अधिक बारिश से जलाशय हुआ लबालब



भगवानपुरा/धूलकोट (राहुल मालवीया)। लगातार बारिश से क्षेत्र तरबतर है जहाँ एक ओर लोगो कि फसलों कपास ,सोयाबीन ,मक्का को नुकसान हुआ है तो वही दूसरी ओर जल स्तर में वृद्धि हुई है ।लगातार बारिश से जलाशय भी भर गए है धूलकोट के समीप स्थित खारक बांध भी ओवरफ़्लो हो गया है जो गर्मी में  खरगोन शहर कि प्यास बुझायेगा इस बांध कि स्टोरेज क्षमता करीब 18.29 मिलियन घन मीटर है जो फिलहाल पूरी क्षमता के साथ भर गया है इस बांध कि 9 किलोमीटर मेन केनाल और 7 किलोमीटर माईनर केनाल फैली हुई है जिससे गर्मी में किसानों को बिना बिजली से पानी मिलता है और किसान रबी कि फसल उगाते है ।

ग्रामीणों मुन्ना डावर,जगदीश सोलंकी,नहारसिंग सोलंकी ने निर्माण कंपनी पर आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी ने स्पेल नही बनाया जबकि हर जगह ओवरफ़्लो के रास्ते पर स्पेल बनाया जाता है यहाँ पर भी ओवरफ़्लो के रास्ते पर स्पेल बन जाये तो पर्यटक भी आने लगेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश