पुलिस ने खेत से मिर्ची चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकड़ा, गैंग के 4 आरोपी फरार

खरगोन। थाना मेनगांव द्वारा किसान की बड़ी मात्र मे मिर्च चुराने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा। 24 जनवरी को पीड़ित किसान द्वारा थाना मेनगांव पर रिपोर्ट लिखाई की मे ग्राम अघावन रहता हूँ, खेती का काम करता हूँ। मैनें टेमला रोड स्थित खेत मे लाल मिर्ची सुखाने के लिये रखी थी। 23 जनवरी को रात कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत मे डली करीबन 10 से 12 क्विंटल लाल मिर्ची किमती करीबन 1,50,000 रूपये की चोरी करके ले गया है। फरियादी किसान की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 30/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। किसान की मेहनत से लगाई गई मिर्ची को चुराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सोलंकी एवं प्रभारी चौकी जैतापूर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई एवं संभावित सभी सीसीटीव्ही फूटेजों को देखा गया।...