150 गठान रुई का गबन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




खरगोन। घटना  दिनांक 16.09.2021 को फरियादी निर्मल कुमार अग्रवाल निवासी भीकनगांव ने थाना भीकनगाँव पर सूचना दी कि मैंने अपनी जिनिंग फैक्ट्री निर्मल नेचुरल फायबर्स जिनिंग फेक्ट्री से दिनांक 09.09.2021 को ट्रक क्रमांक लMH18BA7868 से 150 रूई की लगठाने जिसकी अनुमानित किमती 38 लाख रुपये है की भरकर भीकनगांव से लुन्सापुर जिला राजौला गुजरात मे बेचने के लिए रवाना की गई थी । जिसकी डिलेवरी दिनांक 11.09.21 को होना थी, डिलेवरी दिनांक तक भी ट्रक नहीं पहुचने की सूचना मिलने पर मैंने ट्रक मालिक व ड्रायवर से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गई । जिससे ट्रक मालिक व ड्रायवर दोनों ने अपने मोबाईल बंद कर लिया गया ट्रासपोर्टर व्दारा चर्चा करने पर भी बताया गया की मेरा भी उन लोगों से संपर्क नही हो पा रहा है । फरियादी की इस सूचना पर और तथ्यों के आधार पर थाना भीकनगाँव पर  अपराध क्रमांक 671/21 धारा 406, 407, 409, 435, 120 बी, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी भीकनगाँव  विक्रम चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा ट्रक मालिक व ड्रायवर के सम्बन्ध में सूचनाये संकलित करने हेतु सुचना तंत्र व मुखबिरों को सक्रीय किया गया । व एक टीम को गबन के आरोपियों की पतारसी हेतु टीम को गुजरात भेजा गया । जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ट्रक ड्राइवर फिरोज अपने घर आया हुआ है, और थोड़ी देर मे कही बाहर निकलने की तैयारी मे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज पिता हासम खान नि. हनुमंत्या थाना बलवाड़ा को पुलिस टीम द्वारा उसके घर घेराबंदी कर पकडा एवं पूछताछ हेतु थाने लाया गया । 

पुछताछ में फिरोज व्दारा बताया गया की उसके व ट्रक मालिक जिशान मंसुरी नि. सेंधवा व लच्छु उर्फ लक्ष्मण नि. सेंधवा, सोबी उर्फ तौशीफ खान नि. अंदड, मस्तराम उर्फ राम पटेल नि. कुरावद और अन्य के व्दारा मिलकर योजना बनाई थी कि, ट्रक की रूई को लगभग 39,00,00/- रूपये मे बेचकर नगद राशि को आपस मे बाट लेंगे और ट्रक का बीमा है जो की जलने पर बीमा कंपनी द्वारा उसका पैसा भी मिल जाने की योजना बनाई । उक्त ट्रक और गठानो को लेकर जिला सुरेन्द्र  नगर थाना सायेला गुजरात ले गये, एवं एक आयसर MP48AG4083 एवं ट्रक क्रमांक MP07HP6457 में रूई लोड कर बाद खाली ट्रक क्रमांक  MH18BA7868 में कुछ खराब रूई में डीजल व पेट्रोल डालकर सभी ने मिलकर आग लगा दी । बाद ड्रायवर फिरोज से सक्ती से पुछताछ करने पर ट्रक क्रमांक MP07HP6457 स्वयं का होना बताया तथा आयसर अंजड़ सोबी नि. अजड़ के व्दारा लाना बताया गया । आरोपीयो ने रुई की गठानों बैजापुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र मे बेचना बताया जिसे आरोपी फिरोज की निशानदेही पर से टीम भेजकर महाराष्ट्र से बैजापुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र से 150 गठाने जप्त की गयी तथा माल को सुरक्षित थाना लाया गया एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक MP07HP6457 व एक आयसर MP48AG4083 को विधिवत जप्त किया गया । प्रकरण मे एक आरोपी मस्तराम पिता नवालसिंह निवासी कुरवाद जो की पूर्व से खंडवा जेल मे निरुद्ध है का प्रोटैक्शन वारंट जारी कर पुलिस रिमान्ड लेकर पूछताछ की जाएगी । अन्य आरोपीयो की तलाश करने पर फरार होना पाये गये है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । उक्त अपराध मे अन्य लिप्त अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है, जांच मे अन्य आरोपियों की संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश