खरगोन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह; कलेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली


खरगोन । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय खरगोन के डीआरपी लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    

कार्यक्रम में विधायक बालकृष्ण पाटीदारपूर्व विधायक बाबूलाल महाजनजिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहारनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, राजेन्द्र राठौर, परसराम चौहानखरगोन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकीपुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंहजिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाब सिंह मिश्राअपर कलेक्टर जेएस बघेलश्रीमती लक्ष्मी गामड़संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकीडिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्राजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरूषोत्तम पाटीदार अन्य गणमान्य नागरिकविभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयोंविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया।

मुख्य समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कलेक्टर शर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात आसमान में शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर शर्मा ने परेड की सलामी ली। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बलहोमगार्ड के जवानोंएनसीसी के केडेट्सस्काउट गाईडवन विभागशौर्य दल की सदस्यों एवं अश्वरोही दल द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर किये गये। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।    

मुख्य समारोह में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक व जैविक खेती तथा मिलेट मिशन परजनजातीय कार्य विभाग द्वारा जनजातीय क्षेत्र की संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकासवन विभाग द्वारा वन्य प्राधी संरक्षणनगर पालिका खरगोन द्वारा स्वच्छतास्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजनामहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी की सेवाओंलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशनजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं को रोजगार एवं पशुपालन विभाग द्वारा 1962 नंबर पर काल कर घर पहुंच चलित पशु उपचार की सुविधा पर यातायात पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली गई। मुख्य समारोह में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुराआदित्य विद्या विहार खरगोनकन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खरगोनमहर्षि विद्या मंदिर खरगोनकन्या शिक्षा परिसर खरगोनसंस्कार इंटरनेशनल बडगांव के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।   

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शानदार मार्च पास्ट के लिए जुनियर वर्ग में एनसीसी गर्ल्स को प्रथमएनसीसी बॉयज को द्वितीय एवं स्काउट गाईड को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में एनसीसी को प्रथमजिला पुलिस बल को द्वितीय एवं एनसीसी बोरांवा को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। झांकियों में जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को प्रथमकृषि एवं उद्यानिकी विभाग की झांकी को द्वितीय व नगर पालिका खरगोन की झांकी को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्कार इंटरनेशनल को प्रथमआदित्य विद्या मंदिर को द्वितीयकन्या हायर सेकेंडरी को तृतीय तथा कन्या शिक्षा परिसर खरगोनमहर्षि विद्या मंदिर खरगोन व क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुरा को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया।

तीन नये कानूनों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआरपी लाईन खरगोन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता 2023भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं महिला सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। संसद द्वारा हाल ही में पारित इन तीनों कानूनों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मानवाधिकारों तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनापीड़ित केन्द्रित न्याय तंत्र स्थापित करनाजटिल प्रकियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को और सुगम तथा सुलभ बनाना है। मुख्य समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसमें दिए गए संदेश को समझा।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर शर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया

       26 जनवरी को प्रातः सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 08 बजे कलेक्टर

















कर्मवीर शर्मा द्वारा ध्वाजारोहण किया गया तथा उपस्थित शासकीय सेवकों द्वारा राष्ट्रगान जन गण मण का गायन किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम