इन्टरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना




खरगोन। पुलिस मुख्यालय पी.टी.आर.आई. भोपाल से प्राप्त इन्टरसेप्टर वाहन को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चौरसिया, डीएसपी महिला थाना सुश्री अंजली, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी एवं सूबेदार सुरेश सीसोदिया आदि की उपस्थिति मे इन्टरसेप्टर वाहन का भोतिक निरीक्षण कर विधि विधान से पूजा कर हरी झंडी दिखाकर कार्य हेतू रवाना किया गया । 

उक्त वाहन निम्न सुविधाओ से लेस होगा -

• ओवर स्पीड डिटेक्शन

• ब्लैक फिल्म डिटेक्शन 

• नॉइज़ पोलुटीऑन डिटेक्शन 

• साईलेन्सर ब्लास्टीन्ग 

• जीपीएस टेक्नॉलजी 

• फर्स्ट ऐड 

• ब्रेथ एनालाईजर (ड्रिंक एण्ड ड्राइव टेस्टिंग) 

उपरोक्त अपराधों को रोकने मे मे इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता मिलेगी । वाहन को ऑपरैट करने के संबंध मे यातायात प्रभारी मुकेश हायरी एवं सूबेदार सुरेश सीसोदिया द्वारा पी.टी.आर.आई. भोपाल से इन्टरसेप्टर वाहन के संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है । 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम