धुमधाम से निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, 211 जोड़ों ने सिर पर रखा अक्षत कलश

खरगोन। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला विराजित होंगे। इसी उपलक्ष्य में पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति खरगोन नगर द्वारा भव्य अक्षत कलश यात्रा धुमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में शहर की विभिन्न बस्ती/मोहल्ले से 211 जोड़ो ने सिर पर अक्षत कलश रखे। यह अक्षत अयोध्या से आए हुए है, जिन्हें प्रत्येक हिंदू परिवार के घर-घर जाकर पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जाएगा। कलश यात्रा बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला से दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ हुई, जो गजानंद सोनी मार्ग, बिस्टान रोड़ तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकीज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक होते हुए पुनः श्रीराम धर्मशाला पहुंची। इसके पश्चात सभी बस्ती क्षेत्रों में कलश पहुंचे जहाँ से प्रत्येक मोहल्ले का कलश अपने-अपने मोहल्ले में ले जाया गया। भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति, खरगोन नगर द्वारा जानकारी दी गई कि यात्रा से पूर्व श्रीराम मंदिर में अक्षत कलशों का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात जोड़ो को कलश दिया गया। 

भजन मंडली ने बढ़ाई शोभा

अक्षत कलश यात्रा में श्री श्री राधागोपिनाथ मंदिर की भजन मंडली भी शामिल हुई और यात्रा की शोभा बड़ाई। भजन मंडली द्वारा हरे कृष्ण- हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे की धुन भजते रहे।

यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

श्रीराम धर्मशाला से प्रारंभ हुई अक्षत यात्रा का जगह-जगह सामाजिक एवं धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सेवा स्टॉल लगाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई थी। यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 



Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम