Posts

Showing posts with the label धार्मिक समाचार

विहिप जिलाध्यक्ष ने न्यौता रथ किया बिदा: नगर की बस्तियों में भ्रमण कर देगा श्रीराम कथा का आमंत्रण

Image
खरगोन श्री नवग्रह की नगरी के राधाकुंज मांगलिक परिसर में 7 से 9 जून तक आयोजित श्री हनुमंत चरित्र श्रीराम कथा के बुलावे हेतु न्यौता रथ को विहिप जिला अध्यक्ष ने श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया। सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल ने बताया कि महाकाल की नगरी उज्जेन में संचालित सप्तर्षि गुरुकुल के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य परमाचार्यश्री डॉ. देवकरण जी शर्मा के श्रीमुख से सम्पन्न होने वाली हनुमंत चरितार्थ श्रीराम कथा के दिव्य आयोजन में नगर में निवासरत सकल हिंदू समाज के 72 इकाइयों की सहभागिता हेतु इकाई अध्यक्षों के घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है एवम उक्त दिव्य आयोजन की जन जाग्रति हेतु ॐ शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा न्यौता रथ तैयार किया गया है जिसे 5 जून बुधवार को विहिप जिला अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय द्वारा श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्मध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया। इस अवसर पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के नीरज अमझरे, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल , विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी, एवम श्रीज्योतेश्वर उत्सव समिति के दिलीप सोनी, ...

धुमधाम से निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, 211 जोड़ों ने सिर पर रखा अक्षत कलश

Image
खरगोन। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला विराजित होंगे। इसी उपलक्ष्य में पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति खरगोन नगर द्वारा भव्य अक्षत कलश यात्रा धुमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में शहर की विभिन्न बस्ती/मोहल्ले से 211 जोड़ो ने सिर पर अक्षत कलश रखे। यह अक्षत अयोध्या से आए हुए है, जिन्हें प्रत्येक हिंदू परिवार के घर-घर जाकर पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जाएगा। कलश यात्रा बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला से दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ हुई, जो गजानंद सोनी मार्ग, बिस्टान रोड़ तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकीज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक होते हुए पुनः श्रीराम धर्मशाला पहुंची। इसके पश्चात सभी बस्ती क्षेत्रों में कलश पहुंचे जहाँ से प्रत्येक मोहल्ले का कलश अपने-अपने मोहल्ले में ले जाया गया। भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति, खरगोन नगर...

धुमधाम से मनाया भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव

Image
  फोटो- कुंदा नदी तट स्थित विराजित भगवान श्री काल भैरव खरगोन। मंगलवार को शहर स्थित विभिन्न काल भैरव मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। प्रातः से ही काल भैरव मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। प्रातः भगवान श्री काल भैरव का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार किया एवं रात्रि में आरती की गई। इसी के अंतर्गत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया। मंदिर समिति के राकेश वर्मा, अंतिम गोस्वामी, हेमंत श्रीमाली व संदीप भावसार ने बताया कि प्रातः 10 बजे भगवान काल भैरव का रूद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात शाम को भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया और रात्रि 7.30 बजे महाआरती की गई। वही रात्रि में अतिशबाजी भी की गई।  नवनिर्वाचित विधायक ने किए दर्शन  कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक बालकृष्ण पाटीदार दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान काल भैरव से शहर की समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा भी क...

भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती हुई प्रारंभ

Image
खरगोन। गुरुवार देवउठनी एकादशी से भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रातः 6.30 बजे से काकड़ आरती प्रारंभ हुई, जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री गोस्वामी के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती की। आरती से पूर्व भगवान लक्ष्मीनारायण का श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। वही रात्रि में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया गया।

देवउठनी एकादशी पर होगी भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती

Image
खरगोन। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में काकड़ आरती की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार से बताया कि कार्तिक माह भगवान विष्णु का प्रिय महीना होता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती की जाएगी। यहां मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रातः 6.30 बजे काकड़ आरती करेंगे। मंदिर समिति ने श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में काकड़ आरती में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। वहीं गुरूवार देवउठनी एकादशी पर शाम 7 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया जाएगा।

तड़के 4 बजे शेर पर सवार होकर आई माता महाकाली, श्रृद्धालुओं को दिए दर्शन

Image
भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी के बाद हुआ कार्यक्रम समापन खरगोन। न दिन में मरू न रात में मरू, न अस्त्र से मरू न शस्त्र से मरू, न इंसान से मरू न पशु से मरू, न जमीन में मरू न आसमान में मरू, यह वरदान राक्षण हिरण्कश्यप को मिला था, जिसे मारने के लिए स्वयं भगवान श्रीहरि ने नरसिंह अवतार लिया था ंऔर राक्षस हिरण्कश्यप का वध किया था। ऐसा ही कुछ प्रसंग भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ। यहां भावसार क्षत्रिय समाज की 405 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत खप्पर का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसका भगवान श्री नरसिंह द्वारा हिरण्कश्यप के वध के पश्चात समाप्त हुआ। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महानवमी को तड़के 4 बजे माता महाकाली की सवारी निकाली गई। माता महाकाली शेर पर सवार होकर आई और भक्तों को दर्शन दिए। महानवमी पर गरबियों पर सर्वप्रथम गणेश जी निकले। उसके बाद माता महाकाली की सवारी निकली। महाकाली के बाद भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी निकली। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा गाई गई गरबियों पर माता महाकाली 50 मिनट तक...

भावसार समाज ने महाअष्टमी पर निकाली "51 मीटर चुनरी" यात्रा

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को नवरात्रि की महाअष्टमी पर "51 मीटर चुनरी" यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा शाम 5 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बावड़ी बस स्टैंड होते हुए जमींदार मोहल्ले स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यहां मां हिंगलाज को 51 मीटर की चुनरी ओढाई गई और महाआरती की गई। चुनरी यात्रा के अंत में समाजजनों के लिए पुर्ण फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी। वही हिंगलाज माता मंदिर में दोपहर में हवन भी संपन्न हुआ। इस दौरान समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार सहित, सभी मंडलो के अध्यक्ष, संचालक मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, महिला मंडल कार्यकरिणी सहित समाज के सभी महिला-पुरूष, बच्चे एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए। गरबा पंडाल में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़, दिलाई शपथ खरगोन। जमींदार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर में शनिवार को रात्रि में आयोजित हुए गरबे के दौरान गरबा पंडाल में मतदाता जागरुकता को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई। साथ ही उपस्थित सभी धर्मप्रेमी को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भ...

रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि में निकलेगा माता का खप्पर

Image
405 वर्ष पुरानी परंपरा का होगा निर्वहन खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 405 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत महाअष्टमी एवं महानवमी पर माता का खप्पर निकाला जाता है। इसी के तहत इस वर्ष रविवार महाअष्टमी पर माता अंबे एवं सोमवार महानवमी पर माता महाकाली का खप्पर निकाला जाएगा। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि 405 वर्षों से खप्पर निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झाड़ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। महाअष्टमी पर गरबियों के साथ पहले भगवान श्री गणेश निकलते है। इसके पश्चात माता अंबे की सवारी निकाली जाती है। महानवमी पर भी पहले गरबियों के साथ भगवान श्री गणेश जी निकलते है और बाद में माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकलती है। इसके बाद महानवमी के दिन भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्य के वध के पश्चात कार्यक्रम का समापन होता है। कार्यक्रम भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न होता है। यह निभा रहे है वर्षो पुरानी परंपरा खप्पर आयोजन समिति के मनोहर भावसार, हेमंत भावसार, भोला...

शक्ति की उपासना व आराधना का पर्व नवरात्रि, रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सजे देवी मंदिर

Image
( ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए) खरगोन। शक्ति की उपसना व आराधा का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि को लेकर सभी देवी मंदिर रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सज चुके है। वहीं सभी भक्त की आतुर है कि नवरात्रि के दौरान मां अंबे का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि प्राप्त करें। ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि प्रातःकाल में मां वाघेश्वरी का पुजन-अर्चन कर आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और प्रातः 10 बजे आरती की जाएगी। वहीं रात्रि में 11 बजे मां की आरती की जाएगी। कुंदा नदी तट स्थित कालिका माता मंदिर में भी नवरात्रि का पर्व धुमधाम से मनाया जाएगा। पुजारी सुशील अत्रे ने बताया कि प्रातः 6 बजे काकड़ आरती, प्रातः 8 बजे आरती व रात्रि 9 बजे धुप आरती की जाएगी। नवरात्रि के दौरान रोजाना मां का अलग- अलग श्रृंगार भी किया जाएगा। जमींदार मोहल्ला स्थित श्री हिंग्लाज माता मंदिर में प्रातः 8.30 बजे व रात्रि 8.30 बजे आरती कर मां हिंग्लाज की आराधना की जाएगी। यहां लगातार 46 व...

तुलसी से पिंडार्चन किए जाने पर पितृगण प्रलयपर्यंत तृप्त रहते है-पंडित ठक्कर

Image
सर्वपतिृ अमावस्या तर्पण के साथ किया धर्म पिंडदान   खरगोन। शनिवार को सर्वपितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में कुंदा नदी तट स्थित मां अहिल्या घाट पर सामुहिक रूप से तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां तर्पण व अपने पित्रों के पिंडदान के साथ धर्म पिंडदान भी किया गया। साथ ही देश के शहीदों, संतों एवं महापुरुषों के नाम का भी तर्पण किया। अखिल भारतीय संत एवं पुजारी समाज अध्यक्ष पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि श्राद्ध कर्म घर में, नदी तट या तीर्थ में होता है, तो उसका अधिक महत्व होता है। पितृ की मुक्ति के लिए श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है। कहां जाता है कि महालय में श्राद्ध करने के बाद 16 श्राद्धकर्म की पूर्णता हो जाती है तथा पितृ को शाश्वत संतुष्टि मिलती है। अपने पितृ के लिए पिंडदान, श्राद्ध तर्पण, यज्ञ, विप्रों को भोजन करना एवं गौदान करते है उनके पितृ तृप्त होकर समस्त मनोकामनाएं को आशीर्वाद देते हैं। पंडित ठक्कर ने कहा कि तुलसी से पिंडार्चन किए जाने पर पितृगण प्रलयपर्यंत तृप्त रहते हैं। तुलसी की गंध से प्रसन्न होकर गरुड़ पर आरुढ़ होकर विष्णुलोक चले जाते हैं। शहीदों, संतो एवं महापुरूषों के नाम क...

सुनाई देने लगी खप्पर में गाई जाने वाली गरबियां, शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी पर निकलेगा माता का खप्पर

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 405 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा में गाई जाने वाली गरबियां भावसार मोहल्ले की गलियों में सुनाई देने लगी है। इन गरबियों का अभ्यास भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में रोजाना रात्रि में किया जा रहा है। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ.मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी पर निकलने वाले माता अंबे एवं माता महाकाली का खप्पर निकलता हैं। खप्पर में जिन गरबियों पर मां अंबे व माता महाकाली रमती है, उन गरबियों का अभ्यास मिरदिंग एवं झान—मजीरा के साथ किया जा रहा है। इस दौरान अरे हऊ तो मनाऊ गणपति रे........, वेगा आओनी आरे आ.........., आनंदी गुण गाऊ महाकाली ओ.........., सरवर हिंडोलो गिरवर..........., अंबा देवी भारत नो संकट मिटावजो.........,  देवी म्हारी पावानी रे पटरानी भवानी......., सब देवन म देव महादेव बड़ो भारी......., देवी महाकाली कलयुग......, सांची कहो रे प्रहलाद......, म्हारी अंबे भवानी माय वो......., राखो सब भक्तन की लाज खप्पर वाली जी....., सीता मांगे अवध को राज....., अरे चांदनिया चालो मन अति उतावला..... ज...

ओपन गरबों के नाम पर फूहड़ता स्वीकार नही - विहिप ,सकल हिन्दु समाज

Image
खरगोन। श्री नवरात्र माँ शक्ति की आराधना का पर्व है ।धार्मिक मान्यता अनुसार गरबा भी माँ शक्ति की भक्ति का एक मार्ग है जिसमे देवी स्वरूप कन्याओं द्वारा गरबा नृत्य कर देवी माँ की आरधना की जाती है ।विगत वर्षो से शहर में हो रहे ओपन गरबा आयोजनों में जिस प्रकार से अश्लीलता व फूहड़ता दिखाई जा रही है विहिप / बजरंग दल व सकल हिन्दु समाज इसका पुरजोर विरोध करता है ।इस सम्बन्ध में बजरंग दल व सकल हिन्दु समाज ने आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा व मांग की गयी के ओपन गरबा आयोजकों को निम्न शर्तों के साथ ही अनुमति दी जाये जिसमे गरबा करने वाली युवतियाँ / महिलाएं मर्यादित परिधान में आएं ।गरबा पंडाल में किसी प्रकार का कोई नशा करके ना आवे ,पहचान पत्र देख कर ही प्रवेश दिया जावे । सिर्फ परिवारों को ही प्रवेश की अनुमति हो ।गरबों में अश्लील फिल्मी गीत व कव्वाली की धुन आदि ना बजाई जावे । ज्ञापन का वाचन विहिप नगर मंत्री राजू सोनी ने किया इस दौरान विहिप विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर,सकल हिन्दु समाज अध्यक्ष बबलू पाल, रजत करोसिया,अमित अवस्थी,मुकेश यादव, रवि वर्मा, कमलेश पाटिल,सचिन गुप्ता आ...

मातृ शक्ति संगठन का पुनर्गठन; स्वाति संयोजिका,कर्मा संचालिका एवम लीना गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोनित

Image
खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मातृशक्ति संगठन का पुनर्गठन श्रीमती नीमा सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सर्वानुमति से श्रीमती स्वाति गजानंद वाणी को संयोजिका और श्रीमती पुष्पा राजेंद्र कर्मा को संचालिका एवम श्रीमती लीना गब्बर गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।  श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर की सहव्यवस्थापक कांची कर्मा और चंदा परसाई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मातृशक्ति संगठन के पुनर्गठन हेतु एक आवश्यक बैठक एक अक्टूबर रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमे शक्ति की उपासना का श्री नवदुर्गा उत्सव मातृशक्ति संगठन द्वारा धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए। सर्वानुमती से श्रीमती मधुबाला गुप्ता, हीरूबाई चौहान और भागवती बाई चौहान को संरक्षक एवम श्रीमती अनिता गुप्ता, सुनीता चौधरी को सह संयोजिका एवम श्रीमती नम्रता शर्मा, निलु चौहान को सह संचालिका एवम श्रीमती लीना राकेश गुप्ता, कमला चौहान, सीमा जोशी सहकोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। निर्मला चौहान, सीमा गुप्ता, गायत्री मंडलोई, रेखा पाटीदार, साधना गुप्ता , सेवंती सोनी,राधा वासंदे, गिरजा गुप्ता, स्वर्णकोर, पूजा ...

घर में बनाई आकर्षक झांकी, हो रही सराहना, झांकी में दर्शाया राम-रावण युद्ध और चन्द्रयान-3

Image
खरगोन। वर्तमान में चल रहे गणेशोत्सव की धूम चहु और है। शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश पांडाल सजाकर भगवान श्री गणेश को विराजित किया है, जहां सुबह-शाम विघ्नहर्ता की आरती की जा रही है। वही रात्रि में आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जमींदार मोहल्ला निवासी जगदीश भावसार द्वारा अपने पुत्र अनुज भावसार व पुत्री पूजा भावसार के सहयोग से घर के अंदर आकर्षक झांकी तैयार की है। झांकी में उन्होंने दर्शाया की "भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करने जा रहे है। वहीं हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए चन्द्रयान-3 के सफल परीक्षण को भी झांकी में दर्शाया गया है। अनुज भावसार ने बताया कि भारत के सफल चंद्र मिशन को कई तरीके से लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं और यही वजह है कि, अध्यात्म और पूजा पाठ में भी इसे अब शामिल किया जा रहा है। इस अनोखे रूप वाली झांकी को देखने के लिए मोहल्ले सहित आसपास के लोग आ रहे है और खूब सराहना कर रहे है। जगदीश भावसार का कहना है कि उन्हें बचपन से ही इस तरह की झांकियां बनाने का शौक है। इसके पूर्व भी कई आकर्षक झांकियां बनाई है और आगे भ...

हरतालिका व्रत रखकर की अखंड सौभाग्य की कामना

Image
महेश्वर। बबलाई और आसपास के गावों में महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस उपवास की कथा सुनाते हुए डॉक्टर सुषमा जोशी ने बताया कि हरतालीका व्रत रखने से अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्ति होती है। युवतियां सुयोग्य वर की मनोकामना लिए यह उपवास रखती है। सुबह से दोपहर तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा।आसपास के गांव मोहना, बड़वेल, समसपुरा, गुजरमोहन, सिरसिया में भी महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की।

खरगोन से शौर्य जागरण यात्रा रथ रवाना

Image
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में विभाग बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा रथ रात्री विश्राम के बाद आज खरगोन से अगले पढाव हेतु बिदा हुआ यह रथ भीकनगांव झिरनिया होते हुए बिस्टान पहुचकर रात्रि विश्राम करेगा खरगोन से रथ की बिदाई के समय नगर टीम राजू सोनी,रजत करोसिया,अंतिम गोस्वामी, हर्ष गुप्ता, रोहित वर्मा , रवि वर्मा, रोहित जी भावसार उपस्थित थे। रथ के साथ विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी ,विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, अमित जी अवस्थी एवम जिला सयोजक हेमेंद्र जी कानूनगो, विभाग सयोजक जितेंद्र जी वर्मा, विभाग सेवा प्रमुख दिलीप जी सकरोडिया, विभाग अर्चक पुरोहित मोहन जी शर्मा पूर्ण समय प्रवास करेगे। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

जय श्रीराम के जय घोष के साथ निकली शोर्य जागरण यात्रा; हमारे पुरखे लड़े थे तो हम आज हिंदू है मनोज वर्मा

Image
खरगोन।  सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर पाया है इसे जिसने खत्म करने का प्रयास किया वो खुद खत्म हो गया है। हमारे पुरखों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए विधर्मियो से लड़ाई लड़ी थी उसका ही परिणाम है की हम आज गर्व से कहते है की हम हिंदू है उक्त गर्जना विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने शोर्य जागरण यात्रा के विराम पर करी।  विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि हिंदू समाज के शौर्य के जागरण हेतु विश्व हिंदू परिषद विभाग खरगोन द्वारा निकाली जा रही शोर्य जागरण यात्रा के रविवार सायंकाल खरगोन शहर में शुभागमन पर बजरंग दल द्वारा सनावद रोड जैतापुर से ढोल ताशे और डीजे के साथ भव्य वाहन रेली निकली गई जिसका शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई श्री परशुराम तिराहे पर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जहा बड़ी संख्या में उपस्थित सनातन धर्मावलंबीयो द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।  इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए विहिप विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि सत्य सनातन संस्कृति ...

बिस्टान 18वां शिवडोला : भगवान श्री अर्द्धनारीश्वर के दर्शन करने उमड़े हजारों श्रद्धालु

Image
बिस्टान/ राहुल मालवीया। भादौ मास के पहले सोमवार की शाम नगर में 18वा वर्ष शिवडोला धूमधाम से क्षेत्र में भ्रमण किया । नगर के पालक अधिष्ठाता भगवान अर्द्धनारीश्वर ने नगरवासियों सहित 15 हजार से अधिक आसपास क्षेत्र के शिवभक्तों ने श्रद्धा से निहारा । भगवान अर्द्धनारीश्वर से लोगो ने खुशहाली , सुख सम्रद्धि की कामना की ।  मुख्य झांकी के कारवाँ में  डेरेश्वर मंदिर के  सुंदर स्वरूप ध्यानलीन महादेव के साथ मनमोहक डेरेश्वर भगवान के मुखोटे , महाकाल ग्रुप के नन्दी पर सवार आशीर्वाद देते भगवान शंकर , सिध्देश्वर ग्रुप की झांकी में रामेश्वर शिवलिंग के समक्ष धनुष बाण लिए प्रभु श्रीराम की प्रतिमा , त्रिकाल मित्रमंडल की बारह ज्योतिर्लिंगों व नन्दी बाबा , नवलपुरा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की झांकी में कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शंकर  माता पार्वती की प्रतिमा  , तांडव ग्रुप की जटाशंकर भोलेनाथ के मस्तक पर  दूज के चन्दमा , कालभैरव ग्रुप की झांकी में कालभैरव  व रत्नेश्वर महादेव के मनोहारी मुखोटे तथा   सम्भु शासन ग्रुप  झिलमिल  झांकियों को लोगो ने निहार कर सराहा...

अहीर यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम मनाया जायेगा

Image
खरगोन अहीर यादव समाज द्वारा सात सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा उक्त जानकारी देते हुए मनीष यादव ने बताया कि नर्मदा आश्रम बीड़ में बैठक संम्पन्न हुई जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा ओर आराध्य देव श्रीकृष्ण जी जन्मउत्सव का आयोजन 7 सितम्बर गुरुवार को खरगोन के अनाज मंडी प्रांगण में रखा गया है जिसमे लगभग 12000 से अधिक स्वजातीय गण एवं कृष्ण भक्तों का शामिल होने का अनुमान है भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा गणेश मंदिर कुन्दा तट से सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी जो सराफा बाजार होते हुए बस स्टेण्ड के सामने से गोर पेट्रोल पम्प से होते हुये अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचेगी मंडी प्रांगण में मटकी फोड का आयोजन और भोजन प्रसादी भी होगी समाज के भुपेन्द्र यादव ठिबगांव वालो की ओर से भोजन प्रसादी होगी समाज सेवक तारकेश्वर यादव जी इंजी. की ओर से 5000 से अधिक श्रीकृष्ण जी के फोटो वाले बेग का वितरण भी किया जायेगा,,बैठक में संजय पटेल, लक्ष्मण यादव, राजेन्द्र यादव,राजेश यादव, विजय यादव,अमित यादव,बसन्त यादव डॉ सन्तोष यादव आदि उपस्थित थे। #जन्माष...

55वें शिवडोला में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए: अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव ने भगवान महाबलेश्वर महादेव के साथ किया खरगोन नगर का वार्षिक भ्रमण

Image
अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथजी महादेव ने भक्तों को दिए दर्शन 25 झिलमिल झांकी, 19 लोकनृत्य दल, सात अखाड़े, 10 ढोल-ताशा पार्टी, दो नगाड़ा दल, एक भजन मंडली, दो घुड़सवार, एक लाइटिंग लवाजमा हुए शामिल, 80 से अधिक सेवा स्टॉल पर लगाया भोग खरगोन। राजाधिराज भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ वदी दूज शुक्रवार को सुबह 10 बजे वार्षिक नगर भ्रमण पर निकले। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव व श्री महाबलेश्वर महादेव की मुख्य झांकी सहित झिलमिल झांकियों, अखाड़ों, ढोल-ताशा दल, भजन मंडलियों, नृत्य व स्वांग दलों से सजे शिवडोला को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने निहारा। शिवडोला मार्ग पर 80 से अधिक सेवा मंच के माध्यम से महाप्रसादी वितरण हुआ। इस दौरान शिवभक्ति में आकाश गूंजायमान हो उठा। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया शुक्रवार को शिवडोला के 55वें वर्ष में भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया। प्रातः चार बजे से शिवडोला समिति पुजारी पं. राजू महाराज पगारे के आचार्यत्व में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार ने सपरिव...