अहीर यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम मनाया जायेगा

खरगोन अहीर यादव समाज द्वारा सात सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा उक्त जानकारी देते हुए मनीष यादव ने बताया कि नर्मदा आश्रम बीड़ में बैठक संम्पन्न हुई जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा ओर आराध्य देव श्रीकृष्ण जी जन्मउत्सव का आयोजन 7 सितम्बर गुरुवार को खरगोन के अनाज मंडी प्रांगण में रखा गया है जिसमे लगभग 12000 से अधिक स्वजातीय गण एवं कृष्ण भक्तों का शामिल होने का अनुमान है भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा गणेश मंदिर कुन्दा तट से सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी जो सराफा बाजार होते हुए बस स्टेण्ड के सामने से गोर पेट्रोल पम्प से होते हुये अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचेगी मंडी प्रांगण में मटकी फोड का आयोजन और भोजन प्रसादी भी होगी समाज के भुपेन्द्र यादव ठिबगांव वालो की ओर से भोजन प्रसादी होगी समाज सेवक तारकेश्वर यादव जी इंजी. की ओर से 5000 से अधिक श्रीकृष्ण जी के फोटो वाले बेग का वितरण भी किया जायेगा,,बैठक में संजय पटेल, लक्ष्मण यादव, राजेन्द्र यादव,राजेश यादव, विजय यादव,अमित यादव,बसन्त यादव डॉ सन्तोष यादव आदि उपस्थित थे।

#जन्माष्टमी #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम