अनाज मंडी तीन दिन व कपास मंडी दो दिन रहेगी बंद

खरगोन। खरगोन स्थित अनाज मंडी आगामी तीन दिन व कपास मंडी दो दिनों तक बंद रहेगी। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को बैंकों की छुट्टी, रविवार को शासकीय अवकाश तथा सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से तीन दिनों तक अनाज मंडी बंद रहेगी। वहीं रविवार का शासकीय अवकाश व सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से दोनों दिनों तक कपास मंडी बंद रहेगी। मंडी सचिव किरार ने बताया कि आज शनिवार को कपास मंडी में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी नहीं की जाएगी। साथ ही छुट्टी के दिनों में किसान अपनी उपज विक्रय के लिए न लाएं।

शुक्रवार को कपास के 690 वाहन व 235 आई बैलगाड़ी 

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 690 वाहन और 235 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4750 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1786, न्यूनतम भाव 1475 व औसत भाव 1560 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1340, न्यूनतम भाव 1166 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4368, न्यूनतम भाव 3530 एवं औसत भाव 4070 रहा।

आवेदन पत्र एवं नामांकन की कार्यवाही ऑनलाईन भरने के निर्देशों का सरलीकरण

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संबंद्धता प्राप्त प्रत्येक संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र एवं नामांकन की कार्यवाही ऑनलाईन भरने के निर्देशों का सरलीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है। कोविड-19 एवं पूर्व में संचालित व्यवस्था को और सृदुढ एवं पारदर्शिता बनाने के लिए यह कार्य इस वर्ष एनआईसी के माध्यम से मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर लॉगिन करने पर विद्यालय को नामांकन एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षार्थियों के सुविधाओं के लिए परीक्षा फार्म एवं नामांकन संबंधी प्रश्नोत्तरी भी जारी की गई है।

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4300 के पार

खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते अब 4300 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 31 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 19 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि भवानी रोड़ सनावद के 75 वर्षीय पुरूष की इंदौर के सुपरस्पेसीलिटी अस्पताल में उपचार के दौरान 25 नवंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 19 नवंबर को अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4329 मरीज है। इनमें 4023 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 74 की मृत्यू व 232 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 460 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 682 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 104 कंटेनमेंट एरिया है।

शिक्षक लिंक के माध्यम से होमवर्क को पूरा कर 15 दिसंबर तक करें सबमिट

खरगोन। आईआईटी गांधी नगर द्वारा विज्ञान एवं गणित विषयों की सैधांतिक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाईन साप्ताहिक कार्यक्रम 16 अगस्त से प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने जारी पत्र में बताया कि इस कार्यक्रम को देशभर के 80 लाख लोगों ने देखा और 10 लाख से ज्यादा कमेंट आएं। इस कार्यक्रम के पहले चरण में 13 एपिसोड चलाए गए, जो 8 नवंबर को समाप्त हो चुके है। इन एपिसोड को देखने में किसी कारण से जो शिक्षक छूट गए है, वे अनिवार्य रूप से लिंक https://tinyurl.com/subscribeccliitgn के माध्यम से रजिस्टर्ड कराएं और उसमें दिए गए होमवर्क 13 में से 10 होमवर्क सबमिट करना अनिवार्य है। जितने भी शिक्षक सवाल कर सके, उतने सबमिट जरूर करें। यह कार्य 15 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से किया जाना है।

शिविर के माध्यम से 2.34 लाख रूपए की करदाताओं को छूट दी गई

खरगोन। शासन द्वारा लक्ष्यानुरूप कर वसूली के लिए नगरीय क्षेत्रों के 33 वार्डों में आमजन की सुविधा के लिए कर वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर के माध्यम से अपने बकाया करों पर दी जाने वाली अधिभार राशि में 100 प्रतिशत तक की छूट का लाभ लिया जा रहा है। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक चलता है। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र खरगोन में 2 नवंबर से प्रारंभ हुए शिविर में 26 नवंबर तक शिविर के माध्यम से बकाया 21.24 लाख रूपए की वसूली की गई एवं अधिभार राशि लगभग 2.34 लाख रूपए की छूट करदाताओं को दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार