श्राद्ध पक्ष मे पितरो तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न

 



खरगोन। श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजो के आत्मशांति हेतु कन्याओ एवं बाह्यण भोज का आयोजन श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान , दशोरा नागर नगर मंडल खरगोन , दशोरा नागर महिला मंडल खरगोन के संयुक्त तत्वधान में श्राद्ध पक्ष मे पितरो तर्पण का कार्यक्रम आज माँ नर्मदा सेवा धाम आश्रम बीड़ खरगोंन में संपन्न हुवा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय जी गुप्ता { श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान अध्यक्ष } प्रांतीय सचिव राजेन्द्र जी गुप्ता 'चिकू भय्या' { सदस्य } विजय जी गुप्ता { प्रांतीय कोषाध्यक्ष } संतोष जी गुप्ता {नगर कोषाध्यक्ष } विपिन जी गुप्ता {श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान सचिव } के द्वारा दशोरा नागर समाज के सभी गोत्रो का सामूहिक तर्पण किया गया एवम उसके उपरांत ब्राह्मण भोजन एवम कन्या भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में माँ नर्मदा सेवा धाम आश्रम का बड़ा योगदान रहा वह के सेवादारों द्वारा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया गया। एवम ग्राम बीड़ की धर्म प्रेमी जनता द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
तर्पण कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष  संजय जी गुप्ता एवम दशोरा नागर नगर मंडल खरगोंन के संजय जी गुप्ता बाबा { नगर सचिव } प्रांतीय सचिव  राजेन्द्र जी गुप्ता चिकू भय्या , श्री हाटकेश्वर सेवा संस्थान के सचिव विपिन गुप्ता के द्वारा बनाया गया। कार्यक्रम को सफल में विशाल जी मंडलोई, दर्शन जी गुप्ता,  पुरषोतम जी गुप्ता, ओंकारलाल जी सुगंधि, राकेश जी गुप्ता इत्यादि का सहयोग रहा एवम इन सभी की उपस्थिति में तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम