जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार

कसरावद/खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन  सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदशर्न एवं निर्देशन में जुआ सट्टे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से जुआ,सट्टा पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में जुआ खेलने के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया ,एस.डी.ओ.पी.धुव्रराजसिंह चौहान मण्डलेश्वर + के मार्गदर्शन में थाना कसरावद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।  थाना कसरावद क्षेत्रांतर्गत प्राप्त मुखबीर सुचना पर विश्वास कर दबिश के दौरान भील मोहल्ला ग्राम भीलगांव में जुआ खेल रहें 06 व्‍यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जुआ खेल रहे व्य्क्तियों से 7800/- रूपयें नगदी बरामद किये गये । साथ ही घटना स्थ्ल से 52 ताश के पत्ते भी जप्त‍ किये गये। 

जुआ खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों  के नाम 1- कालु पिता अंतरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी भीलगांव, 2- राजु पिता मंशाराम डाबर उम्र 19 साल निवासी भीलगांव, 3- अनिल पिता मंशाराम गणावा उम्र 36 साल निवासी भीलगांव, 4- विरेन्द्र पिता भीलिया गरिया उम्र 27 साल निवासी भीलगांव, 5- मुकेश पिता नगु पटेल उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र.01 सुली बैड़ी कसरावद, 6- शरीफ पिता अब्दुल सत्तार जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी कोर्ट के पास कसरावद को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रं. 597 /21 धारा 13 जुआ एक्टस पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया हैं ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वरुण तिवारी, उप निरी.अजय कुमार झा, उप निरी.भोजराज परमार, प्रआर. 400 रविन्द्र पटेल, आर.1045 अतुल, आर.497 सचिन परिहार, आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर.364 जितेन्द्र बघेल, आर.391 विक्कु का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम