Posts

Showing posts from November, 2020

पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ी

खरगोन। जिले के   बडवाह पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक महिला एवं दो व्यक्ति कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मोरटक्का तरफ से आकर इन्दौर तरफ जाने वाले है ।   उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी  ने तत्काल पुलिस टीम को पंचवटी होटल के सामने नहर के पास पुलिस चैकिग लगाई गयी । चैकिग के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार आर्टिगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 आती हुई दिखाई दी,कार को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका । कार  में गोपालसिह पिता नरेन्द्रसिह राणा निवासी मानवता नगर इन्दौर,प्रितम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर एवं ,-मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर होना बताया । पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा  

जिले में धारा 144 लागू के तहत आदेश किए जारी

खरगोन। अपर जिला दंडाधिकारी श्री एमएल कनेल ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय जिले में धारा-144 के आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशानुसार जिले में मेले एवं पंचक्रोशी यात्रा के आयोजन स्थगित रहेंगे। वहीं धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, वैवाहिक कार्यक्रमों में एक समय में अधिकतम 100 लोग की अनुमति होगी। शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, अन्यथा मैरेज गार्डन या धर्मशाला मालिक पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य आदेश भी जारी किए गए हैं। यह आदेश जिले में 31 दिसंबर तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर 188 भादवि के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आज से खुलेंगी दोनों मंडिया खरगोन। आज मंगलवार को अनाज एवं कपास दोनों मंडियों में नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को बैंकों की छुट्टी, रविवार को शासकीय अवकाश तथा सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से अनाज मंडी में तीन दिन तथा कपास मंडी दो दिनों तक बंद थी। मंडी सचिव किरार ने आज मंगलवार से दोनों मंडिया खुलेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि...

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4400 के पार

खरगोन। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4400 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 34 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम पिपल्या तहसील भीकनगांव के 71 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 28 नवंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 25 नवंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4409 मरीज है। इनमें 4105 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 76 की मृत्यू व 228 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 500 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 555 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 142 कंटेनमेंट एरिया है। पूर्व मंत्री ने किए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किय...

12 किलो अवैध गांजे सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार

खरगोन।  श्री योगेश देशमुख पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन,इन्दौर के मार्गदर्शन में एवं श्री तिलकसिंह उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन व श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय / विक्रय रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रत सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उइके के मार्गदर्शन में थाना बिस्टान पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।    बिस्टान थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 29.11.2020 को थाना प्रभारी बिस्टान उनि. दिनेश सिंह कुशवाह को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति नीले पट्टे की टी-शर्ट काला पेंट पहना हुआ है,एक प्लास्टिक की थैली मे फूल,पत्ति, बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ अपने घर के सामने झो...

शासकीय सेवकों के लिए विशेष नगद पैकेज योजना घोषित

12 हजार की खरीदी पर एक तिहाई राशि मिलेगी नगद खरगोन। राज्य शासन ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 4 हजार रुपए तक की विशेष नगद पैकेज योजना घोषित की है। योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपए तक की सामग्री अथवा सेवाएं बाजार से क्रय करने पर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 4 हजार रुपए, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3 हजार रुपए और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 हजार रुपए विशेष नगद पैकेज मिलेगा। विशेष नगद पैकेज योजना 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। राज्य शासन द्वारा आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने और कोविड-19 की आपदा के परिदृश्य में उपभोक्ता खपत को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से यह योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना का लाभ लेने के लिए सामग्री क्रय अथवा सेवा पंजीकृत जीएसटी वेंडर या सेवा प्रदाता से 12 प्रतिशत या अधिक जीएसटी अंतर्गत आने वाली सामग्री या सेवाएं क्रय करना होगी। इनका भुगतान डिजिटल होना आवश्यक है। अधिकारी-कर्मचारियों को योजना में प्रतिपूर्ति के लिए अपने विभाग के कार्यालय प्रमुख को आवेदन देना होगा। आवेदन में सामग्री/सेवाओं के क्रय का देयक एवं डिजिटल पेमेंट प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।...

डिजिटल लेन देन में पाया खरगोन के दुग्ध उत्पादक ने राष्ट्रीय सम्मान

खरगोन। खरगोन जिला न सिर्फ कृषि और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए अपनी पहचान रखता बल्कि अब दुग्ध उत्पादन और डिजिटल लेन-देन में भी पीछे नही रहा है। शनिवार को गुजरात के आंणद में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने डिजिटल अवार्ड का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे किसानों को प्रोत्साहित किया गया, जो डिजिटल लेन-देन प्रक्रिया में आगे आए है। सहकारी दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक पांडेय ने बताया कि पूरे देश के 30 किसानों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें मप्र के 2 किसान है, उसमें से एक किसान जिले की कसरावद तहसील ग्राम माकड़खेड़ा का है। जिले के लिए गौरव का विषय है कि देश दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। इसमें जिले का भी बड़ा योगदान है। दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में मंडलेश्वर के भुवानीराम वर्मा को सम्मानित किया गया है। 25 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर रहे है भुवानीराम ग्राम माकड़खेड़ा के भुवानीराम वर्मा लघु किसान है, जो पिछले 20 वर्षों से लागातार सहकारी डेयरी मंडलेश्वर के सक्रिय सदस्य है। सिर्फ 2.25 बीघा ...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 01.06.2020 को पुलिस थाना मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोपालपुरा रोड़ मेनगांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना मेनगांव ने पहुंचकर देखा तो मेनगांव निवासी आरोपी सुमेर पिता ओमकार अवैध रूप से शराब बेचने हेतु 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब अपने आधिपत्य में रखा हुआ पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे‍ के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को 2800 रूपये जुर्माना

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय राजपुर श्री अरूणसिंह अलावा द्वारा अपने फैसले मे आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने के आरोप में आरोपी सुनिल पिता बाबुलाल निवासी सोनी मोहल्ला थाना पलसुद जिला बड़वानी को धारा 34(1) आबकारी अधिनियम मेे आरोपीं को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2800 रू. जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी खुमसिंह चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजपुर द्वारा की गई।     मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि घटना 01.04.2020 को पुलिस थाना पलसुद पर पदस्थ उनि. को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति राजपुर रोड़ पर सफेद प्लास्टिक की थैली में अवैध शराब लेकर बेचने के लिये खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर बताये गये स्थान पर जाकर देखा। तो सोनी मोहल्ला आम रास्ते पर एक व्यक्ति हाथ में थैली लिए दिखा। तब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जें से 25 देशी क्वार्टर जप्त किया। आरोपी से शराब रखने व ले जाने का लायसैंस पूछने पर नही होना बताया गया। आरोपी सुनिल पिता बाबुलाल के विरूद्ध पुलिस थाना पलसुद द्वारा अपराध धारा 34(1) ...

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पीईबी ने जारी की विज्ञप्ति

खरगोन। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इनमें समूह 2 उपसमूह 4 के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा अन्य पद सम्मिलित हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। 29 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाईन परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे। खंड अ में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित के 100 अंकों के तथा खंड ब में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता एवं सामान्य प्रबंधन पर आधारित 100 अंकों के प्रश्न होंगे। अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र खरगोन। मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अवकाश दिनों में भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि रविवार शासकीय अवकाश एवं सोमवार को गुरूनानक जयंती पर अवकाश होने पर भी बिजली बिल भुगतान केंद्र सामान्य ...

मांगलिक आयोजनों पर रखे नजर, आवश्यक हो तो बनाए अस्थाई जेल-पीएस सिन्हा

जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी ने की समीक्षा खरगोन। ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी श्री सचिन सिन्हा शनिवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रातः 8.30 स्वामी विवेकानंद सभागृह में कोरोना की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कोरोना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पीपीटी के माध्यम से कोरोना की वस्तुस्थिति रखी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने जिले में संक्रमण की स्थिति, संक्रमण व मृत्यु दर, फीवर क्लीनिक पर लिए जाने वाले सैंपल, आईसीयू में भर्ती मरीज आदि के बारे में जानकारी दी। शादियों के मौसम में अधिकतर भीड़ होने की गुंजाइश को देखते हुए पीएस श्री सिन्हा ने कहा कि एक समय 100 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो। जुर्माने की कार्यवाही के बाद भी अगर आवश्यकता लगे, तो अस्थाई जेल बनाए और जेल भेजने की कार्यवाही करें। सजा के तौर पर जेल में डालना बेहतर होगा। डरे नही कोरोना की गंभीरता को समझे। कोरोना संक्रमण को लेकर आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। पीएस श्री सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रविवार या शनिवार को बन्द रखना ...

फांसी पर लटके युवक की पुलिस ने बचाई जान

खरगोन। पुलिस चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर रात्रि 10.25 बजे बापु पिता नागु मराठा धनगर निवासी माली मोहल्ला जैतापुर ने अपनी पत्नी के साथ आकर बताया कि, उसके लडके शिवा पिता बापु मराठा उम्र 20 साल निवासी माली मोहल्ला जैतापुर ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर फॉसी लगा ली है । सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी जैतापुर उनि.दिनेश सिंह सोलंकी,सउनि संजीब साठे,आर.जगदीश,आर.चन्द्रप्रकाश ,आर.उदयराज एवं 100 डायल के पायलट आकाश से सूचनाकर्ता द्वारा बताये स्थान पर पहुँचा । जहॉ पर मकान का दरवाजा अन्दर से बंद था । दरवाजे की दरार से अन्दर देखा बापु मराठा का लडका शिवा छत के लकडी के आडे में डुपटे से लटका दिखा । तत्काल दरवाजे को आप पडोस के लोगो की मदद से धक्का देकर तोडा मकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटके शिवा पिता बापु मराठा धनगर निवासी जैतापुर को उतारा गया । उसके बाद 100 डायल में बैठाकर घायल अवस्था में शिवा मराठा धनगर को 100 डायल से जिला चिकित्सालय खरगोन मे उपचार हेतु भर्ती किया गया । जहां उपचार के बाद शिवा मराठा स्वस्थ है।        बापु मराठा द्वारा मोहल्ले में बैठे लोगो को नही बताया जाकर ...

1.5 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

खरगोन ।  पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदशर्न एवं निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.  नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना कसरावद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।    कसरावद थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.11.2020 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, सुनिल के घर के पिछे बेडी पर झाडियो में प्लास्टिक की सफेद थैली में अवैध रूप से गांजा छुफाकर रखा हुआ है ।    उक्त मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार की गयी । टीम में उनि भोजराज परमार,प्रआर.940 रविन्द्रसिहं चौहान,आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर.482 प्रविण सोलंकी ,आर.364 जितेन्द्र , आर.984 भ...

कार से अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा जिला खरगोन में अवैध शराब परिवहन पर पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी जिला खरगोन को निर्देशित किया गया था ।       इसी तारत्मय में दिनांक 27.11.20 को थाना प्रभारी को दैहात कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति कार  से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब लेकर भीकनगांव तरफ लेकर आ रहे है ।     उक्त सूचना पर थाना प्रभारी भीकनगॉव निरीक्षक श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में सउनि हरिप्रसाद पाल, आर. 876 चोलाराम, आर. 862 राजु को शामिल किया गया ।      मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया, जहॉ  ग्राम बोरूठ के आगे पहुँचकर, मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर खेतो से झाडियो की आड़ से देखा तो मुखबीर द्वारा बताये हुलिये कि एक कार आती दिखी, जिसको हमराही फोर्स ...

घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर भेजा जेल

विदिशा। माननीय राकेष सनोडिया एसीजीएम द्वारा आरोपी कुलदीप कुशवाहा पुत्र लालाराम कुशवाह को धारा 454 व 380 भादवि के प्रकरण मेें जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया गया।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप्ता ने घटना के संबंध में बताया कि, दिनांक 24.11.2020 प्रातः 11ः35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य के्रन्द्र के आवासीय परिसर में आनंद कुमार सक्सेना रेडियो ग्राफर के मकान में घुसकर उनके घर से एक पर्स जिसमें 1500/-रूपये, एटीएम, ड्राईविंग लाईसेंस, एक्टिवा इंश्योंरेंस और अन्य दस्तावेजों की चोरी कर ली थी। इस घटना की रिपोर्ट थाना ग्यारसपुर में की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 300/20 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 27.11.2020 को पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप कुशवाह पुत्र लालाराम कुषवाह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष जेआर हेतु प्रस्तुत किया गया था। श्रीमती ज्योति गुप्ता द्वारा जमानत आवेदन पर आपत्ती की। माननीय न्यायालय ने अभियोजन की दलील पर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर 11.12.2020 तक आरोपी कुलदीप कुशवाह को जेल भेज दिया। शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप...

खरगोन नगर की सड़कों पर उड़ रही है धुल बड़ रहा है कोरोनावायरस का ख़तरा

खरगोन(देवेन्द्र मोरे)। कोरोना संक्रमण काल में श्वास, दमा, खांसी जैसे रोग घातक बताए गए है तथा नागरिकों से कहा गया है कि लोग धुल-प्रदूषण और वायू प्रदूषण से बचे, लेकिन शहर की जर्जर और घटिया सड़कों के कारण लोगों में तेजी से श्वास और खासी की शिकायतें बढ़ रही है। शहरभर में गड्डे लोगों को दुर्घटना का भी शिकार बना रहे है ।अगर नगरपालिका की कार्यप्रणाली को सुधारा जाए,ऐसी कार्यप्रणाली से सरकार की बदनामी हो रही है। शहरभर में शायद ही कोई ऐसी सड़क होगी जो गड्डेनूमा नहीं होगी और सीवर लाईन बिछाने के बाद उसकी मरम्मत कई जगह नहीं की गई सड़कें पगड्ंडी बन गई है और प्रमुख चौराहा, बाजार सहित गलियों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।  शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए तत्काल कार्ययोजना बनाने के निर्देश जिला प्रशासन नगरपालिका अधिकारी को दे साथ ही सड़कों के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाए ताकि सड़क निर्माण से लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में जिला कलेक्टर नगरपालिका के प्रशासक है। उन्हें भी चाहिए कि वह सरकार के पास सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भिजवाए ताकि शासन से धनराशि उपलब्ध हो सके, क्योंकि वे प्र...

निमाड़ में भी निवार तूफान

खरगोन (देवेन्द्र मोरे)। निवार तूफान का असर निमाड़ क्षेत्र खरगोन में भी नजर आ रहा है। तेज हवाओं से इंदिरासागर बांध के बैकवाटर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैl महेश्वर नर्मदा तट पर पानी में लहरें उठ रही है नाविकों ने अपनी नावे सुरक्षित स्थान पर लगा दी है मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और पानी की बूंदाबांदी व घना कोहरा भी हो सकता है।

भगवान बिरसा मुण्डा ने जनजातीय संस्कृति और देश की आजादी के लिए प्राणों की आहूति दी

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने घुटने टेककर किया जनता को नमन 2 अरब 94 करोड़ 93 लाख के 42 कार्यों का शिलान्यास एवं 70 करोड़ 35 लाख के 19 कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण जनजातीय समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थली पर हर वर्ष लगेंगे मेले बड़वानी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि भगवान बिरसा मुण्डा, शहीद भीमा नायक, शहीद टंट्या मामा ने जनजातीय संस्कृति की रक्षा और अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ शोषण, धर्मान्तरण को रोकने और हमारी संस्कृति को बचाने के लिए निरन्तर संघर्ष किया। उन्होंने जनजातियों की पूजा-पाठ की पद्धतियों, जीवन मूल्यों और संस्कृति की रक्षा और आजादी के लिए निरंतर कार्य किया। जिसके कारण हमारी संस्कृति, परम्परा जीवनमूल्य की रक्षा हो सकी। इसलिए जनजातीय वर्ग के शहीदों के स्मारकों पर उनके जन्म दिवस पर हर वर्ष लगेंगे मेले।    उक्त बाते प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने शुक्रवार को बड़वानी जिले के ग्राम ऊंची में आयोजित जन-जातीय गौरव सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही...

लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माना

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय सेंधवा जफर खान द्वारा अपने फैसले मे लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने के आरोप मे आरोपी सुभाष पिता मंस्या उम्र-36 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्यापानी थाना राजपुर जिला बड़वानी को धारा 279, 337 में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी राजमलसिंह अनारे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गई।      मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा बताया गया कि- दिनांक 11.11.2020 को फरियादी संजीव पिता ज्ञानसिंह डूडवे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मदगाॅव सेंधवा की ओर जा रहा था तभी गोई नदी के पूल के आगे मोड़ पर आरोपी सुभाष पिता मंस्या (वाहन चालक) ने आयसर को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर फरियादी की मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिससे कि मोटर साईकिल गिर गयी और फरियादी के पैर के उपर से वाहन चढ़ाकर आयसर (वाहन) को छोड़कर मौके से भाग गया।       फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 728/2020 अंतर्गत धारा 279, 337 ...

चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/- रूपये का अर्थदंड की सजा

विदिशा। माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री आदित्य रावत ने आरोपी गोविन्द उर्फ कालू पुत्र हरप्रसाद साध आयु-23 वर्ष निवासी बरेठ रोड स्वराज शोरूम के सामने बासौदा जिला विदिशा को धारा 307 भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/-रूपये के अर्थदंड की सजा से दंडित किया एवं साक्ष्य के आभाव में अन्य आरोपीगण को दोषमुक्त किया गया।  सनसनीखेज मामले में शासन की ओर से विशेष लोक अभियेाजक श्री मनीष कैथोरिया के द्वारा सशक्त पैरवी करते हुए अभिलेख पर आए साक्ष्य के आधार पर आरेापीगण को कठोर से कठोर दंड से दंडित करने का निवेदन किया गया था दिनांक 26.11.2020 को न्यायालय के द्वारा आरोपी गोविन्द उर्फ कालू को दोषी पाते हुए सनसनीखेज मामले में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया था।                             अतिरिक्त जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्री मनीष कैथोरिया ने बताया कि घटना दिनांक 20.01.2018 को शाम 05ः45 बजे फरियादी मुन्ना रघुवंशी अपने घर पर था तभी आरोपी गोविन्द उसके घर आया और मुन्ना रघु...

अनाज मंडी तीन दिन व कपास मंडी दो दिन रहेगी बंद

खरगोन। खरगोन स्थित अनाज मंडी आगामी तीन दिन व कपास मंडी दो दिनों तक बंद रहेगी। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को बैंकों की छुट्टी, रविवार को शासकीय अवकाश तथा सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से तीन दिनों तक अनाज मंडी बंद रहेगी। वहीं रविवार का शासकीय अवकाश व सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से दोनों दिनों तक कपास मंडी बंद रहेगी। मंडी सचिव किरार ने बताया कि आज शनिवार को कपास मंडी में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी नहीं की जाएगी। साथ ही छुट्टी के दिनों में किसान अपनी उपज विक्रय के लिए न लाएं। शुक्रवार को कपास के 690 वाहन व 235 आई बैलगाड़ी  खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 690 वाहन और 235 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4750 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1786, न्यूनतम भाव 1475 व औसत भाव 1560 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1340, न्यूनतम भाव 1166 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4368, न्यूनतम भाव 3530 एवं औसत भाव 4070 रहा। आवेदन पत्र एवं नामांक...

बढती हुई सडक दुर्घनाओ मे कमी लाये के लिए पुलिस अधीक्षक खरगोन एवं अन्य अधिकारियों ने मार्गो का किया निरीक्षण

खरगोन। माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देश अनुसार बढती हुई वाहन दुर्घटनाओ मे कमी लाये जाने के लिये जिला खरगोन के विभिन्न मार्गो पर चिन्हित किये गये ब्लेक स्पाँट अधिकतम वाहन दुर्घटना घटित स्थल के परिरोधन हेतु थाना खरगोन क्षेत्र के जुलवानिया रोड सूतमील से मैदा फेक्ट्री एवं थाना बरूड क्षेत्र के सॉईनाथ पेट्रोल पंप से बरूड फाटे तक एवं अन्य सड़क दुर्घटना घटित स्थान 1- महालक्ष्मी मंदिर फाटा ऊन 2- ग्राम ग्यासपुरा के पास स्थित नदी पुल, 3- ग्राम तलकपुरा के आगे स्थित अंधा मोड 4- ग्राम सेगांव मे लालबाई फुलबाई माता मंदिर के पास स्थित नवनिर्मित पुल 5- ग्राम सेगांव शासकीय अस्पताल के आगे खोलगांव फाटे का आज दिनांक 27-11-20 को पुलिस अधीक्षक द्वारा एम.पी.आर.डी.सी, तथा पी.डब्लयु.डी. के अधिकारियो को साथ लेकर निरीक्षण किया गया तथा ब्लेक स्पाटो पर साईन बोर्ड लगाने, रंबल स्पीड ब्रेकर बनाने, केट आई लगाने, सेन्टर लाईन मार्किग करने, सूचना पटल लगाने, संकेतक लगाने, सडको का कर्व को कम करने एवं सडक के दोनो और सफेद पेन्ट की पट्टी लगाने, पुल पुलियाओ की क्रासिंग को सीधा करने, स्पीड ब्रेकर पर प...

पानी को लेकर पंचायत का घेराव

विधुत मंडल व्दारा बील नही भरने पर काटे कनेक्शन बैडिया(राजेंद्र नामदेव)। बड़वाह जनपद पंचायत की सबसे बड़ी पंचायत बैडिया मे समय पर विधुत विभाग व्दारा जल प्रदाय एव स्टेट लाईट के बिल नही भरने के कारण विगत करीब 10 रोज से कनेक्शन काट दीये जिसके कारण नगर मे जल प्रदाय नही होने से नगर की जनता मे आक्रोश उत्पन्न हो गया । जिसके कारण आज राकेश वर्मा बाबु चिमनी सहित ग्रामीणों ने नई आबादी गोये से हाथो मे खाली मटके ले कर करीब 25/30 नागरिक पंचायत भवन पहुचकर पंचायत के खिलाफ नारे लगा कर पानी देने की माग करने लगे ग्रामीणों गांधीजी व्दारा बताया गया हम लोग जो पेसे समय पर पेसे जमा कर रहे हमे तो पानी चाहिए जो समय पर भुगतान नही करते उन्के कनेक्शन काटना चाहिए जिस पर पंचायत सचिव अनोकचन पटेल ने बताया बार बार पंचायत व्दारा मुनीयादी करवाने के बावजूद पंचायत मे जल कर सहित अन्य टेक्स जमा नही करने के कारण पंचायत की व्यवस्था चरमरा गई ओर पंचायत बिल जमा नही कर पाई जानकारी मागने पर सचिव पटेल ने बताया बैडिया मे जल कर के करीब 40 लाख बकाया है साथ ही विधुत मंडल के भी 40 लाख बकाया है जो फिल्हाल बिना वसुली के भरने मे असमर्थ है ग्रा...

पिता नहीं रहें, लेकिन बेटियों ने पापा का सपना मरने नहीं दिया

खरगोन। हर पिता की ख्वाईश होती है कि जो वे पुरा नहीं कर सके और न पा सके वो सब उनके बच्चे हासिल करें। ऐसे कई अभिभावक है, जो अपने बच्चों के लिए सपना देखते है और उन्हें अपना ही सपना बना लेते है। कुछ ऐसा ही सपना शासकीय हाईस्कूल ओझरा के प्राचार्य छतरसिंह वास्कले ने देखा था। उन्होंने सपना देखा था कि एक बेटी को इंजीनियर और एक बेटी डॉक्टर बने। इसी सपने को पूरा करने के लिए दोनों बेटियों ने मेहनत शुरू की, लेकिन सपना पूरा हो इससे पहले ही उनके पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए। लोकसभा निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण लेकर लौटते समय एक दुर्घटना में 10 दिसंबर 2018 में उनकी मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद 3 बेटियों और एक बेटे के साथ मां शशि बुरे समय में बच्चों को हौसला बनाए रखा। सेगांव तहसील के जिरातपुरा के इस परिवार के मुसिबत भरे दिनों से बाहर लाने में दोनों बेटियों श्रृद्धा और श्रुति की मेहनत से घर की खुशियां भर गई। श्रृद्धा अब टीसीएस में इंजीनियर और श्रुति खंडवा मेडिकल कालेज में पापा के गुजर जाने के बाद दोनों बेटियों ने पिता की ईच्छा को पुरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़ी बेटी श्रृद्...

फर्जी तरीके से बैंक के 174 खाताधारकों के पैसे का गबन करने वाले आरोपीगणों की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज

विदिशा। श्रीमान वीरेंद्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील कुरवाई न्यायालय द्वारा फर्जी तरीके से बैंक के 174 खाताधारकों के पैसे गबन करने वाले आरोपीगणों की जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजा। अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनीष केथोरिया द्वारा बताया गया कि दिनांक दिनांक 30.03.2019 परिवादी शाखा प्रबंधक सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कुरवाई द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र में राजेन्द्र श्रीवास्तव व्यवसाय अधिकारी संवर्ग -2 सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कुरवाई व अन्य के द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 13,83,240/-रूपए धोखा धड़ी, छल, कपट कर फर्जी तरेके से जमाकर्ता की राशि का आहरण कर आपराधिक न्यास भंग कर लोक धन का गबन किया है। 30.03.2019 से माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी कुरवाई जिला विदिशा को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दस्तावेज के आधार पर कुरवाई पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर आदेश दिया। कुरवाई पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया और विवेचना में ल...

सभागृह में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

महेश्वर (नवीन कुशवाह)। मध्यप्रदेश शासन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के परिपालन में शा. महाविद्यालय मंडलेश्वर के सभागृह में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान को याद करते हुए डॉ.लता मंसारे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर द्वारा अध्यक्षता करते हुए संविधान की प्रस्तावना का चयन किया गया। तत्पश्चात संविधान दिवस की शपथ महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को दिलाई गई । संविधान दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर प्राध्यापक प्रोफेसर बीएल हिरवे,डॉ. लीना दुबे, प्रोफेसर डॉ. एस एस ठाकुर, डॉ.दीपक यादव साथ ही महाविद्यालय स्टाफ डॉ. मुकेश साठे, डॉ. रजनी सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक नवीन कुशवाह द्वारा कोविड-19 महामारी की जागरूकता हेतु निशुल्क मास्क वितरण किया गया इसके साथ ही एनएसएस द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जुआ खेलते 06 जुआरी पुलिस के गिरफ्त में

बलकवाडा/खरगोन। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा जिला खरगोन में संचालित अवैध जुआ फड पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध जुआ संचालित होने की असूचना संकलन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि.श्री वरुण तिवारी को निर्देशित किया गया ।   इसी तारत्मय में दिनांक 26-11-2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बामंदी साटक तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है ।   उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम में सउनि.राजेन्द्रसिंह चौहान,आर.598 राजेश,आर.791 दुर्गाविजय,आर.353 संजय, सैनिक 43 ईश्वर को अवैध जुआ फड की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।    उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बामंदी साटक तालाब के पास पहुँचकर पेड की आड़ से दे...

भाजपा के शेष नौ मंडल अध्यक्ष नियुक्त

खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन महामंत्री सुहासजी भगत व संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंहजी चावड़ा की सहमति से खरगोन जिले के शेष नौ मंडल के अध्यक्षों की घोषणा की है। उक्त नियुक्तियों पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने हर्ष जताया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों में सनावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा, बैड़िया (नया) मंडल अध्यक्ष जितेंदसिंह चौहान, महेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रीतमसिंह पटेल, मंडलेश्वर (नया) मंडल अध्यक्ष मधु पाटीदार, कसरावद पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह पटेल, खरगोन नगर मंडल अध्यक्ष राकेश आलीवाल, गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद यादव, बिस्टान मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुशवाह व बरूड़ (नया) मंडल अध्यक्ष दिलीप टीकम कुमावत नियुक्त किए गए हैं। सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर सहित जिला पदाधिकारियों व नेताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री राठौर ने विश्वास जताया कि शेष मंडल के अध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन कार्य में गति आएगी।

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर थाना परिसरों में आयोजित किया कार्यक्रम

खरगोन। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत जिले के पुलिस थाना परिसरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खरगोन थाना परिसर में बच्चों एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए महिला एवं बच्चों की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले एवं सउनि आशा चौहान द्वारा परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी वास्कले एवं सउनि आशा चौहान द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के साथ किन स्थानों पर, किस तरह से, किन लोगों द्वारा हिंसा की संभावना रहती है एवं उनके उन्मूलन के लिए क्या सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकते है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान उपस्थित छात्राओं को चाईल्ड हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन के नंबर भी बताए गए। साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के साथ हिंसा को देखने पर आगे आकर रोकथाम के लिए 100 डायल या थाने के लैंड लाईन नंबर का उपयोग करने एवं पुलिस को सुचना देने का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा बड़वाह थाना परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग

खरगोन। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब शादी समारोह में एक समय में अधिकतम 100 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे। वहीं समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो की अनुमति होगी। खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि गत 22 नवंबर को आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में शादी समारोह के एक समय में अधिकतम 500 लोग या समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत जो की कम हो की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव को संशोधित करते हुए अब 100 लोग या समारोह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत जो की कम हो की अनुमति दी जाएगी। गुरूवार को कपास के 730 वाहन व 100 आई बैलगाड़ी खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में गुरूवार को कपास के 730 वाहन और 100 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1630, न्यूनतम भाव 1530 व औसत भाव 1560 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1345, न्यूनतम भाव 1215 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4343, न्यूनतम भाव 3535 एव...

विद्यालय में परीक्षा में फीस से छूट संबंधी निर्देश जारी

खरगोन। हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे मध्यप्रदेश के शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क में रियायत संबंधी दिशा-निर्देश का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्देश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सबल योजना के बच्चों के साथ ही मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति के ऐसे परीक्षार्थी जिनके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख या एक लाख आठ हजार रूपए से अधिक नहीं है, केवल प्रथम अवसर के लिए संपूर्ण परीक्षा शुल्क छूट, नेत्रहीन, मूक-बधिर, स्पास्टिक सेरेब्रिल-पॉलसी (मानसिक रूप से विकलांग) से पीड़ित परीक्षार्थी एवं कुष्ठ रोगियों के आश्रित बच्चों को संपूर्ण शुल्क से छूट रहेगी। शुल्क छूट संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित संस्था प्राचार्य को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग संस्था में जाकर प्रमाण पत्रों की जांच कर सकेगा। शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया विगत वर्षों के अनुसार रहेगी। विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए प्रमोट कर...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 02.11.2020 को पुलिस थाना मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लोहारी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना मेनगांव ने लोहारी पहुंचकर देखा तो पंचायत के पास जामला निवासी आरोपी मुलीराम पिता सना अवैध रूप से शराब बेचने हेतु 12 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा अपने आधिपत्य  में रखा हुआ पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मुख्य  न्याययिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे‍ के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 09.11.2020 को पुलिस थाना खरगोन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुकडोल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना खरगोन ने कुकडोल पहुंचकर देखा तो टापरी के पीछे आरोपी लोकेन पिता शेरसिंह अवैध रूप से शराब बेचने हेतु 09 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब अपने आधिपत्य में रखा हुआ पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्‍यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

भीकनगांव जनपद और तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जनपद सीईओ डिलेवरी पाईंट और परीक्षा केंद्रों पर कराएं निर्माण कार्य खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बुधवार को भीकनगांव जनपद और तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित कार्यों की समीक्षा की। कोरोना के पश्चात लंबित कार्यों को गति देने की दिशा में कलेक्टर ने कई नियमित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जनपद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं व कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने जनपद कक्ष में जनपद सीईओ से क्लस्टर मीटिंग तथा उपस्थिति पत्रक, मनरेगा के कार्य, शाखाओं के विभिन्न दस्तावेज, पंचायतों के भ्रमण दौरा डायरी व कार्यवाही विवरण की जानकारी ली। वही तहसील के निरीक्षण के दौरान पिछले 6 माह से लंबित प्रकरणों की जानकारी, मासिक भ्रमण, आगामी कार्य योजना, भू संपदा, अतिक्रमण, निलंबित पटवारियों की जानकारी, डायवर्शन, सीमांकन, बंटवारा व आरआरसी से संबंधित जानकारी ली। भीकनगांव पहुंचने से पूर्व कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने बमनाला पंचायत में नवीन स्वीकृत सुदूर सड़क के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। यहां कलेक्टर ने सचिव से पंचायत में प्रचलित कार्यों...

अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज

विदिशा। श्रीमान वीरेंद्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील कुरवाई न्यायालय द्वारा अवैध रूप से ट्रक में ठूस ठूस कर भर कर गाय को काटने क उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेज दिया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सतीश गौतम द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 31.08.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम दारूखेड़ी में कुछ लोग अवैध रूप से एक ट्रक में ठूस ठूस कर गाय को काटने के उद्देश्य से अवैध परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर 100 डायल मौके पर पहुंचकर और घेराबंदी कर आरोपीगणों जो ट्रक क्रमांक mh18bg3682 में गायों व उनके बछड़ों को ठूस ठूस कर भर रहे थे। ट्रक के अंदर अतिक्रूरता पूर्वक गायों के हाथ पैर बांधे गये थे। ट्रक में गायों व बछड़ों की कुल संख्या 33 थी। जिन्हें ट्रक में छोड़कर आरोपी कृपाल सिंह व थान सिंह आदि मौके से भाग गए थे मात्र एक आरोपी राजकुमार अहिरवार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक को जप्त कर गायों को सुरक्षित गौशाला में रखा गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 429 भादवि, पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11(1)घ, म0प्र0 गोवंश वध प्रत...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त

चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 04.11.2020 को पुलिस थाना बिस्टान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सावन अवैध रूप से भारी मात्रा में हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना बिस्टा ने भायडिया फल्या फाटा पहुंचकर आड लगाकर देखा तो सावन एक प्लास्टिक की कोठी लेकर बैठा था जिसमें 80 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब अवैध रूप से बेचने हेतु रखी हुई थी। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर सीजेएम न्यायालय खरगोन के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी पूर्व से जेल में निरूद्ध है इस आधार पर आरोपी ने अपना जमानत आवेदन माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय खरगोन के समक्ष पेश किया जहां अभियोजन की ओर से उक्त जमानत आवेदन का विरोध किया गया जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर योगेश देखमुख द्वारा जारी माफिया, सट्टा जुआ के विरूद्ध अभियान के तहत खरगोन जिले के थाना कसरावद के अंतर्गत ग्राम मुलठान में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला मुख्यालय से उनि.राजेन्द्र सिरसाठ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में आर.908 विनित जैन, आर. 205 दीपक तोमर, आर.1019 आशीष राठौर, आर.230 अरमान एवं आर. 993 रिपुसुदन सिंह को टीम में शामिल किया गया ।    मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मुलठान में पहुँचकर । पुलिस टीम द्वारा दुर्गेश यादव के खेत ग्राम मुलठान में दबिश दी गई थी । जहॉ पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों में से 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया तथा 03 आरोपी मौका पाकर फरार हो गये । जुआ खेल रहे व्यक्तियों से नगदी 50,000 रुपये नगदी बरामद की गई, साथ ही घटना स्थल से 01 ताल गड्डी, 07 मोबाईल फोन, दो मोटर सायकिल MP-0-N-4167 एवं MP-10-MN-6743 को विधिवत जप्त की गई ।    जुआ खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों के नाम 1- हमीद पिता रसीद खान उम्र 35 साल निव...

25 किलोग्राम गांजे का परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। योगेश देशमुख पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन,इन्दौर के मार्गदर्शन में एवं तिलकसिंह उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन व शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय / विक्रय हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना बिस्टान पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।    बिस्टान थाना क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 22.11.2020 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति सफेद रंग के कपड़े पहने हुये सिर पर सफेद रंग की एक प्लास्टिक की थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर ग्राम वारती फाल्या ढाबला से मेन रोड़ ढाबला की ओर जा रहा है, तत्काल नही पकड़ा तो वह अवैध गांजे को रफा दफा कर सकता है ।   उक्ता मुखबीर सूचना पर त्व रित कार्यवाही करते...

बिना मास्क वाले व्यक्ति को न कराएं वाहनों में सफर

खरगोन। गत रविवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए थे। इन निर्णयों में बसों में बिना मास्क के यात्री पाए जाने पर बस मालिक पर 1 हजार और यात्री को 100 रूपए का जुर्माना देना होगा। वहीं छोटे वाहनों पर बिना मास्क के यात्री पाए जाने पर वाहन संचालक पर 500 रूपए का जुर्माना होगा। आरटीओ श्रीमती बरखा गौड़ ने वाहन संचालकों के लिए आदेश जारी कर बताया कि कोविड-19 को देखते हुए बिना मास्क वाले यात्रियों को वाहनों में सफर न करवाएं। जो व्यक्ति मास्क पहने उसकों को ही बस में सफर कराया जाएं। लंबे अंतराल के बाद सोमवार को हुई सबसे ज्यादा कपास की आवक खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में लंबे अंतराल के बाद सबसे ज्यादा कपास की आवक हुई है। सोमवार को कपास के 1600 वाहन और 400 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1665, न्यूनतम भाव 1540 व औसत भाव 1570 रहा। वही...

ग्रामीण नल-जल प्रदाय के लिए इंदौर संभाग में 580 योजनाएं मंजूर

खरगोन जिले की 24 जल संरचनाएं है शामिल खरगोन। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इंदौर संभाग के इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा तथा बुरहानपुर जिले में 580 ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजनाओ के लिए 590 करोड़ 84 लाख 97 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल-जीवन मिशन के मापदंडों के अनुसार प्रक्रिया प्रारंभ भी की जा रही है। प्रदेश की ग्रामीण आबादी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकारी प्रयास तेजी से जारी हैं। जहां जलस्त्रोत हैं, वहां उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जलस्त्रोत नहीं हैं वहां यह निर्मित किए जाएंगे। कोई भी ग्रामीण रहवासी पेयजल के लिए परेशान नहीं हो यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से अगले तीन साल (वर्ष 2023 तक) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के अंतर्गत समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें इंदौर जिले की ...

चीट फंड कंपनियों पर करें कार्यवाही

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीट फंड कंपनियों द्वारा आम नागरिकों के साथ में की गई धोखाधड़ी के आवेदनों की समीक्षा कर जिन मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है उन पर एफआईआर दर्ज कराएं और जिन मामलों में पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, ऐसे प्रकरणों के लिए पृथक से एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करें। चीट फंड कंपनियों की कार्यवाहियों का लेखा-जोखा अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल बनेल, श्री बीएस सोलंकी, समस्त अनुभागों के एसडीएम सहित भी जिलाधिकारी उपस्थित रहे। रोड़ निर्माण नहीं करने पर कराएं एफआईआर दर्ज बैठक में नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने अवगत कराया कि गत दिनों एमपीयूडीआई के नेतृत्व में जेएमसी द्वारा जलावर्धन व सीवरेज के कार्य के दौरान रोड़ खोदे जाने के बाद रोड़ रेस्टोरेशन नहीं किया गया। बार-बार बताएं जाने के बाव...