शक्ति की उपासना व आराधना का पर्व नवरात्रि, रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सजे देवी मंदिर

( ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए)

खरगोन। शक्ति की उपसना व आराधा का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि को लेकर सभी देवी मंदिर रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सज चुके है। वहीं सभी भक्त की आतुर है कि नवरात्रि के दौरान मां अंबे का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि प्राप्त करें। ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि प्रातःकाल में मां वाघेश्वरी का पुजन-अर्चन कर आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और प्रातः 10 बजे आरती की जाएगी। वहीं रात्रि में 11 बजे मां की आरती की जाएगी। कुंदा नदी तट स्थित कालिका माता मंदिर में भी नवरात्रि का पर्व धुमधाम से मनाया जाएगा। पुजारी सुशील अत्रे ने बताया कि प्रातः 6 बजे काकड़ आरती, प्रातः 8 बजे आरती व रात्रि 9 बजे धुप आरती की जाएगी। नवरात्रि के दौरान रोजाना मां का अलग- अलग श्रृंगार भी किया जाएगा। जमींदार मोहल्ला स्थित श्री हिंग्लाज माता मंदिर में प्रातः 8.30 बजे व रात्रि 8.30 बजे आरती कर मां हिंग्लाज की आराधना की जाएगी। यहां लगातार 46 वर्षों से गरबे आयोजित होते आ रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम