पानी को लेकर पंचायत का घेराव

विधुत मंडल व्दारा बील नही भरने पर काटे कनेक्शन

बैडिया(राजेंद्र नामदेव)। बड़वाह जनपद पंचायत की सबसे बड़ी पंचायत बैडिया मे समय पर विधुत विभाग व्दारा जल प्रदाय एव स्टेट लाईट के बिल नही भरने के कारण विगत करीब 10 रोज से कनेक्शन काट दीये जिसके कारण नगर मे जल प्रदाय नही होने से नगर की जनता मे आक्रोश उत्पन्न हो गया । जिसके कारण आज राकेश वर्मा बाबु चिमनी सहित ग्रामीणों ने नई आबादी गोये से हाथो मे खाली मटके ले कर करीब 25/30 नागरिक पंचायत भवन पहुचकर पंचायत के खिलाफ नारे लगा कर पानी देने की माग करने लगे ग्रामीणों गांधीजी व्दारा बताया गया हम लोग जो पेसे समय पर पेसे जमा कर रहे हमे तो पानी चाहिए जो समय पर भुगतान नही करते उन्के कनेक्शन काटना चाहिए जिस पर पंचायत सचिव अनोकचन पटेल ने बताया बार बार पंचायत व्दारा मुनीयादी करवाने के बावजूद पंचायत मे जल कर सहित अन्य टेक्स जमा नही करने के कारण पंचायत की व्यवस्था चरमरा गई ओर पंचायत बिल जमा नही कर पाई जानकारी मागने पर सचिव पटेल ने बताया बैडिया मे जल कर के करीब 40 लाख बकाया है साथ ही विधुत मंडल के भी 40 लाख बकाया है जो फिल्हाल बिना वसुली के भरने मे असमर्थ है ग्रामीणों की माग पर कुछ ही दीनो मे पंचायत को वसुली मे सहयोग दे कर थोड़ी थोड़ी रकम जमा करने एव पंचायत व्दारा लिखीत मे आवेदन के बाद विधुत मंडल व्दारा दशहरा मैदान का कनेक्शन जोड़ने का बोला गया ।

पंचायत कनेक्शन के हार्सपावर एव एव विधुत मंडल के लोड़ मे अंतर

बैडिया पंचायत सचिव पटेल के अनुसार जहा जल प्रदाय लोड करीब 55 हार्सपावर के आसपास है वही विधुत विभाग व्दारा बिल ज्यादा पावर का दिया जा रहा जिस पर विधुत मंडल के सचिन राहुले व्दारा पाच व्यक्ति पंचायत के एव पाच विधुत मंडल के व्दारा चेक करने की बात कही

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम