अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य नही तो कटेगा चालान

सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।यदि निर्धारित समय के पश्चात् हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर कोई भी वाहन सड़क पर संचालित होते पाया गया तो उसके विरुध्द नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी।

 अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए केवल ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyhsrp.com/www.siam.in पर आवेदन कर संबंधित वाहन के डीलर पर अथवा अपने पते पर नंबर प्लेट की डिलेवरी का चुनाव कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ऑर्डर कर सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लाभ

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को बहुत आसानी से बदला नहीं जा सकता क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से लगाई जाती है। एचएसआरपी प्लेट की मदद से वाहन काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है। चार पहिया या हेवी मोटर वाहन में नंबर प्लेट वाला एक स्टिकर भी मिलेगा, जिसे कार के सीसे पर लगाना होगा। जिसमें पंजीकरण प्राधिकारी का नाम, पंजीकरण संख्या, ब्रांड की स्थायी पहचान संख्या और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में यूनिक डिजिटल कोड के माध्यम से वाहन चालक की जानकारी भी निकाली जा सकती है।

प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर लगेगी रोक

 इस कोड से किसी भी वाहन का केंद्रीय रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी। राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग यूनिक कोड दिया जाएगा। इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने के कारण यह प्लेट कैमरे में भी आसानी से दर्ज हो जाती है। प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से वाहन की सभी जानकारियों का पता लग जाता है। एचएसआरपी प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगेगी। यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में कानून के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आवेदन की प्रक्रिया

 वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com, www.siam.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर मौजूद हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्ट्रेशन प्लेट विद कलर स्टीकर विकल्प दिखेगा। यहाँ इसके नीचे बुक के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद सामने बुकिंग डिटेल्स का पेज खुल जाएगा, यहाँ राज्य का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म के तहत सभी डिटेल्स भलीभांति भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर करना होगा। इसके बाद सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ ओटीपी के जरिए अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

 अब नंबर प्लेट को डिलीवर करने के लिए 2 विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें पहला विकल्प होम डिलेवरी तथा दूसरा विकल्प डीलर अपाइंटमेंट का होता है। यदि पहले विकल्प होम डिलेवरी को चुनते हैं, तो शुल्क देना पड़ेगा। इसके बाद इस विकल्प पर क्लिक कर दें। अबएक नया पेज खुलेगा, जहाँ एरिया पिन कोड दर्ज करना होगा। ऐसे में अगर एरिया सेवा के दायरे में आता है, तो भुगतान करके अपने पते पर ही नंबर प्लेट मंगवा सकते हैं। अन्यथा नहीं है, तो डीलर अपाइंटमेंट पर क्लिक करें। अब यहाँ राज्य, जिले और कोड का चयन करें।

इसके बाद एरिया के सारे डीलर्स की लिस्ट आ जाएगी। अपने पसंद के डीलर्स के विकल्प पर क्लिक करके कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब नए पेज पर डीलर्स अपाइंटमेंट पर क्लिक करें, और मनपसंद डेट का चुनाव करें, और कन्फर्म प्रोसेस पर क्लिक करना होगा। अब नए पेज पर एचएसआरपी फीस का भुगतान करें, और सफल भुगतान के बाद रसीद प्राप्त करें। इसके बाद तय समय पर रसीद के साथ डीलर के पास पहुँचकर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवा लें।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश