Posts

Showing posts from January, 2024

पुलिस ने खेत से मिर्ची चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकड़ा, गैंग के 4 आरोपी फरार

Image
खरगोन। थाना मेनगांव द्वारा किसान की बड़ी मात्र मे मिर्च चुराने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा। 24 जनवरी को पीड़ित किसान द्वारा थाना मेनगांव पर रिपोर्ट लिखाई की मे ग्राम अघावन रहता हूँ, खेती का काम करता हूँ। मैनें टेमला रोड स्थित खेत मे लाल मिर्ची सुखाने के लिये रखी थी। 23 जनवरी को रात कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत मे डली करीबन 10 से 12 क्विंटल लाल मिर्ची किमती करीबन 1,50,000 रूपये की चोरी करके ले गया है। फरियादी किसान की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 30/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। किसान की मेहनत से लगाई गई मिर्ची को चुराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सोलंकी एवं प्रभारी चौकी जैतापूर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई एवं संभावित सभी सीसीटीव्ही फूटेजों को देखा गया।...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 06 बैलगाड़ी व 409 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4200 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6865 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6760 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। 

अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य नही तो कटेगा चालान

Image
सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।यदि निर्धारित समय के पश्चात् हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर कोई भी वाहन सड़क पर संचालित होते पाया गया तो उसके विरुध्द नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी।  अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए केवल ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyhsrp.com/www.siam.in पर आवेदन कर संबंधित वाहन के डीलर पर अथवा अपने पते पर नंबर प्लेट की डिलेवरी का चुनाव कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ऑर्डर कर सकते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लाभ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को बहुत आसानी से बदला नहीं जा सकता क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से लगाई जाती है। एचएसआरपी प्लेट की मदद से वाहन काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है। चार पहिया या हेवी मोटर वाहन में नंबर प्लेट वाला एक स्टिकर भी मिलेगा, जिसे कार के सीसे पर लगाना ह...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 15 बैलगाड़ी व 459 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6840 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6720 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन । थाना कसरावद खरगोन पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते 01 बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । 29 जनवरी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की जिला बदर आदेश पारित बदमाश अखिलेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम डेडगॉंव खरगोन रोशन गार्डन के सामने घुम रहा है । मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कसरावद के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत की गई । गठीत टीम मूखबीर के द्वारा बताये स्थान रोशन गार्डन के पास जाकर अखिलेश जायसवाल को  घेराबंदी कर पकडा ।   जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर खरगोन आने के औचित्य के बारे में पुछने पर कोई जानकारी नही दी । आरोपी अखिलेश जायसवाल द्वारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खरगोन के जिला बदर आदेश का उल्लघन करना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर अनावेदक के विरुद्ध अपराध धारा – म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम उक्त की गई कार्यावाही में एसडीओपी मनोहर गवली के निर्देशन एवं थाना प्रभारी एमआर रोमड़े के नेतृत्व मे उनि. अजय भाटिया , उनि.राज...

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा; सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश

Image
खरगोन । कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, सभी एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।        बैठक में कलेक्टर शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए, इनका त्वरित निराकरण किया जाए। अगले एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की लंबित 50 प्रतिशत शिकायतों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न विभागों की 5 हजार से अधिक शिकायतें 50 से अधिक दिनों से लंबित है। एक सप्ताह के भीतर इन शिकायतों का निराकरण कर 2500 तक लाने के निर्देश दिए गए। विशेषकर राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग की अधिक संख्या में लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने कहा ग...

सिकल सेल रोकथाम के लिये डॉ. हितेश मुजाल्दे हुए सम्मानित, 10 साल से आदिवासी क्षेत्रों में दे रहे सेवाएं

Image
खरगोन । खरगोन जिले सहित बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में पिछले 10 वर्षों से अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही शिविर लगाकर निःशुल्क उपचार देने पर दिवस समारोह में डॉ. हितेश मुजाल्दे को कलेक्टर कर्मवीर सिंह शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मान समारोह के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन की ओर से सम्मान मिलने पर डॉ. हितेश मुजाल्दे ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, शहडोल जैसे आदिवासी जिलों में कुछ समय यह रोग तेजी से पैर पसार रहा था । लोगों के जोड़ों में दर्द होना, बार-बार पीलिया होना व खून की कमी होने लगी थी । उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से दवाई ली लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई। जिला अस्पताल में जांच कराने पर सिकलसेल की बीमारी सामने आई, जिसके बाद पीड़ितों के परिवार की भी जांच हुई, जिसमें यह बीमारी अन्य सदस्यों में भी पाई गई।  डॉ. हितेश मुजाल्दे ने बताया यह रोग वंशानुगत है इसलिये रोग को फैलने से रोकने के लिए शादी के पहले उचित सलाह दी जा रह...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 17 बैलगाड़ी व 540 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6850 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6725 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। किसान ऑनलाइन कर सकते हैं कृषि उपज का विक्रय जिले के समस्त किसान एवं व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि कृषि उपज मंडी समिति खरगोन में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना संचालित है। जिसमे कृषक अपनी उपज ऑनलाइन विक्रय कर सकते है। मंडी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने बताया कि व्यापारी बन्धु ऑनलाइन पोर्टल से बीडिंग कर कृषि उपज क्रय कर सकते हैं। जिसका पंजीयन योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक ऑनलाइन ई-नेम एप्लीकेशन पर स्वयं कर सकते हैं। मंडी कार्यालय में स्थित राष्ट...

खरगोन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह; कलेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

Image
खरगोन । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय खरगोन के डीआरपी लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।     कार्यक्रम में विधायक बालकृष्ण पाटीदार ,  पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार ,  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी ,  राजेन्द्र राठौर ,  परसराम चौहान ,  खरगोन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी ,  पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाब सिंह मिश्रा ,  अपर कलेक्टर जेएस बघेल ,  श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ,  संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ,  डिप्टी कलेक्टर ...

वायुसेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 06 फरवरी तक

Image
खरगोन। रोजगार संचालनालय, भोपाल के आदेशानुसार जिला रोजगार कार्यालय, खरगोन के माध्यम से जिले के समस्त आईटीआई कॉलेजों में आज 25 जनवरी को वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स (जूम मीटिंग) के माध्यम से अग्निवीर (वायु सेना) भर्ती से संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को वायुसेना द्वारा भर्ती विज्ञापन से लेकर सिलेक्शन होने तक की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया। साथ ही अधिक से अधिक पात्र युवाओं को अग्निवीर योजनांतर्गत वायुसेना में भर्ती होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन 06 फरवरी 2024 तक कर सकते है।

मां बाघेश्वरी का फल और सब्जियों से किया आकर्षक श्रृंगार

Image
  शाकंभरी पूर्णिमा विशेष...... मां से शहर की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की खरगोन। ब्राह्मणपूरी स्थित श्री बाघेश्वरी माता मंदिर में बुधवार को शाकंभरी पूर्णिमा का पर्व धुमधाम से मनाया गया। यहां मां बाघेश्वरी का फलों और सब्जियों से श्रृंगार कर महाआरती की गई। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि पौष माह में शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा तक शाकंभरी नवरात्रि होती है। इस अवसर पर देवी का भव्य श्रृंगार किया जाता है। पंडित ठक्कर ने कहा कि जब दुर्गम दैत्य ने ब्रह्मा जी से वरदान में चारों वेदों को प्राप्त कर के चारों तरफ आंतक मजाने लगा। पाप के कारण सुखा पड़ने लगा, महामारी जैसे रोग फैलने लगे जिससे लोग व अन्य प्राणी मरने लगे। तब ऋषियों के द्वारा मां शक्ती कि उपासना कि गई, तब मां ने अपने ही शरीर से सभी सब्जियों व फलों को प्रगट कर सभी प्राणियों की रक्षा कर के महामारी का नाश कर उस दुगर्म दैत्य का वध किया था। तब से मां शक्ती का एक और नाम दुर्गा हुआ। मां बाघेश्वरी का प्रातः 7 बजे स्नान के बाद फलों व सब्जियों से भव्य ‌श्रंगार कर प्रातः 10.30 बजे महाआरती की। इसके महाप्रसादी के रुप में विभिन्न फलों का प्...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 18 बैलगाड़ी व 613 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10100 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6960 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6770 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। कपास निगम से ज्यादा भाव पर व्यापारियों द्वारा की जा रही है कपास की खरीदी कृषि उपज मण्डी खरगोन के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि कृषि मण्डी खरगोन में व्यापरियों द्वारा किसानों से भारतीय कपास निगम द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम पर कपास की खरीदी की जा रही है। आज 25 जनवरी को खरगोन मण्डी में व्यापरी जायसवाल फायबर्स खरगोन द्वारा कृषक हिरदाराम से 6960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 क्विंटल कपास की खरीदी की गई है। जबकि भारतीय कपास निगम...

फरवरी में प्रारंभ होगी हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा

Image
5 फरवरी से प्रारंभ होगी हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सोमवार 5 फरवरी को हिंदी का होगा। बुधवार 7 फरवरी को उर्दू तथा शुक्रवार 9 फरवरी को संस्कृत तथा मंगलवार 13 फरवरी को गणित के प्रश्नपत्र होंगे। गुरूवार 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। सोमवा...

14 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

Image
खरगोन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 14 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक समितियां एवं समूहों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 05 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगरूल बुजुर्ग एवं दसंगा, जनपद पंचायत भीकनगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडिया सहेजला, जनपद पंचायत महेश्वर के अंतर्गत सिटोका, महोद में, जनपद पंचायत बडवाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजलवाड़ा, फनगांव, जुलवानिया व टेमला एवं जनपद पंचायत कसरावद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामन्दा और बारदेवला, हिरापुर और काटकुर में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। इन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट WWW.rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं। उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व स...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 04 बैलगाड़ी व 702 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6851 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6740 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।  चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बताया है कि विभाग ने प्रदेश में रबी मौसम वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना मसूर एवं सरसों की उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिए वार्षिक कैलेण्डर घोषित किया है। इससे किसानों को फसल का बेहतर दाम मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चना मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2024 तक किया जायेगा।

विशाल भंडारा आयोजित किया

Image
पिपलझोपा (लोक जागृति समाचार) ।  श्री राम मन्दिर का भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू युवा जनजाति संघठन नांदिया द्वारा हनुमान मन्दिर पर विशाल भंडारा का आयोजन रखा, जिसमे मुख्य अथति,सीताराम सोलंकी सरपंच साहब, उप सरपंच नानला जी बडोले, पूर्व सरपंच बिका जी कटोले, सायबा जी वारती, (HYJS) जिला मंत्री गणेश जी सोलंकी संताराम चौहान टेटायला मोरे इकराम सोलंकी ,मंडल अध्यक्ष रमेश जी वास्कले ,गुटिराम महाराज, सुरेश महाराज,अरमा महाराज, छमकिया महाराज, अनारसिंग, दीपक, जगन , पंकेश , सारका, साइराम,जागीराम, रेलाश,आदि उपस्थित रहे। 

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 6 बैलगाड़ी व 404 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6900 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6740 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

शंखनाद के साथ हुई भगवान श्रीराम की महाआरती

Image
राम स्तुति के साथ हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ खरगोन। भगवान श्रीराम 500 वर्षों के संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद सोमवार को आयोध्या में भव्य दिव्य व भव्य राम मंदिर में विराजित हुए। इसे एक पर्व के रूप में मनाया गया और शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विद्युत सज्जा एवं फूलों से सजाया गया। जैसे ही प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई वैसे ही खरगोन के राम मंदिरों में भी भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। इसी के निर्मित कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। भावसार क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि प्रातःकाल में मंदिर पुजारी सुशील अत्रे एवं मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे ने अपनी पत्नी के साथ भगवान का अभिषेक व पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात समाज मंदिर पुजारी भवानीशंकर अत्रे, भावसार समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे ने अपनी पत्नी के साथ भगवान श्रीराम की महाआरती की। आरती के बाद राम स्तुति एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंदिर समिति सदस्य संतोष ...

वनांचल पिपलझोपा में कलशयात्रा निकाली

Image
  पिपलझोपा अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। यह सनातनी धर्म प्रेमियों की जीत है जो कि बरसों बाद उनका सपना पूरा हुआ है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने से वनांचल ग्राम पिपलझोपा के माली फालिया मे हिन्दू युवा जन जाति संघठन के द्वारा विशाल कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल हुए। छोटी-छोटी बच्चियां सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा चल रही थी।खेड़ापति हनुमान मंदिर माली फल्या से किशन फल्या होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची आरती कर प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति जिला संघठन मंत्री संतोष अवासे जिला उपाध्यक्ष हरदास आवासे भगत जाधव रूपसिंह जाधव जोशी जाधव जरदार आवासे सखाराम आवासे तुकाराम दयाराम कूवरसिंह जाधव आदि सहभागिता रही।

ग्राम सिवई में आज हुई प्रभु श्री राम-लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के विग्रह की स्थापना

Image
अयोध्या के साथ ग्राम सिवई में भी विराजे प्रभु श्रीराम राजपुर। पूरे देश में आज 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने का पर्व मनाया जा रहा है। पूरा देश आज राममय हो गया है।  एक अद्भुत संयोग है कि बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के निकटस्थ ग्राम सिवई में भी नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री राम दरबार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हुई।  सिर्वी समाज के इस ग्राम सिवई में अनेक रामायण प्रेमी सनातन राम भक्तों का संकल्प था कि जिस घड़ी और जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजेेंगे उसी दिन और उसी घड़ी में हमारे ग्राम में भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। आज बहुत दिनों बाद यह शुभ अवसर आया है कि ? अयोध्या के साथ-साथ ग्राम सिवई में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे ग्राम में कलश यात्रा के साथ रामदरबार विग्रह का ग्राम भ्रमण हुआ। प्रत्येक घर पूजन पश्चात स्थापना हुई।इस अवसर पर पूरा ग्राम समाज आज राममय हो गया और सनातन रामभक्त ग्रामीण समुदाय बहुत आनंदमग्न है।