के लिए जिओ नंबर में फोन लगाया लेकिन मोबाइल से फोन नहीं लगा। सिम को दो से तीन बार निकालकर लगाई, फोन को बंद करके चालू किया मगर फिर भी मोबाइल से कॉल नहीं लगे। कमल चौहा...

श्राद्ध पक्ष मे पितरो तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न

Image
  खरगोन। श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजो के आत्मशांति हेतु कन्याओ एवं बाह्यण भोज का आयोजन श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान , दशोरा नागर नगर मंडल खरगोन , दशोरा नागर महिला मंडल खरगोन के संयुक्त तत्वधान में श्राद्ध पक्ष मे पितरो तर्पण का कार्यक्रम आज माँ नर्मदा सेवा धाम आश्रम बीड़ खरगोंन में संपन्न हुवा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय जी गुप्ता { श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान अध्यक्ष } प्रांतीय सचिव राजेन्द्र जी गुप्ता 'चिकू भय्या' { सदस्य } विजय जी गुप्ता { प्रांतीय कोषाध्यक्ष } संतोष जी गुप्ता {नगर कोषाध्यक्ष } विपिन जी गुप्ता {श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान सचिव } के द्वारा दशोरा नागर समाज के सभी गोत्रो का सामूहिक तर्पण किया गया एवम उसके उपरांत ब्राह्मण भोजन एवम कन्या भोजन करवाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माँ नर्मदा सेवा धाम आश्रम का बड़ा योगदान रहा वह के सेवादारों द्वारा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया गया। एवम ग्राम बीड़ की धर्म प्रेमी जनता द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। तर्पण कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष  संजय जी गुप्ता एव...

डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपीगण को 2000/-2000/- रूपये अर्थदंड एवं न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।

विदिषा (गंजबासौदा)। माननीय न्यायालय श्रीमती सपना शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील गंजबासौदा जिला विदिषा द्वारा डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपीगण कुपाराम उम्र 30 वर्ष, गैंदालाल उम्र-37 वर्ष, निहाल उम्र-60 वर्ष, निवासी-गा्रम सनाई रामपुर आरक्षी केन्द्र देहात बासौदा जिला विदिषा को 2000/-2000/- रूपये अथदंड एवं न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।  अभियोजन घटना इस प्रकार है कि घटना दिनांक 17.06.2016 को लगभग समय शाम 05 बजे गा्रम सनाई की है फरियादिया घर के सामने भैंस के लिये सांधी बना रही थी, तभी उसके गांव के कुपाराम की बकरियां निकली, तो बकरियों को हाथ से भगाया तभी अभियुक्त कुपाराम डण्डा लेकर आया तथा गाली देकर उससे बोला कि बकरियों को क्येां मारा, तब उसने गाली देने से मना किया तो अभियुक्त कुपाराम ने डण्डे से मारपीट की जिससे उसके दोनों हाथों की कलाई के ऊपर व सिर में चोटें आई, चिल्लाने पर उसकी लड़की आई, तो अभियुक्त गैंदालाल व निहाल दोनों भी आ गए और ने उसकी लड़की को लात मारी जो बांयी पसली पर लगी तथा अभियुक्त गैंदालाल ने डण्डे से मारा। लड़की ने बताया कि उसके बांए हाथ की अंगुली मे...

150 गठान रुई का गबन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। घटना  दिनांक 16.09.2021 को फरियादी निर्मल कुमार अग्रवाल निवासी भीकनगांव ने थाना भीकनगाँव पर सूचना दी कि मैंने अपनी जिनिंग फैक्ट्री निर्मल नेचुरल फायबर्स जिनिंग फेक्ट्री से दिनांक 09.09.2021 को ट्रक क्रमांक लMH18BA7868 से 150 रूई की लगठाने जिसकी अनुमानित किमती 38 लाख रुपये है की भरकर भीकनगांव से लुन्सापुर जिला राजौला गुजरात मे बेचने के लिए रवाना की गई थी । जिसकी डिलेवरी दिनांक 11.09.21 को होना थी, डिलेवरी दिनांक तक भी ट्रक नहीं पहुचने की सूचना मिलने पर मैंने ट्रक मालिक व ड्रायवर से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गई । जिससे ट्रक मालिक व ड्रायवर दोनों ने अपने मोबाईल बंद कर लिया गया ट्रासपोर्टर व्दारा चर्चा करने पर भी बताया गया की मेरा भी उन लोगों से संपर्क नही हो पा रहा है । फरियादी की इस सूचना पर और तथ्यों के आधार पर थाना भीकनगाँव पर  अपराध क्रमांक 671/21 धारा 406, 407, 409, 435, 120 बी, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी भीकनगाँव  विक्रम चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा ट्रक मालिक व ड्रायवर के सम्बन्ध में सूचनाये...

आई.पी.एल. क्रिकेट सटटा कारोबारी गिरोह के 05 सदस्‍य गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले में कॉफी समय से ऑनलाईन क्रिकेट सटटा कारोबारी गिरोह के लोग अन्‍य शहरों से आकर चाईना कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स तथा अन्‍य ईलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के माध्‍यम से धोंखाधड़ी कर क्रिकेट का सटटा अवैध रूप से संचालित कर रहे थे। जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी । उक्‍त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआईजी श्री तिलकसिंह ने संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी को निर्देशित किया गया । उक्‍त आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्‍य में थाना महेश्वर क्षेत्रानंतर्गत दिनांक 30.09.2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, महेश्वर में कुछ लोग आई.पी.एल. हैदराबाद- चेन्नई के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो से खेल रहे है । उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा खरगोन से एक टीम गठीत कर तस्दिक हेतु रवाना...