घर में बनाई आकर्षक झांकी, हो रही सराहना, झांकी में दर्शाया राम-रावण युद्ध और चन्द्रयान-3

खरगोन। वर्तमान में चल रहे गणेशोत्सव की धूम चहु और है। शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश पांडाल सजाकर भगवान श्री गणेश को विराजित किया है, जहां सुबह-शाम विघ्नहर्ता की आरती की जा रही है। वही रात्रि में आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जमींदार मोहल्ला निवासी जगदीश भावसार द्वारा अपने पुत्र अनुज भावसार व पुत्री पूजा भावसार के सहयोग से घर के अंदर आकर्षक झांकी तैयार की है। झांकी में उन्होंने दर्शाया की "भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करने जा रहे है। वहीं हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए चन्द्रयान-3 के सफल परीक्षण को भी झांकी में दर्शाया गया है।


अनुज भावसार ने बताया कि भारत के सफल चंद्र मिशन को कई तरीके से लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं और यही वजह है कि, अध्यात्म और पूजा पाठ में भी इसे अब शामिल किया जा रहा है। इस अनोखे रूप वाली झांकी को देखने के लिए मोहल्ले सहित आसपास के लोग आ रहे है और खूब सराहना कर रहे है। जगदीश भावसार का कहना है कि उन्हें बचपन से ही इस तरह की झांकियां बनाने का शौक है। इसके पूर्व भी कई आकर्षक झांकियां बनाई है और आगे भी इस तरह की अनोखी झांकियां बनाते रहेंगे। श्री भावसार द्वारा झांकी के साथ ही 5 अलग-अलग रूप के गणेश जी की प्रतिमा भी विराजित की है, जिनकी प्रतिदिन सुबह-शाम परिवार के साथ मिलकर आरती करते है।
भगवान श्री गणेश को लगेगे छप्पन भोग 

खरगोन। जमींदार मोहल्ला स्थित श्री चिंतामन एवं मां हिंगलाज माता मंदिर में गणेशोत्सव का पर्व बड़ी धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह-शाम भगवान श्री गणेश, मां हिंगलाज व भगवान भोलेनाथ की आरती की जा रही है। वही आकर्षक श्रृंगार भी किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार की रात्रि में भगवान श्री गणेश छप्पन भोग लगाया जाएगा। मंदिर पुजारी मंथन जोशी ने बताया कि रात्रि 8.30 बजे महाआरती होगी, तत्पश्चात छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण होगा। मंदिर समिति से सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम